UKPCS ACF (Pre) Exam - 2019 in Hindi (Answer Key) | TheExamPillar
UKPCS Assistant Conservator of Forest (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

81. निम्न में से कौन सा सर्वाधिक साधारण प्रकार का काँच है ?
(a) पाइरेक्स काँच
(b) सोडा काँच
(c) ऑप्टिकल काँच
(d) कठोर काँच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निकट दृष्टि का तकनीकी नाम है
(a) हाइपर मेट्रोपिया
(b) प्रेसबायोपिया
(c) मायोपिया
(d) एस्टिगमेटिज्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में से कौन सा जिला 2019 में भारत का सर्वाधिक वायु प्रदूषित जिला है ?
(a) फरीदाबाद
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्न में से कौन सा पद कम्प्यूटर प्रोग्राम में त्रुटि को दर्शाता है ?
(a) बस
(b) बग
(c) हाइबरनेट
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्न में से कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
(a) विटामिन – ए
(b) विटामिन – बी
(c) विटामिन – डी
(d) विटामिन – ई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. भूगर्भीय समय-स्केल के किस युग में मानव की उत्पत्ति हुई ?
(a) पेलियोजोइक
(b) प्रिकैम्ब्रियन
(c) सीनोजोइक
(d) मीसोजोइक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्न में से कौन सी ग्रीन हाऊस गैस नहीं है ?
(a) जल वाष्प
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. पुरा जलवायु (पेलियोक्लाइमेट) का अध्ययन किया जाता है
(a) वृक्ष वलय द्वारा
(b) बर्फ सत्व (कोर) द्वारा
(c) झील के निक्षेप द्वारा
(d) इन सभी के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. भारत में वर्तमान में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं ?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. निम्न में से किसका प्रयोग करके वेबपेज को बना सकते हैं ?
(a) एचटीटीपी
(b) एसएमटीपी
(c) एफटीपी
(d) एचटीएमएल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. एक बाइट, निम्न में से किसके समतुल्य होती है ?
(a) 32 बिट्स
(b) 16 बिट्स
(c) 8 बिट्स
(d) 4 बिट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. ग्रहों की गति के नियमों की खोज की थी
(a) केपलर ने
(b) कॉपरनिकस ने
(c) न्यूटन ने
(d) गैलिलियो ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. एकसमान गति से पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे उपग्रह के लिए कौन सा कथन सही है ?
(a) इसका आवर्तकाल इसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है।
(b) इसकी गति में त्वरण नहीं होता ।
(c) इसकी गति में त्वरण है।
(d) इसका आवर्तकाल 24 घंटे होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. अंतरिक्ष में भेजा गया पहला कृत्रिम उपग्रह था
(a) वोस्तोक-I
(b) स्पूतनिक-I
(c) पायोनियर-I
(d) सुयेज-I

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ वर्ष
(a) 1960 में
(b) 1962 में
(c) 1965 में
(d) 1969 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. हैली का धूमकेतु अंतिम बार दिखाई दिया था वर्ष
(a) 1972 में
(b) 1975 में
(c) 1982 में
(d) 1986 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. निम्न में से कौन सी संचार व्यवस्था डाटा प्रेषित करने के लिए रेडियो सिग्नल या इन्फ्रारेड सिग्नल पर निर्भर रहती है ?
(a) वायरलेस
(b) वायर्ड
(c) फाइबर ऑप्टिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्न में से कौन एक वेब ब्राउजर है ?
(a) लीनक्स
(b) फेसबुक
(c) मोजिला फायरफॉक्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्न में से कौन एक ट्रांसमिशन (संप्रेषण) माध्यम नहीं है ?
(a) टेलीफोन लाइन
(b) कोएक्सियल केबल
(c) मॉडेम
(d) माइक्रोवेव सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है ?
(a) कम्पाइलर
(b) इन्टरप्रेटर
(c) एसेम्बलर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

  1. क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!