UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक (प्रारंभिक) परीक्षा – 2019 (UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019) का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर, 2019 को किया गया था। सहायक वन संरक्षक की उत्तर कुंजी (UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 on 03 November, 2019. UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 with Answer Key available here.

परीक्षा (Exam) – उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक (Uttarakhand ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre))
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता परीक्षा (General Studies and General Aptitude Test)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 150
दिनांक (Date) – 03 November, 2019

Click Here To Download UKPCS ACF Pre 2019 Official Answer Key

UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

भाग – I 

1. “मिस दिवा – 2018” का खिताब किसने जीता ?
(a) शिल्पा सकलानी
(b) नेहल चुडासमा
(c) तान्या पुरोहित
(d) चित्रांशी रावत

2. कत्यूरी शासकों की राजधानी थी
(a) श्रीनगर
(b) अल्मोड़ा
(c) कार्तिकेयपुर
(d) मोरध्वज

3. टिहरी-रियासत’ के अंतिम नरेश थे
(a) सुदर्शन शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) कीर्ति शाह
(d) मानवेन्द्र शाह

4. सिन्धुश्री खुल्लर के बाद किसे नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
(a) अरविन्द पनगड़िया
(b) तरसेम गुजराल
(c) अरुण जेटली
(d) अमिताभ कान्त

Read Also ...  Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उत्तराखण्ड में शिवालिक श्रेणियों के दक्षिण में स्थित भ्रंश रेखा को कहा जाता है
(a) हिमालय पार भ्रंश
(b) मुख्य मध्य भ्रंश
(c) मुख्य सीमा भ्रंश
(d) हिमालयी अग्र भ्रंश

6. उत्तराखण्ड में निम्नांकित में से कौन ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है ?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) प्राकृतिक गैस
(c) जलविद्युत ऊर्जा
(d) भूतापीय ऊर्जा

7. वन्देमातरम योजना का संबंध है
(a) गर्भवती महिलाओं से
(c) राज्य आंदोलनकारियों से
(b) भूतपूर्व सैनिकों से
(d) दिव्यांग जनों से

8. मालपा (पिथोरागढ़) की भूस्खलन की त्रासदी घटित हुई थी
(a) अगस्त 1992
(b) अगस्त 1998
(c) जुलाई 2004
(d) जून 2013

9. चेन्नई में सितम्बर 2015 ई. के अंतिम सप्ताह में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय ओपन पैरा-बैडमिन्टन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के लिए किसने दो रजत पदक जीते ?
(a) प्रेम कुमार
(b) पी. कश्यप
(c) साइना नेहवाल
(d) पी. पादुकोन

10. एकमात्र असैनिक जिसने भारतीय वायुसेना द्वारा 2013 ई. की केदारनाथ आपदा में चलाई गई मदद की मुहिम में भागीदारी की थी वह है
(a) योगेन्द्र राणा
(b) योगेश सेमवाल
(c) हरिन्दर रावत
(d) प्रेम कुमार

11. कवि वीरेन डंगवाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) फैज़ाबाद
(b) लखनऊ
(c) कीर्तिनगर (जनपद : टिहरी-गढ़वाल)
(d) गैरसैण (जनपद : चमोली)

12. माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम इन्टरप्राइजेज डेवलपमेन्ट एक्ट भारत में लागू हुआ वर्ष
(a) 2000 में
(b) 2002 में
(c) 2006 में
(d) 2010 में

Read Also ...  उत्तराखण्ड में चित्रकला (Painting in Uttarakhand)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2018 में आई सी सी महिला क्रिकेट विश्वकप का विजेता था ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) इंग्लैंड

14. भारत में प्रधान मन्त्री जन धन योजना कब लागू की गई ?
(a) मई 2010 में
(b) अगस्त 2012 में
(c) अगस्त 2014 में
(d) 2 अक्टूबर, 2015 को

15. प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत जीवन बीमा की राशि कितनी है ?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 1.00 लाख
(c) ₹ 1.50 लाख
(d) ₹ 2.00 लाख

16. निम्न प्राधिकारियों में से कौन एक मौलिक अधिकारों पर युक्तिसंगत रोक लगाने के लिए प्राधिकृत है ?
(a) संसद
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) चुनाव आयोग

17. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य विधायिका के उच्च सदन (विधान परिषद्) का गठन और इसकी समाप्ति की जा सकती है
(a) राज्य विधान सभा द्वारा
(b) भारतीय संसद द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा

18. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 का उद्देश्य है
(a) प्रशासन में पारदर्शिता का संवर्धन
(b) प्रशासनिक कार्यकुशलता एवं जिम्मेवारी का संवर्धन
(c) प्रशासन में भ्रष्टाचार की रोकथाम
(d) उपरोक्त सभी

19. निम्न में से कौन सी एजेन्सी, भारत में रोजगार एवं बेरोजगारी का आंकलन करती है ?
(a) एन. ई. यू. ओ.
(b) एन. एस. एस. ओ.
(c) एन. एफ. एच. एस.
(d) एन. ए. एस.

Read Also ...  Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत के चौदहवें वित्त आयोग द्वारा निम्न में से किस मानक को राज्यों के साथ कर बटवारे हेतु 7.5 प्रतिशत का भार निर्धारित किया गया है ?
(a) जनसंख्या
(b) जनांकिकीय परिवर्तन
(c) क्षेत्रफल
(d) वन आच्छादन

3 Comments

  1. क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!