Click Here to Read This Paper in English Language
भाग – II
101. ⅗ तथा 7/3 के व्युत्क्रम के योग का व्युत्क्रम ज्ञात कीजिये :
(a) 36/35
(b) 21/44
(c) ⅘
(d) ¼
Click To Show Answer/Hide
102. नीचे दिये हुये चित्र में वृत्त का क्षेत्रफल 9π है, तो चित्र में दिये ABCD का क्षेत्रफल क्या है ?
(a) 36
(b) 24
(c) 30
(d) 35
Click To Show Answer/Hide
103. शशि किसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकती है । तान्या शशि से 25% अधिक दक्ष है । इसी कार्य को तान्या कितने दिनों में पूर्ण कर सकती है ?
(a) 151
(b) 16
(c) 18
(d) 25
Click To Show Answer/Hide
104. निम्न आकृति में कितने पंचभुज हैं ?
(a) 16
(b) 14
(c) 12
(d) 10
Click To Show Answer/Hide
105. निम्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Click To Show Answer/Hide
106. निम्न सारिणी एक कारखाने में काम के बंटन को दर्शाती है :
मजदूरों की संख्या : | 20 | 15 | 25 | 16 | 4 |
काम के घंटे: | 45-49 | 40-44 | 35-39 | 30-34 | 0-29 |
कितने प्रतिशत मज़दूरों ने 40 या उससे अधिक घंटे कार्य किया ?
(a) 25
(b) 33 ⅓
(c) 43 ¾
(d) 44 ⅕
Click To Show Answer/Hide
107. निम्न शृंखला में कौन सी संख्या (?) अगली होनी चाहिये :
6, 7, 9, 13, 21, 37, ?
(a) 43
(b) 53
(c) 64
(d) 69
Click To Show Answer/Hide
108. निम्न श्रेणी में गलत संख्या बताइये :
1, 8, 27, 64, 100, 216, 343
(a) 27
(b) 64
(c) 100
(d) 216
Click To Show Answer/Hide
109. 3 : 30 समय पर घड़ी की दो सुइयों के बीच में कितने डिग्री का कोण बनता है ?
(a) 45
(b) 60
(c) 70
(d) 75
110. एक घड़ी का समय शीशे में 5 : 10 दर्शाता है । सही समय क्या है ?
(a) 6 : 50
(b) 7 : 10
(c) 6 : 40
(d) 7 : 50
Click To Show Answer/Hide
111. अनिता स्थान A से 2 मी. पश्चिम गयी, वहाँ से दायें मुड़ी और 3 मी. चली, फिर बायें मुड़कर 5 मीटर चली। अब बायें मुड़कर 3 मी. चलकर B स्थान पर रुक जाती है। स्थान A, B से कितनी दूरी पर है ?
(a) 2 मी.
(b) 6 मी.
(c) 7 मी.
(d) 8 मी.
Click To Show Answer/Hide
112. एक घड़ी में 4 : 30 बजे हैं । यदि मिनट की सुई पूरब दिशा की तरफ है, तो घंटे की सुई किस दिशा की तरफ होगी?
(a) दक्षिण पूर्व
(b) उत्तर पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
Click To Show Answer/Hide
113. राहुल स्थान A से 18 मी. दक्षिण की तरफ जाता है, वहाँ से बायें मुड़ जाता है और 25 मी. चलने के बाद फिर बायें मुड़कर 24 मी. चलता है । इसके बाद फिर बायें मुड़कर 17 मी. चलकर स्थान B पर पहुँच जाता है । इस समय वह स्थान A से कितनी दूरी पर है तथा किस दिशा में है ?
(a) 10 मी. उत्तर पूर्व
(b) 10 मी. पूर्व
(c) 10 मी. दक्षिण पूर्व
(d) 10 मी. दक्षिण पश्चिम
Click To Show Answer/Hide
114. यदि 15 जुलाई, 2012 को रविवार था, तो 15 जुलाई, 2008 को कौन सा दिन था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार
(d) रविवार
Click To Show Answer/Hide
115. निम्न में किस वर्ष का कैलेण्डर वर्ष 2011 के समान होगा ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023
116. एक 130 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक पुल को 30 सेकण्ड्स में पार कर लेती है। पुल की लम्बाई क्या है ?
(a) 200 मीटर
(b) 225 मीटर
(c) 245 मीटर
(d) 250 मीटर
Click To Show Answer/Hide
117. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘-’ तथा ‘-’ का अर्थ ‘+’ है, तो (17 + 15 – 135 x 9 ÷ 70) का मान क्या है ?
(a) 270
(b) 240
(c) 200
(d) 170
Click To Show Answer/Hide
118. यदि वर्षा पानी है, पानी सड़क है, सड़क बादल है, बादल आसमान है, आसमान समुद्र है तथा समुद्र रास्ता है, तो हवाई जहाज कहाँ उड़ते हैं ?
(a) सड़क
(b) समुद्र
(c) बादल
(d) पानी
Click To Show Answer/Hide
119. निम्न आकृति में लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये :
(a) 72
(b) 70
(c) 68
(d) 66
Click To Show Answer/Hide
120. अभिकथन (A) के लिये तर्क (R) है । सही विकल्प का चुनाव कीजिये।
अभिकथन (A) : भूमि के अन्दर धातु पिघली अवस्था में है।
तर्क (R) : भूमि सूर्य की किरणों को समाहित कर लेती है।
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
Click To Show Answer/Hide
क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?
Yes
sir apne 47 ka ans wrong diya h