UKSSSC Assistant Accountant Answer Key

UKSSSC Assistant Accountant Exam 19 May 2019 (Answer Key) 

81. ख्याति के मूल्यांकन की विधियाँ है/हैं :
(A) औसत लाभ विधि
(B) अधि लाभ विधि
(C) पूँजीकरण विधि
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. वॉल्टर के अनुसार, फर्म को 100% लाभांश देना चाहिए यदि :
(A) r > k
(B) r = k
(C) r < k
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. शुद्ध सम्पत्ति का आशय है :
(A) कुल सम्पत्तियाँ – कुल दायित्व
(B) स्थायी सम्पत्तियाँ + चालू सम्पत्ति
(C) कुल सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व
(D) कुल सम्पत्तियाँ – वाह्य दायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है
(A) रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष
(B) पासबुक के अनुसार डेबिट शेष
(C) रोकड़ बही के अनुसार क्रेडिट शेष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. सम्पत्ति की लागत १ 60,000 है। 10 वर्षों के उपरांत सम्पत्ति का अवशिष्ट मूल्य 250% है। यदि हास सीधी रेखा पद्धति से लगाया जा रहा है तो ह्रास दर होगी
(A) 7.5%
(B) 9%
(C) 10%
(D) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. समापन के व्ययों को वसूली खाते में लिया जाता है
(A) डेबिट (नाम) पक्ष में
(B) क्रेडिट (जमा) पक्ष में
(C) वसूली खाते में नहीं लिखा जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. अंशों का आंतरिक मूल्य ज्ञात होता हैं :
(A) शुद्ध सम्पत्तियों के आधार पर
(B) लाभों के आधार पर
(C) बाजार मूल्य के आधार पर
(D) सटोरियों द्वारा निर्धारित मूल्य पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्नलिखित में से कौन सा लेन देन चालू अनुपात में परिवर्तन ला सकता है ?
(A) माल की नकद खरीद
(B) व्यापारिक लेनदारों को भुगतान
(C) व्यापारिक लेनदार द्वारा लिखित विनिमय पत्र स्वीकार करना
(D) प्राप्य विपत्र का अनादरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. निम्नांकित में से कौन-सी तरल सम्पत्ति नहीं है ?
(A) स्टॉक
(B) विविध देनदार
(C) प्राप्य बिल
(D) रोकड़ हाथ में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. नाम-पत्र किस लेन-देन के लिए तैयार किया जाता है ?
(A) माल को क्रय करने के लिए
(B) माल को नकद विक्रय करने के लिए
(C) क्रय वापसी करने के लिए
(D) विक्रय वापसी करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. लागत नियंत्रण लेखाविधि में सामग्री की सामान्य क्षति को डेबिट किया जाता है :
(A) लागत लाभ-हानि खाता
(B) स्टोर खाता बही नियंत्रण खाता
(C) निर्मित माल खाता बही नियंत्रण खाता
(D) कारखाना उपरिव्यय नियंत्रण खाता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. कौन-से अधिनियम के अंतर्गत अंकेक्षण अनिवार्य है :
(A) साझेदारी अधिनियम, 1932
(B) भारतीय कम्पनीज अधिनियम, 2013
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. तरलता के मापने की दो मुख्य माप हैं :
(A) स्कन्ध तथा देनदार आवर्त अनुपात
(B) चालू अनुपात तथा परिचालन अनुपात
(C) चालू अनुपात तथा तरल अनुपात
(D) सकल लाभ तथा शुद्ध लाभ अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित में से कौन-सा कोषों का अनप्रयोग है ?
(A) वेतन का भुगतान
(B) ह्रास का अपलेखन
(C) स्थायी सम्पत्ति का विक्रय
(D) लाभांश का भुगतान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. संचालन अनुपात है
(A) लाभदायकता अनुपात
(B) क्रियाशीलता अनुपात
(C) शोधन क्षमता अनुपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. यदि बिक्री ₹ 3,00,000 लागत पर सकल लाभ 1/3 क्रय ₹ 2,50,000 व अंतिम रहितया ₹ 50,000 है, तो प्रारम्भिक रहितया होगा :
(A) ₹ 25,000
(B) ₹ 75,000
(C) ₹ 50,000
(D) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. साझेदारी फर्म का अंकेक्षण होता है :
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) वैकल्पिक
(D) सामायिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. कौन-सा एकीकरण लेखांकन की व्याख्या करता है?
(A) लेखांकन मानक – 6
(B) लेखांकन मानक – 8
(C) लेखांकन मानक – 10
(D) लेखाकन मानक – 14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. कम्पनी (अंश पूँजी तथा ऋण पत्र) नियम, 2014 के अनुसार शोधन के पूर्व ऋण पत्रों की राशि का कितने प्रतिशत से ऋण-पत्र शोधन कोष का निर्माण करना होगा :
(A) 50%
(B) 25%
(C) 70%
(D) 100%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. अंशो का मूल्यांकन आवश्यक है :
(A) कम्पनी के पुनर्निर्माण पर
(B) एकीकरण पर
(C) संविलयन पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!