UKSSSC Lab Assistant Exam Paper - 19 May 2019 Answer Key
UKSSSC Lab Assistant Exam Paper - 19 May 2019 Answer Key

UKSSSC Lab Assistant Exam Paper 19 May 2019 (Answer Key)

21. साइटोक्रोम है
(A) एनजाइम
(B) शर्करा
(C) संयुक्त प्रोटीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. कोर्टिसोल स्रावित होता है
(A) अग्न्याशय से
(B) थाइराइड से
(C) एड्रीनल से
(D) थाइमस से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. सबसे कम ट्रांस प्रभाव प्रदर्शित करता है
(A) l
(B) OH
(C) NH
(D) Cl

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. किसी ठोस गोले का उसकी स्पर्शी के सापेक्ष जड़त्व आघूर्ण होता है
(A)

(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. जेफी टेस्ट किसकी पहचान के लिए होता है ?
(A) लार
(B) पसीना
(C) आँसू
(D) मूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. अनावृतबीजियों को किस प्रणाली में द्विवीजपत्री व एकबीजपत्री के बीच में स्थान दिया गया है?
(A) बेन्थम एवं हुकर की प्राकृतिक प्रणाली

(B) एग्लर एवं प्रेन्टल की फाइलोजनेटिक प्रणाली
(C) हचिन्सन की फाइलोजेनटिक प्रणाली
(D) तख्तजान्स की प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. सर्टोली कोशिकाएँ सम्बन्धित हैं :
(A) शुक्राणुओं के पोषण से
(B) उत्सर्जन से
(C) श्वसन से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. हिन्सबर्ग अभिकर्मक है
(A) निधन ZnCl2 + HCl (गैस)
(B) PdCl2 + क्विनोलीन
(C) एलकोहलीय KOH
(D) C6H5SO2Cl

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. ध्वनि का वेग सामान्यतः गैसों की अपेक्षा ठोसों में अधिक होता है, क्योंकि गैसों की तुलना में ठोस का
(A) घनत्व अधिक तथा प्रत्यास्थता कम होती है
(B) घनत्व अधिक तथा प्रत्यास्थता अधिक होती है
(C) घनत्व तथा प्रत्यास्थता दोनों कम होती हैं
(D) घनत्व कम परन्तु प्रत्यास्थता अधिक होती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. निम्न में से मैथिल ऐमीन किससे क्रिया कर मैथिल आइसोसायनाइड बनाता है?
(A) NaNO2 + HCl
(B) सान्द्र H2SO4
(C) CHCl3 + KOH
(D) NaOH + Br2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. निम्न में से कौन प्रकाश की कणिका सिद्धान्त का समर्थन करता है?
(A) ध्रुवण
(B) प्रकाश विधुत प्रभाव
(C) व्यतिकरण
(D) अपवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. लोकार्ड का विनिमय सिद्धान्त सबधित है
(A) विदेशी विनिमय से
(B) आपराधिक सूचना के विनिमय से
(C) साक्ष्य सामग्री के विनिमस से
(D) न्यायालय सूचना के विनिमय से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. चीड की काष्ठ होती है
(A) मोनोजाइलिक
(B) पिक्नोजाइलिक
(C) जाईलिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. होमोफीलिया किसकी कमी से होता है
(A) प्लेटलेट्स
(B) कारक XIII
(C) कैल्शियम
(D) कारक VIII

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ग्रेन एल्कोहोल जाना जाता है
(A) मिथाइल एल्कोहोल
(B) प्रोपाइल एल्कोहोल
(C) इथाइल एल्कोहोल
(D) ब्यूटाइल एल्कोहोल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. किसी बल (F) को संरक्षित होने के लिए आवश्यक है
(A) कर्ल F का मान शून्य होना चाहिए।
(B) कर्ल F का मान धनात्मक होना चाहिए।
(C) कर्ल F का मान ऋणात्मक होना चाहिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. ग्लास टूटने का 3R नियम सम्बंधित है
(A) कन्सिन्टिक फ्रैक्चर से
(B) रेडियल फ्रैक्चर से
(C) कोन फ्रैक्चर से
(D) हैकल मार्क से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. झील में द्वितीयक नर के पोषी होते हैं
(A) पादप प्लवक
(B) जन्तु प्लवक
(C) बेनथोस
(D) मछलियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. DNA डबल हेलिक्स प्रारूप की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार के सहभागी थे
(A) वाटसन और क्रिक
(B) वाटसन, क्रिक और रोजालिन फ्रैंकलिन
(C) वाटसन, क्रिक और मॉरिस विलकिंस
(D) वाटासन, क्रिक और हरगोविंद खुराना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. क्षार धातुओं के हेलाइड्स का ठोस अवस्था में रंगीन होने का कारण है
(A) F केन्द्र
(B) अन्तरकाशी स्थान
(C) शॉटकी दोष
(D) फ्रेंकल दोष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!