UKPCS ACF (Pre) Exam - 2019 in Hindi (Answer Key) | TheExamPillar
UKPCS Assistant Conservator of Forest (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

61. सुनामी निम्न में से किसका परिणाम है ?
(a) भूकम्प का
(b) बवन्डर का
(c) तूफान का
(d) हिमधाव का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. ओजोन परत में छेद का गठन किस स्थान के ऊपर अधिकतम है ?
(a) भारत
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) अंटार्कटिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्न में से कौन सी गैस आगरा के ताजमहल को हानि (क्षति) पहुँचाने के लिए जिम्मेदार मानी गई है ?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) कार्बन फ्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. एक जलीय पर्यावरण तंत्र में शैवाल प्रस्फुटन का प्रमुख कारण है
(a) वैश्विक तापीकरण
(b) लवणीभवन
(c) सुपोषण
(d) जैव आवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्न में से वायुमंडल की कौन सी सतह (परत) पृथ्वी के निकटतम है ?
(a) ट्रोपोस्फेयर
(b) एक्सोस्फेयर
(c) स्ट्रेटोस्फेयर
(d) थर्मोस्फेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. भोपाल गैस त्रासदी में निम्न में से किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(a) मिथाइल आइसोसाइनाइड
(b) मिथाइल आइसोसायनेट
(c) ईथाइल आइसोसायनाइड
(d) ईथाइल आइसोसायनेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘इकोलोजी’ शब्द (नाम) का प्रयोग सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने किया था ?
(a) चार्ल्स एल्टन
(b) आर्थर टांसले
(c) यूजीन ओडम
(d) अर्स्ट हैकेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. नियत वातावरण में अधिकतम संख्या में प्राणियों का निर्वहन कहलाता है :
(a) वहन क्षमता
(b) जैविक क्षमता
(c) पर्यावरणीय प्रतिरोध
(d) जनसंख्या आकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. सामान्य वर्षा के जल का pH (पीएच) होता है, लगभग
(a) 2.6
(b) 3.0
(c) 5.6
(d) 9.38

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. सोलर (सौर) सेल की कार्यप्रणाली निम्न में से किस पर आधारित है ?
(a) लेजर तकनीक
(b) टिण्डल प्रभाव
(c) तापीय उत्सर्जन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. आहार के उस घटक को नामित कीजिए जो उसी रूप में आत्मसात (पाचित) होते हैं।
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) शर्कराएँ
(d) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. पहला ट्रांसजेनिक उत्पादित पौधा था
(a) मकई (मक्का)
(b) चावल
(c) तंबाकू
(d) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. पोलियो की बीमारी निम्न में से किसके कारण होती है ?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) फफूंद
(d) परजीवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. दही में कौन से बैक्टीरिया बहुतायत में होते हैं ?
(a) साल्मोनेला स्पेसि
(b) लैक्टोबैसिलस स्पेसि
(c) ई. कोलाई
(d) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. आई.सी.सी. क्रिकेट विश्व कप-2019 का विजेता कौन है ?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) वेस्ट इण्डीज़
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. ‘डॉब्सन यूनिट’ – निम्न में से किसको मापता है ?
(a) ओजोन परत की मोटाई
(b) जल में कीटनाशकीय प्रदूषण
(c) वायुमंडलीय स्तम्भ में वतिलयन सांद्रण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. उत्तराखण्ड के कौन से जनपदों का समूह भूकम्पीय स्थिति के अनुसार सर्वाधिक सक्रिय/संवेदनशील क्षेत्र है ?
(a) अल्मोड़ा एवं नैनीताल
(b) देहरादून एवं उत्तरकाशी
(c) बागेश्वर एवं चमोली
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. गुजरात के मोरबी डैम (जलाशय) फटने की घटना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1969
(b) 1979
(c) 1989
(d) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. चेर्नोबिल में 1986 में आई आपदा किस प्रकार की थी ?
(a) ज्वालामुखीय
(b) भूकंपीय (भूकंपन)
(c) बादल फटना
(d) नाभिकीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. भारत सरकार का आपदा प्रबंधन एक्ट किस वर्ष से क्रियान्वयन में आया ?
(a) 2001
(b) 2005
(c) 2013
(d) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3 Comments

  1. क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!