UKSSSC Stenographer Exam Paper - 08 Dec 2024 (Answer Key)

UKSSSC Stenographer Exam Paper – 08 Dec 2024 (Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड आशुलिपिक (Stenographer) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand UKSSSC Stenographer Exam Paper on 08th  December 2024. This Exam Paper Uttarakhand Draftsman Exam Paper 2024 with Answer Key. 

Post Name  UKSSSC Stenographer Exam 2024
Exam Date 
08 December, 2024 
Number of Questions   100
Paper Set 
C

UKSSSC Stenographer Exam Paper 2024
(Answer Key)

Sate Related General Knowledge

1. वीर रस को निम्न में से कौन-सा सागीतिक वाद्य उत्पन्न करता है ?
(A) अलगोजा
(B) रणसिंगा
(C) हारमोनियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तराखण्ड के जनपदों की प्रति व्यक्ति आय का बढ़ते क्रम में सही पदानुक्रम दर्शाता है ?
(A) चमोली – बागेश्वर – रुद्रप्रयाग – चम्पावत
(B) बागेश्वर – चमोली – रुद्रप्रयाग – चम्पावत
(C) चम्पावत – चमोली – बागेश्वर – रुद्रप्रयाग
(D) चमोली – रुद्रप्रयाग – बागेश्वर – चम्पावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I                     –  सूची-II
a. लीलानन्द कोटनाला – 1. प्रेमी पथिक
b. तोताकृष्ण गैरोला – 2. फूल कण्डी
c. महन्त योगेन्द्रपुरी – 3. गढ़वाली छन्दमाला
d. अज्ञात लेखक – 4. ढोला
कूट :
.    a b c d
(A) 3 1 2 4
(B) 1 3 2 4
(C) 3 2 1 4
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. तुबेरा, बाज्यू और तिमली उत्तराखण्ड में किस जनजाति के लोकगीत हैं ?
(A) थारू के
(B) बोक्सा के
(C) राजी के
(D) भोटिया के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उत्तराखण्ड में जिला योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है
(A) जिला योजना एक पंच वर्षीय योजना होती है ।
(B) जिला योजना, जिला नियोजन समिति द्वारा बनाई जाती है ।
(C) जिला योजना केवल स्थानीय निकायों के स्वत: के संसाधनों से वित्त पोषित होती है।
(D) जिला मजिस्ट्रेट, जिला नियोजन समिति के मुखिया होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. मिलम और चौराबाड़ी हिमनद के प्रकार है।
2. मिलम उत्तरकाशी जिले में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. महरा एवं फर्तयाल दरबारी गुटों का सम्बन्ध चंद वंश से था।
2. ग्राम प्रशासन के सन्दर्भ में कोटाल तथा पहरी नामक कर्मचारी चंद वंश से सम्बन्धित थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. “कुमाउनी लोक संस्कृति विविध आयाम” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डा. शेखर पाठक
(B) शंभू राणा
(C) डा. अनिल कार्की
(D) शेर सिंह बिष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. चंद वंश के शासक कीर्तिचंद ने निम्नलिखित में किन राज्यों एवं स्थानों को विजित करके अपने साम्राज्य में मिलाया ?
a. खगमरा कोट
b. स्यूनरा
c. कोटोली
d. कैड़ारौ-बौरा
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिये ।
कूट :
(A) a, c
(B) a, b
(C) b, c
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!