उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय अल्मोड़ा (Civil Courts Almora) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है।
Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100
Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.
Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key
District – Almora
1. ‘योगाभ्यास’ का सन्धि विच्छेद है
(A) योगा + यास
(B) योगा + भ्यास
(C) योग + अभ्यास
(D) योगा + आभ्यास
Click To Show Answer/Hide
2. ‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) अलंकार
(B) उल्लास
(C) गहना
(D) विभूषण
Click To Show Answer/Hide
3. ‘युद्ध’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) रण
(B) समर
(C) संग्राम
(D) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
4. “थोड़ा खर्च करने वाला” के लिए एक शब्द है
(A) अल्पव्ययी
(B) अल्पक्रयी
(C) अल्पज्ञ
(D) अमूल्य
Click To Show Answer/Hide
5. ‘दूसरे के स्थान पर काम करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) स्थान
(B) स्थानान्तरण
(C) स्थानापन्न
(D) अपुस्थान
6. ‘निरर्थक’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) सार्थक
(B) अर्थक
(C) निरर्थ
(D) निरक्ष
Click To Show Answer/Hide
7. विलोम शब्दों के सही युग्म का चयन कीजिए –
. शब्द – विलोम
(A) पक्षपाती – निष्पक्ष
(B) प्राचीन – नवीन
(C) बलवान – निर्बल
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।
Click To Show Answer/Hide
8. ‘अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) सबका अपना मत
(B) अपना कार्य निष्ठा से करना
(C) दूसरे का कार्य निष्ठा से करना
(D) गाना गाकर नृत्य करना
Click To Show Answer/Hide
9. ‘उपकार’ का विलोम शब्द है
(A) परोपकार
(B) अपकार
(C) अहंकार
(D) अहम
Click To Show Answer/Hide
10. ‘अनुपम’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) अपूर्व
(B) अनोखा
(C) निराला
(D) उपरोक्त सभी अनुपम के पर्यायवाची शब्द हैं।
Click To Show Answer/Hide
11. ______ वे शब्दांश हैं जो किसी शब्द से पूर्व लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं।
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) पद
(D) पदबन्ध
Click To Show Answer/Hide
12. ‘अना’ प्रत्यय से कौन शब्द बनेगा
(A) भावना
(B) कामना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पढ़नी
Click To Show Answer/Hide
13. दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को ______ कहते हैं।
(A) अलंकार
(B) समास
(C) विशेषण
(D) रस
Click To Show Answer/Hide
14. द्विगु समास के उदाहरण चुनिए
(A) चौमासा
(B) नवरत्न
(C) पंचवटी
(D) उपरोक्त सभी
15. जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा के युग्मों से असत्य युग्म का चयन कीजिए
. शब्द – भाववाचक संज्ञा
(A) इन्सान – इन्सानियत
(B) कुमार – कौमार्य
(C) जवान – जवानी
(D) नर – नारी
Click To Show Answer/Hide
16. एकवचन से बहुवचन में परिवर्तन के युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए
. एकवचन – बहुवचन
(A) किताब – किताबें
(B) पुस्तक – पुस्तक
(C) नहर – नहर
(D) बच्चा – बच्ची
Click To Show Answer/Hide
17. सम्प्रदान कारक का उदाहरण चुनिए
(A) चिड़िया पेड़ पर बैठी है।
(B) अध्यापक ने छात्रों के लिए पुस्तक लिखी।
(C) ये मेरे मित्र हैं।
(D) वह नदी से जल लाया है।
Click To Show Answer/Hide
18. विराम-चिन्ह के सत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) विस्मय सूचक – (!)
(B) इत्यादि-चिन्ह – (….)
(C) अर्द्ध विराम – (;)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य है।
Click To Show Answer/Hide
19. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) आशीर्वाद
(B) आर्शीर्वाद
(C) आर्शिवाद
(D) अर्शीर्वाद
Click To Show Answer/Hide
20. स्वर सन्धि का उदाहरण नहीं है
(A) मतानुसार
(B) जगदीश
(C) अत्यन्त
(D) नरेन्द्र
Click To Show Answer/Hide
Sir question no.73 m option nhi h.vese and hona chahiye 95/12.