81.☐ इस आकृति के पेज को क्या कहते हैं :
(a) अपराइट
(b) आब्लांग
(c) पोर्टरेट
(d) लम्बा पेज
Show Answer/Hide
82. ‘Computer’ शब्द किस भाषा से उत्पन्न हुआ है :
(a) फ्रेंच
(b) अरबी
(c) जर्मन
(d) लैटिन
Show Answer/Hide
83. इन्टरनेट कनेक्शन के लिए निम्न में से कौन सी युक्ति की आवश्यकता होती है :
(a) सी.डी.
(b) ओ.एम.आर. स्कैनर
(c) मोडेम
(d) जॉयस्टिक
Show Answer/Hide
84. उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव कौन हैं :
(a) शत्रुघ्न सिंह
(b) एस. राजू
(c) राकेश कुमार
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. ‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं :
(a) महादेवी वर्मा
(b) प्रेमचन्द
(c) सुमित्रानन्दन पन्त
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. ‘लोथल’ कहाँ है :
(a) गुजरात में
(b) राजस्थान में
(c): हरियाणा में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. कौन सा वेद सबसे पुराना है :
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Show Answer/Hide
88. कम्प्यूटर शब्दावली में WAN निम्न में से किसे कहते है :
(a) Wireless Area Network
(b) Wide Area Netsupport
(c) Wap Area Network
(d) Wide Area Network
Show Answer/Hide
89. 1 मैगाबाइट बराबर होता है :
(a) 1024 बाईट
(b) 2048 बाईट
(c) 1024 किलोबाईट
(d) 2048 किलोबाईट
Show Answer/Hide
90. इनमें से कौन पूफिंग तकनीक नहीं है :
(a) ब्लू प्रिंट तकनीक
(b) डैम्पनिंग तकनीक
(c) ब्राउन प्रिंट तकनीक
(d) डाइजो तकनीक
Show Answer/Hide
91. इनमें से कौन प्लेट बनाने की विधि नहीं है :
(a) डीप-एच विधि
(b) CTP तकनीक
(c) इन्ग्रेविंग तकनीक
(d) सरफेस प्लेट विधि
Show Answer/Hide
92. जब पीला और श्यान रंग मिलाए जाते हैं तो नया रंग बनता है :
(a) नीला
(b) लाल
(c) काला
(d) हरा
Show Answer/Hide
93. इनमें से कौन प्रीसेंसिटाइज्ड फिल्म के हार्डनर के रूप में प्रयोग किया जाता है :
(a) हाइड्रोजन पराक्साइड
(b) अमोनियम हाइड्रोक्साइड
(c) पोटैशियम डाइक्रोमेट
(d) जिलेटिन
Show Answer/Hide
94. मुद्रण स्याही में कोबाल्ट का प्रयोग होता है एक :
(a) रिड्यूसर
(b) शोषक
(c) रंगा
(d) वाहक
Show Answer/Hide
95. कागज का प्रयोग सर्वप्रथम मुद्रण के लिए किया गया है :
(a) 1000 ई. में
(b) 860 ई. में
(c) 770 ई. में
(d) 550 ई. में
Show Answer/Hide
96. प्लासी के युद्ध का मैदान किस राज्य में स्थित है :
(a) राजस्थान में
(b) बिहार में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. राष्ट्रीय पर्यावरण इन्जीरियरिंग शोध संस्थान (नीरी) का मुख्यालय स्थित है :
(a) नागपुर में
(b) अहमदाबाद में
(c) पुणे में
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. वायुयान में ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग होता है :
(a) लाल
(b) काला
(c) नारंगी
(d) हरा
Show Answer/Hide
99. ‘माना दर्रा’ स्थित है :
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) जम्मू कश्मीर में
(c) सिक्किम में
(d) उत्तराखण्ड में
Show Answer/Hide
100. निम्न में से कौन सी युक्ति भण्डारण युक्ति है :
(a) डी.वी.डी.
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) हार्ड डिस्क
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|