UK GK in Hindi

उत्तर प्रदेश के अब तक के पद्म श्री पुरस्कार विजेता

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार किसी अन्य क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश के अब तक पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित लोगों की सूची इस प्रकार हैं –

उत्तर प्रदेश से पद्म श्री पुरस्कार विजेता
(Padma Shri Award Winner from Uttar Pradesh)

क्र. सं. नाम क्षेत्र वर्ष
1 अखिल चन्द्र मित्रा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1954
2 डॉ॰ मनेश प्रसाद मेहरे औषधि 1955
3 डॉ॰ मोहन लाल औषधि 1956
4 सुधीर राजन खास्तिगीर कला 1957
5 कुंवर दिग्विजय सिंह खेल 1958
6 राम चंन्द्र वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1958
7 शंभु महाराज कला 1958
8 ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह खेल 1961
9 उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ कला 1961
10 नथी सिंह विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1962
11 सुमन्त किशोर जैन प्रशासन सेवा 1963
12 बिशन मान सिंह विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1963
13 मोना चन्द्रवतो गुप्ता समाज – कार्य 1965
14 रेव पनावेलिल थॉमस चांडी साहित्य एवं शिक्षा 1965
15 पं. हरी शंकर शर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1966
16 जगदीश प्रसाद प्रशासन सेवा 1966
17 कृष्ण लाल खेल 1966
18 रामप्रसाद रामचन्द्र खण्डेलवाल व्यापार और उद्योग 1966
19 शांति प्रसाद प्रशासन सेवा 1967
20 वेद रतन मोहन व्यापार और उद्योग 1967
21 सैयद अब्दुल क़ादिर समाज-कार्य 1967
22 लक्षमण देव पाठक विज्ञान एव अभियांत्रिकी 1968
23 मिस. बेगम अख्तर कला 1968
24 पं॰ अयोध्या प्रसाद शर्मा कला 1968
25 डॉ॰ राम कुमार कारोली औषधि 1969
26 कविराज आशुतोष मजूमदार औषधि 1969
27 सुरेन्द्र नाथ घोष साहित्य एव शिक्षा 1969
28 कुमार नन्दन प्रसाद प्रशासन सेवा 1969
29 सावित्री साहनी विज्ञान एव अभियांत्रिकी 1969
30 डॉ॰ बद्री नारायण सिन्हा औषधि 1970
31 डॉ॰ राजेन्द्र वीर सिंह औषधि 1970
32 मसुद हस्सन रिज़वी साहित्य एवं शिक्षा 1970
33 सोहन लाल द्विवेदी साहित्य एवं शिक्षा 1970
34 कोर नरसिम्हायंगर कृष्ण मूर्ति व्यापार और उद्योग 1971
35 प्रो॰ रतन शंकर मिश्रा साहित्य एवं शिक्षा 1971
36 रानी लिला रामकुमार भार्गव समाज – कार्य 1971
37 मकबूल अहमद लारी साहित्य एवं शिक्षा 1971
38 मोती लाल धर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1971
39 सुरेश सिंह साहित्य एवं शिक्षा 1971
40 सैयद मोहम्मद मिर्ज़ा मोहज़्ज़ाब साहित्य एवं शिक्षा 1971
41 डॉ. कोट्टी नरसिम्हा उदुप औषधि 1972
42 डॉ. पृथ्वी नाथ खोसो औषधि 1972
43 डॉ. वस्सला सामंत चौधरी औषधि 1972
44 डॉ. विरेन्द्र वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1972
45 मेजर हर्ष वर्धन बहुगुणा खेल 1972
46 बद्री प्रसाद बाजोरिया समाज – कार्य 1972
47 भुवन चन्द्र पाण्डे प्रशासन सेवा 1972
48 हिमांशु मोहन चौधरी प्रशासन सेवा 1972
49 सामता प्रसाद कला 1972
50 गिरिजा देवी कला 1972
51 डॉ॰ भोला नाथ औषधि 1973
52 डॉ॰ जगदिश मित्र पहवा औषधि 1973
53 डॉ॰ त्रिलोकीनाथ शर्मा प्रशासन सेवा 1973
54 किशन महाराज कला 1973
55 श्याम लाल गुप्ता पार्षद साहित्य एवं शिक्षा 1973
56 डॉ॰ सी॰ नागेश रामचन्द्र राव विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1974
57 डॉ॰ जगमोहन लाल करोली समाज – कार्य 1974
58 अब्दुल सत्तार साहित्य एवं शिक्षा 1974
59 अली हसन उर्फ़ कल्लो हाफ़िज़ प्रशासन सेवा 1974
60 इश्रत अली सिद्दिक़ी साहित्य एवं शिक्षा 1974
61 कैफ़ी आज़मी साहित्य एवं शिक्षा 1974
62 डॉ॰ धनपति राय नागपॉल औषधि 1975
63 अर्जन सिंह प्रशासन सेवा 1975
64 कृष्ण प्रसाद डार प्रशासन सेवा 1975
65 डॉ॰ गुर्बचन सिंह सिंधु विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1976
66 डॉ॰ (कुमारी) अरम्य धुंजी भॉय इंजिनीयर औषधि 1976
67 हाकिम सैफुद्दीन हकीम सैफ औषधि 1976
68 प्रो॰ सैयद बशिरुद्दीन साहित्य एवं शिक्षा 1976
69 बिशम्बर नाथ पाण्डे समाज – कार्य 1976
70 मोहम्मद शफी खान बेकल उत्साही साहित्य एवं शिक्षा 1976
71 नन्द कुमार अवस्थी समाज – कार्य 1976
72 स्वामी प्रनावन्दा समाज – कार्य 1976
73 डॉ॰ राम नारायण बागले औषधि 1977
74 डॉ॰ सिब्ते हसन जैदी विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1977
75 मीना साह खेल 1977
76 शेख मो॰ रफीक समाज – कार्य 1977
77 श्री रामभत्या समाज – कार्य 1977
78 सीताराम पाल समाज – कार्य 1981
79 गौरा पंत शिवानी साहित्य एवं शिक्षा 1982
80 स्वामी कल्याण देव समाज – कार्य 1982
81 रघु राज प्रशासन सेवा 1983
82 उस्ताद शराफत हुसैन खान कला 1983
83 कुमार राज बवेजा चिकित्सा 1983
84 रघुवीर मित्रा शरण साहित्य एवं शिक्षा 1983
85 एन. राजम कला 1984
86 क़ुवार्रातुलैन हैदर साहित्य एवं शिक्षा 1984
87 हरि कृष्णन वत्तल प्रशासन सेवा 1984
88 सतीश चन्द्र काला प्रशासन सेवा 1985
89 उषा शर्मा चिकित्सा 1985
90 जदुनाथ सुपाकर व्यापार और उद्योग 1985
91 प्रभू दयाल गर्ग उर्फ़ काका हाथरसी साहित्य एवं शिक्षा 1985
92 रघुनाथ शर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1986
93 मोहम्मद शाहिद खेल 1986
94 नज़ीर अहमद साहित्य एवं शिक्षा 1987
95 विद्यानिवास मिश्र साहित्य एवं शिक्षा 1988
96 अली जवाद जैदी साहित्य एवं शिक्षा 1988
97 वी वेंकटाचलम साहित्य एवं शिक्षा 1989
98 शमसुद्दीन शैख कला 1989

उत्तर प्रदेश के अब तक के पद्म भूषण पुरस्कार विजेता

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश के अब तक पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) से सम्मानित लोगों की सूची इस प्रकार हैं –

उत्तर प्रदेश से पद्म भूषण पुरस्कार विजेता
(Padma Bhushan Award Winner from Uttar Pradesh)

क्र. सं. नाम क्षेत्र वर्ष
1 श्री शांति स्वरूप भटनागर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1954
2 श्री अमरनाथ झा साहित्य एवं शिक्षा 1954
3 श्री मैथिलीशरण गुप्त साहित्य एवं शिक्षा 1954
4 श्री सत्यनारायण शास्त्री चिकित्सा विज्ञान 1954
5 श्रीमती रामेश्वरी नेहरू समाज सेवा 1955
6 श्रीमती महादेवी वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1956
7 श्री आबिद हुसैन साहित्य एवं शिक्षा 1957
8 श्री हजारी प्रसाद द्विवेदी साहित्य एवं शिक्षा 1957
9 श्री शिखन लाल अत्रेय साहित्य एवं शिक्षा 1957
10 श्रीकृष्ण एन रतनजानकर कला 1957
11 श्री विजय आनंद खेल 1958
12 उस्ताद अलाउद्दीन खान कला 1958
13 श्री राजराजेश्वर दत्त शास्त्री द्रविड़ साहित्य एवं शिक्षा 1960
14 श्रीमती राधा कमल मुखर्जी विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1962
15 श्री जाफर अली खान साहित्य एवं शिक्षा 1962
16 श्री नियाज़ मुहम्मद फतेहपुरी साहित्य एवं शिक्षा 1962
17 श्री बद्रीनाथ प्रसाद साहित्य एवं शिक्षा 1963
18 श्री राम कुमार वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1963
19 श्री राहुल सांकृत्यायन साहित्य एवं शिक्षा 1963
20 श्री शेख़ अब्दुल्ला साहित्य एवं शिक्षा 1964
21 श्री अनुकूलचंद्र मुखर्जी साहित्य एवं शिक्षा 1964
22 श्री शिव शर्मा मलिक चिकित्सा विज्ञान 1965
23 श्री वृंदावन लाल वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1965
24 श्री हरिभाउ उपाध्याय साहित्य एवं शिक्षा 1966
25 श्री ख्वाजा गुलाम सैयदियां साहित्य एवं शिक्षा 1967
26 श्री आचार्य विश्वबंधु साहित्य एवं शिक्षा 1968
27 श्री गूजर मल मोदी उद्योग एवं व्यापार 1968
28 श्री रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी साहित्य एवं शिक्षा 1968
29 श्री शारदा प्रसाद वर्मा प्रशासकीय सेवा 1968
30 श्री उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ कला 1968
31 श्री शामद यार खान निज़ामी सागर साहित्य एवं शिक्षा 1969
32 श्री महेश प्रसाद मैहरे चिकित्सा विज्ञान 1970
33 श्री अहमद जान थिरकवा खान कला 1970
34 श्री भगवती चरण वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1971
35 श्री निसार हुसैन खान कला 1971
36 श्री वेदरतन मोहन उद्योग एवं व्यापार 1971
37 श्री जय कृष्ण प्रशासकीय सेवा 1972
38 श्री बनारसीदास चतुर्वेदी साहित्य एवं शिक्षा 1973
39 श्री पीतांबर पंत प्रशासकीय सेवा 1973
40 श्री राम कुमार कारोली चिकित्सा विज्ञान 1974
41 श्री जयदेव सिंह विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1974
42 श्रीमती बेगम अख्तर कला 1975
43 श्री कैलाशनाथ कौल साहित्य एवं शिक्षा 1977
44 श्रीमती अन्नपूर्णा रविशंकर कला 1977
45 श्री अमृत लाल नागर साहित्य एवं शिक्षा 1981
46 आचार्य पी एन पट्टभिराम शास्त्री साहित्य एवं शिक्षा 1982
47 आचार्य बलदेव उपाध्याय साहित्य एवं शिक्षा 1984
48 श्री ईश्वरी प्रसाद साहित्य एवं शिक्षा 1984
49 श्री रामकृष्ण त्रिवेदी सार्वजनिक उपक्रम 1986
50 कर्नल सत्यपाल वाही उद्योग एवं व्यापार 1988
51 श्रीमती गिरिजा देवी कला 1989
52 अली अहमद सुरूर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1991
53 श्री समता प्रसाद कला 1991
54 श्री विट्ठल महादेव तारकुंडे सार्वजनिक उपक्रम 1998
55 श्री विद्या निवास मिश्र साहित्य एवं शिक्षा 1999
56 श्री रामकिंकर उपाध्याय अन्य 1999
57 बेगम कुदसिया ऐजाज़ रसूल समाज सेवा 2000
58 स्वामी कल्याणदेव समाज सेवा 2000
59 श्री पुरुषोत्तम लाल चिकित्सा विज्ञान 2003
60 श्री एन राजम कला 2004
61 श्री इर्फान हबीब साहित्य एवं शिक्षा 2005
62 श्री कुर्रतुलैन हैदर साहित्य एवं शिक्षा 2005
63 श्री पी पी राव सार्वजनिक उपक्रम 2006
64 श्री गोपालदास नीरज साहित्य एवं शिक्षा 2007
65 श्रीलाल शुक्ल साहित्य एवं शिक्षा 2008
66 श्री सर्वज्ञ सिंह कटियार विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 2009
67 श्री छन्नूलाल मिश्रा कला 2010
68 माता प्रसाद लोक सेवा 2012
69 जस्टिस जगदीश शरण वर्मा लोककार्य 2014
70 स्‍वामी सत्‍यामित्रानंद गिरि अन्‍य 2015
71 श्री राम वी. सुतार कला- मूर्तिकला 2016
72 श्री रवीन्द्र चंद्र भार्गव लोक मामले 2016
73 श्री देवीप्रसाद द्विवेदी साहित्‍य एवं शिक्षा 2017
74 श्री नृपेन्द्र मिश्रा लोक सेवा 2021
75 डॉ. सैयद कल्बे सादिक (मरणोपरांत) अन्‍य 2021
76 श्री रशीद खान कला 2022
77 आचार्य वशिष्ठ त्रिपाठी साहित्‍य एवं शिक्षा 2022

 

Read Also :

 

उत्तर प्रदेश के अब तक के पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश के अब तक पद्म विभूषण पुरस्कार (Padma Vibhushan Award) से सम्मानित लोगों की सूची इस प्रकार हैं –

उत्तर प्रदेश से पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता
(Padma Vibhushan Award winner from Uttar Pradesh)

क्र. सं. नाम क्षेत्र वर्ष
1 विजयलक्ष्मी पंडित नागरिक सेवा 1962
2 गोपीनाथ कविराज साहित्य एवं शिक्षा 1964
3 भोलानाथ झा नागरिक सेवा 1967
4 घनानंद पांडे नागरिक सेवा 1969
5 डॉ. ताराचंद साहित्य एवं शिक्षा 1970
6 आदित्यनाथ झा लोक संबंध 1972
7 कालूलाल श्रीमाली साहित्य एवं शिक्षा 1976
8 सलीम मोइज़ुद्दीनअली अब्दुल विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1976
9 राय कृष्णदास नागरिक सेवा 1980
10 उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ कला 1980
11 रवि शंकर कला 1981
12 महादेवी वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1988
13 उमाशंकर दीक्षित लोक संबंध 1989
14 राजाराम शास्त्री साहित्य एवं शिक्षा 1991
15 लक्ष्मी सहगल लोक संबंध 1998
16 किशन महाराज कला 2002
17 वी. एन. खरे विधि एवं लोक संबंध 2006
18 पुरुषोत्तम लाल चिकित्सा 2009
19 गोविंद नारायण लोक संबंध 2009
20 यश पाल विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 2013
21 स्वामी रामभद्राचार्य अन्य 2015
22 मुरली मनोहर जोशी लोक संबंध 2017
23 पंडित छन्नूलाल मिश्रा कला 2020
24 श्री राधे श्याम खेमका (मरणोपरांत) साहित्य एवं शिक्षा 2022
25 श्री कल्याण सिंह (मरणोपरांत) लोक संबंध 2022
26 श्री मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत) लोक संबंध 2023

 

 

Read Also :

 

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 18 सितम्बर, 2016 को आयोजित की गयी मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name –  मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset)
Post Code – 231
Exam Date – 18 September, 2016
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. ‘अ’, उपसर्ग के उदाहरण शब्द हैं :
(a) अछूता
(b) अचेत
(c) अनमोल
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. टहलना, लिखना और पढ़ना शब्दों में ‘प्रत्यय’ है :
(a) ना
(b) ट
(c) लि
(d) प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘आरोह’ का विलोम शब्द है :
(a) आरोग्य
(b) रोह
(c) अवरोह
(d) आरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गाय’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) धेनु
(b) गऊ
(c) गैया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मृत्यु के निकट होना
(b) कम समय का मेहमान
(c) मेहमानों का स्वागत है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘जो पढ़ना लिखना न जानता हो’ के लिए एक शब्द है :
(a) साक्षर
(b) निरक्षर
(c) प्रौढ़ शिक्षा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उत्तरायण’ का विलोम शब्द है :
(a) उत्तरार्थ
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिणायन
(d) पश्मिार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. कामना, लालसा और मनोरथ किसके पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) कान
(b) इच्छा
(c) बालक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘फूला न समाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मोटापा
(b) हल्का आदमी
(c) बहुत प्रसन्न होना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए :
.   पुल्लिंग    स्त्रीलिंग
(a) प्रिय –      प्रिया
(b) अध्यक्ष –  अध्यक्षी
(c) आचार्य –  आचार्या
(d) भवदीय –  भवदीया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
.  एकवचन    बहुवचन
(a) चिड़िया – चिड़ियाँ
(b) मछली –  मछलियाँ
(c) कवि –    कवि
(d) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए :
.   शब्द     विशेषण
(a) अंश – आंशिक
(b) जल – जलाशय
(c) धूम – धमिल
(d) (a) और (c) युग्म शुद्ध हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एस.एम.एस. (SMS) का पूरा नाम है :
(a) शार्ट मैसेज सर्विस
(b) शार्ट मेल सर्विस
(c) स्पीड मेल सर्विस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किस खेल से है :
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पुष्प है :
(a) कमल
(b) ब्रह्म कमल
(c) गुलाब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है :
(a) हरिद्वार
(b) ऊधम सिंह नगर
(c) पौड़ी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है :
(a) फूलों की घाटी
(b) राजा जी नेशनल पार्क
(c) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(d) नन्दा देवी नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)
C

18. उत्तराखण्ड राज्य में कितना प्रतिशत (लगभग) भाग वन-क्षेत्र है :
(a) लगभग 63%
(b) लगभग 90%
(c) लगभग 30%
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से किस शहर को सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है :
(a) चेन्नई को
(b) नई दिल्ली को
(c) मुम्बई को
(d) बंगलौर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. उत्तराखण्ड राज्य में ‘लिथो प्रेस’ स्थित है :
(a) कोटद्वार में
(b) हल्द्वानी में
(c) श्रीनगर में
(d) रुड़की में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Assistant Accountant Exam 19 May 2019 (Answer Key) 

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 19 मई, 2019 को आयोजित कि गई। यह परीक्षा  (81.1) सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के पद हेतु लिखित परीक्षा द्वितीय पाली (12:00 PM – 02:00 PM) में संपन्न हुई । इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

पदनाम (Post Name) — सहायक लेखाकार (Assistant Accountant)
पोस्ट 
कोड (Post Code) 81.1
परीक्षा आयोजक (Organizer) — UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) 19 May, 2019 (Second Shift)

UKSSSC Assistant Accountant Exam Paper 2019 (Answer Key) 

 

1. यदि चालू अनुपात 2.5 है तथा ६ है तथा कार्यशील पूँजी ₹ 600,000 हैं। तो चालू सम्पत्ति होगी
(A) ₹ 3,00,000
(B) ₹ 5,00,000
(C) ₹ 4,00,000
(D) ₹ 1,00,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. अधिलाभ का अर्थ है :
(A) कुल लाभ / वर्षों की संख्या
(B) औसत लाभ – सामान्य लाभ
(C) भारित लाभ / भारों की संख्या
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. A और B 3 : 2 के अनुपात में लाभ-हानि विभाजित करते हैं। वे 1/4 भाग के लिये C को प्रवेश देते हैं। नया लाभ विभाजन अनुपात होगा :
(A) 3: 2:1
(B) 6: 4: 3
(C) 9: 5: 6
(D) 9: 6:5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. गार्नर बनाम मरें का विवाद हुआ था :
(A) भारत में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) नेपाल में
(D) चीन में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ऋण-पत्रों के शोधन पर दिये जाने वाला प्रीमियम है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. एक साझेदार के दिवालिया होने पर उसकी पूँजी खाते की कमी को गार्नर बनाम मरें के निर्णय के अनुसार शोधक्षम्य साझेदार वहन करते हैं :
(A) बराबर अनुपात में
(B) लाभ अनुपात में
(C) पूँजी अनुपात में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पूँजीगत व्यय से प्राप्त होता है :
(A) अल्पकालीन लाभ
(B) दीर्घकालीन लाभ
(C) अति अल्पकालीन लाभ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. एक कम्पनी द्वारा निर्गमित 10000 अंशों हेतु 14000 आवेदन प्राप्त हुए मि0 ‘X’ को आनुपातिक आधार पर 300 अंश प्राप्त हुए। उन्होंने कितने अंशो हेतु आवेदन किया होगा ?
(A) 302 अंश
(B) 213 अंश
(C) 300 अंश
(D) 420 अंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. इनवेस्टीगेशन प्रारम्भ होता है, जब :
(A) पुस्तपालन समाप्त होता है।
(B) लेखांकन समाप्त होता है।
(C) अंकेक्षण समाप्त होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. हरण किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते के शेष को हस्तांतरित किया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) पूँजी संचय खाते में
(C) सामान्य संचय खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अस्पतालों में लागत लेखांकन की कौन-सी विधि प्रयुक्त होती है ?
(A) परिचालन लेखांकन
(B) इकाई लेखांकन
(C) उपकार्य लेखांकन
(D) समूह लेखांकन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. रोकड़ प्रवाह विवरण आधारित होता है :
(A) लेखांकन के उपार्जन के आधार पर
(B) लेखांकन के रोकड़ के आधार पर
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. न्यूनतम मजदूरी का आश्वासन रहता है :
(A) रोवन प्रब्याजि योजना में
(B) इमरसन कार्यदक्षता प्रब्याजि योजना में
(C) गैण्ट कार्य प्रब्याजि योजना में
(D) हासे प्रब्याजि योजना में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि आरम्भिक पूँजी ₹ 60000, आहरण ₹ 5000, सत्र की अतिरिक्त पूँजी ₹ 10000, अन्तिम पूँजी ₹90000 है, तो वर्ष के दौरान अर्जित लाभ होगा :
(A) ₹ 40,000
(B) ₹ 50,000
(C) ₹ 25,000
(D) ₹ 35,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. यदि अप्राप्य व संदिग्ध ऋणों के लिए प्रावधान में कमी कर दी जाए, तो निम्न परिणाम होगा :
(A) शुद्ध लाभ में वृद्धि
(B) शुद्ध लाभ में कमी
(C) सकल लाभ में वृद्धि
(D) सकल लाभ में कमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. जब माँग का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होता है। इस बजट का निर्माण करते हैं :
(A) उत्पादन
(B) विक्रय
(C) वित्तीय
(D) लोचदार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘दी इंस्टीयूट ऑफ कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ का प्रधान कार्यालय स्थित है ?
(A) कोलकाता में
(B) मुम्बई में
(C) दिल्ली में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निरन्तर स्कन्ध प्रणाली की सफलता निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है ?
(A) सामग्रियों के लिए नियमित अंतरालों पर आर्डर भेजना।
(B) सामग्रियों के निर्गमन पर नियन्त्रण रखना
(C) प्रत्येक लेन-देन के पश्चात् सामग्रियों की प्राप्ति तथा निर्गमन के रिकार्ड रखना।
(D) भण्डारी द्वारा सामग्रियों की प्राप्ति को ‘विन कार्डों पर रिकार्ड रखना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा के अंतर्गत कृषि आय को आयकर से छूट प्राप्त है ?
(A) 2(1A)
(B) 10(1)
(C) 10(2)
(D) 10(4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. अन्तिम रहतिया का मूल्यांकन किया जाना चाहिए :
(A) लागत मूल्य पर
(B) बाजार मूल्य पर
(C) लागत मूल्य या बाजार मूल्य दोनों में से जो कम हो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Lab Assistant Exam Paper 19 May 2019 (Answer Key)

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा 19 मई 2019 को आयोजन की गई । इस परीक्षा में यह प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है –

Exam – UKSSSC – प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant)
Post Code – 75.1
Exam Date – 19 May 2019 (03.00 PM to 05.00 PM)

UKSSSC Lab Assistant Exam Paper 19 May 2019 

1. निम्न में से किस कोशिका में केन्द्धक नहीं होता है?
(A) न्यूट्रोफिल्स
(B) ओसोनोफिल्स
(C) चपीसो
(D) मानोइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से किसके द्वारा उच्चतम स्तर के बहुपता प्रदर्शित की जाती है ?
(A) स्टोलोनीफेरा
(B) एलसाइनोसीया
(C) ऐक्टीनीरिया
(D) साईंफोनोफोरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. सही सम्बन्ध है।
(A) Kp =KC(RT)Δn
(B) Kp = KC(RT)Δn+1
(C) Kp = KCRΔnTΔn-1
(D) Kp = KCRΔn-1TΔn

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. दो असमान्तर सदिशों A तथा B का परिमाण कम [A] तथा |B| है। तो निम्न में से कौन सा सदिश सम्बध सदैव लागू होगा ?
(A)
(B)

(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डूबने से मृत्यु मामले में सहायक हैं ?
(A) पराग

(B) कीड़े
(C) डायटम
(D) दाँत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. बीरबल साहनी इस्टीट्यूट ऑफ पैलिओबॉटनी
(A) हैदराबाद में
(B) कोलकाता में
(C) नई दिल्ली में
(D) लखनऊ में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. पॉलिटीन गुणसूत्र पाये जाते हैं :
(A) बिल्ली में
(B) मनुष्य में
(C) ड्रॉसोफिला में
(D) आम में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इडिगो डाई है
(A) साईट हाई
(E) एनोइ डाई
(C) विसाजत हाई
(D) बाट हाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. प्रकाश के अपवर्तन के कारण निम्न में से भतिक राशि नहीं बदलती है।
(A) तमाध्य
(B) आवृत्ति
(C) प्रकाश का वेग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. फास्जीन का रासायनिक नाम है
(A) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(B) कार्बोनिल सल्फाइड
(C) कार्बोनिल क्लोराइड
(D) कॉपर हाइपोक्लोराइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. जब बीजाधानी एक कोशिका से बनती हैं कहलाती हैं।
(A) यूस्पोरजिएट
(B) हेटरोस्योरी
(C) होमोस्पोरी
(D) लेप्टोस्पोरजिएट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. विघटनकारी चयन परिणाम देता है
(A) एलोपटक प्रजातिकण
(B) सम्पादक प्रजातिकरण
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्न में से किस समूह की उपस्थिति से बेन्जीन वलय, इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन के प्रति सक्रिय हो जाता है ?
(A) – CN
(B) – CNO
(C) – OH
(D) – COOR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. नाभिक के अंदर बीटा-क्षय की प्रक्रिया को दिखाया जा सकता है
(A)

(B)
(C)

(D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्न में से सिल्वर नाइट्रेट जाँच किसके लिए होती है
(A) साइनाइड जहर की
(B) ऐल्यूमीनियम फास्फाइड जहर की
(C) पाइथ्रायड जहर की
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. जायागोपरिक अवस्था मिलती है
(A) लिजिएसी कुल में
(B) सोलेनेसी कुल में
(C) फेबेसी कुल में
(D) कुकरबिटेसी कुल में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. हॉट-पोट जव विविधता का सिवात दिया गया था
(A) नारमन मेयर द्वारा
(B) फ्रिश द्वारा
(C) रोजन द्वारा
(D) जेफ्री द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. दुर्बल अम्ल और इसके सॉल्ट के लिए pH का मान है।
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. एक ‘m’ द्रव्यमान का कण ‘r’ त्रिज्या के क्षैतिज वृत्त में K/r2 के अभिकेंद्र बल के अंतर्गत गति कर रहा है जहाँ K एक नियतांक है। इस कण की कुल ऊर्जा होगी
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. धारा 293 सी0आर0पी0सी0 के तहत किसे सरकारी वैज्ञानिक विशेषज्ञ नहीं माना जाता है ?
(A) मुख्य चिकित्सा अधिकारी
(B) विस्फोटक के मुख्य निरीक्षक
(C) निदेशक, हाफकिन इंस्टीटयूट, बॉम्बे
(D) शासकीय सारोलॉजिस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 

1. ‘पुष्पावती नदीकहाँ से हो के बहती है ? – फूलों की घाटी

2. ‘पूर्वी धौलीगंगाकिसकी सहायक नदी है ? – काली नदी की

3. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है? – देवप्रयाग से

4. ‘भागीरथी और अलकनन्दानदियों को किस और नाम से भी जाना जाता है ? – ‘सास-बहू’ के नाम से

5. ‘सोमेश्वर, हवालबाग और रामनगरकस्बे किस नदी के किनारे बसे हैं? – कोसी नदी के

6. राज्य की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ? – काली नदी

7. यमुना नदी सहायक नदियाँ कौनकौन सी हैं ? – ऋषिगंगा, हनुमान गंगा, टोंस, आसन, कृष्णगाड़, बनाड़गाड़, खुतुनुगाड़, बरनीगाड़, भद्रीगाड़, मुगरागाड़, गडोलीगाड़ आदि

8. राज्य के सबसे पूर्वी भाग में बहने वाली नदी कौन सी है ? – काली (शारदा)

9. राज्य के सबसे पश्चिमी भाग में बहने वाली नदी कौन सी है? – यमुना

10. टोंस नदी से मिलने के बाद उत्तराखण्ड तथा हिमांचल का बार्डर बनाने वाली कौनसी नदी है ? – यमुना

11. टोंस के बाद यमुना नदी देहरादून में किस नदी से मिलती है ? – आसन नदी

12. गंगा नदी की मुख्य सहायक नदियाँ कौनसी है ? – भागीरथी, अलकनंदा, नयार, चंद्रभागा, सोलानी, सोंग आदि

13. भिलंगना की सहायक नदियाँ कौनसी है ? – दूधगंगा, बालगंगा, धर्मगंगा

14. अलकनंदा (विष्णुगंगा) की सहायक नदियाँ कौनसी है ? – नंदाकिनी, मन्दाकिनी, कंचनगंगा, क्षीर गंगा, लक्ष्मणगंगा, सोनधारा, सरस्वती, बालखिल्य, प. धौलीगंगा, पातालगंगा

15. कौन सी नदी हिमनद से नहीं निकलती है ? – कोसी नदी

उत्तराखण्ड के मंदिरों, धार्मिक स्थलों व देवताओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के मंदिरों, धार्मिक स्थलों व देवताओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखण्ड के मंदिरों, धार्मिक स्थलों व देवताओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 

1. उत्तराखण्ड में अधिकतम ऊँचाई पर स्थित मन्दिर कौन सा है? – तुंगनाथ, रुद्रप्रयाग जिले में

2. उत्तराखण्ड में स्थित प्रसिद्ध बाघनाथ मन्दिरकिस देवता के लिए प्रसिद्ध है ? – भगवान शिव

3. ‘नानक सागर स्थित है ? – नानकमत्ता, जनपद – ऊधम सिंह नगर में

4. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध बाघनाथ मन्दिरकिन नदियों के संगम पर स्थित है? – सरयू और गोमती नदी

5. ‘ज्वाल्पा देवी का मन्दिरकिस नदी के तट पर स्थित है ? – नयार नदी

6. ‘पिरान कलियरकहाँ स्थित है ? – रूड़की के पिरान कलियर गांव में,

7. ‘पिरान कलियरमें किसकी दरगाह स्थित है ? – ‘साबिर अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैही’ की दरगाह

8. ‘शंकराचार्यका ज्योतिषपीठकहां स्थित है ? – जोशीमठ में

9. उत्तराखण्ड के किस जनपद में हरकीदूनस्थित है ? – टिहरी-गढ़वाल

10. ‘लाखामण्डल शिलालखकिस जिले में स्थित है ? – जौनसार-बावर, जनपद – देहरादून में

11. उत्तराखण्ड के एक स्थानीय देवता के मंदिर में, लोग पत्र द्वारा न्याय के लिए गुहार लगाते हैं। वह देवता कौन है ? – गोलू देवता

12. कुमायूँ क्षेत्र में गोलू देवताजाने जाते हैं ? – ‘न्याय के देवता’ के रूप में

13. ‘दूनागिरिधार्मिक स्थान किस प्राचीन देवीदेवता के लिए जाना जाता है? – दुर्गा मन्दिर

14. ‘देवीधूराको जाना जाता है ? – वाराही देवी मंदिर के लिए

15. ‘सेममुखेमसम्बन्धित है ? – नाग मंदिर से (नाग तीर्थ)

16. ‘सेममुखेमको और किस नाम से जाना जाता है ? – सेम नागराजा

17. ‘कटारमल मंदिरमें पूजा जाने वाला मुख्य देवता कौन हैं ? – सूर्य

18. ‘महासू देवताकी पूजा किस स्थान पर होती है ? – देहरादून

19. ‘महासूकिस जनजाति के प्रसिद्ध देवता हैं ? – जौनसारी

20. गढ़वाल मण्डल में चलाँदा (घूमने वाला) के नाम से किस स्थानीय देवता को जाना जाता है ? – महासू देवता को

UKSSSC सहायक भण्डारपाल (Assistant Store-Keeper) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 09 जनवरी, 2017 को आयोजित कि गई। यह परीक्षा  (67) सहायक भंडारपाल (Assistant Store-Keeper) के पद हेतु लिखित परीक्षा द्वितीय पाली (2:00 PM – 04:00 PM) में संपन्न हुई । इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

पदनाम (Post Name) — सहायक भंडारपाल (Assistant Store-Keeper)
पोस्ट 
कोड (Post Code) 67
परीक्षा आयोजक (Organizer) — UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) 09 January, 2017 (Second Shift)

UKSSSC सहायक भंडारपाल (Assistant Store-Keeper) Exam Paper 2017 (Answer Key) 

 

1. हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण है –
(A) अ, आ
(B) इ, ई
(C) उ, ऊ
(D) अं, अः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘ज्ञ’ किसके मेल से बना है ?
(A) ज् + ञ
(B) ग + य
(C) ज + यँ
(D) ग + यँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘अर्द्ध विराम’ चिह्न का रूप है –
(A) !
(B) :
(C) ;
(D) :-

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गुरुत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘प्रेस प्रतिनिधि’ शब्द है –
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) तत्सम
(D) संकर शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. देवनागरी लिपि का विकास ______ से हुआ।
(A) खरोष्ठी-लिपि
(B) ब्राह्मी-लिपि
(C) कैथी-लिपि
(D) उपर्युक्त तीनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘अनुग्रह’ शब्द का विलोम है –
(A) विग्रह
(B) विकार
(C) विराग
(D) विरक्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘पर्वत’ शब्द का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है ?
(A) पहाड़
(B) नग
(C) अंबुधि
(D) भूधर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नांकित में पुल्लिंग शब्द है –
(A) जड़ता
(B) बुढ़ापा
(C) घटना
(D) दया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘पुरुष’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘मैं घर पहुँचा कि पानी बरसने लगा और पानी इतना बरसा कि ठंड बढ़ गई।’ वाक्य है –
(A) साधारण
(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. जीवन्नपि का संधि विच्छेद है –
(A) जीवन् + अपि
(B) जीव् + अन्नपि
(C) जीवन + अपि
(D) जीव + न + अपि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. किस शब्द में द्विगु समास नहीं है ?
(A) चतुर्भुज
(B) पंचवटी
(C) द्विगु
(D) त्रिवेणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. उपयुक्त उत्तर दीजिए –
“ऊधौ का ना लेना, ना माधौ का देना।”
(A) झमेलों में पड़कर आनन्द लेना।
(B) सब झमेलों से अलग रहना ।
(C) झमेलों के बीच लोगों को ला खड़ा करना।
(D) ऊधौ से लेकर भी माधौ को न देना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘अण्डे का शहजादा’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) बचपन से अमीर
(B) छोटी जागीर का मालिक
(C) बुद्धिमान
(D) अनुभवहीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) दोहा व सोरठा के प्रथम चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(B) दोहा व सोरठा के द्वितीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(C) दोहा व सोरठा के तृतीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘बीभत्स रस’ का स्थायी भाव है –
(A) विस्मय
(B) निर्वेद
(C) जुगुप्सा
(D) शोक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य संकलन
(B) उपन्यास
(C) आत्मकथा
(D) कहानी-संग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘तूफानों के बीच रिपोर्ताज के लेखक का नाम है –
(A) अमृतराय
(B) रांगेय राघव
(C) विष्णुकांत शास्त्री
(D) भगवत शरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. किस ध्वनि के उच्चारण में नासिका से अधिक और मुख से कम सांस बाहर निकलती है ?
(A) अनुस्वार
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) अनुनासिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!