UBTER Machine Assistant Offset Exam Paper 2016 Answer Key

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

June 23, 2019

61. घुलित ऑक्जैलिक एसिड का प्रयोग एल्युमिनियम प्लेट पर होता है एक :
(a) विलायक के रूप में
(b) वाहक के रूप में
(c) रिड्युसर के रूप में
(d) सेंसिटाइजर के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. मुद्रण प्लेट की संवेदन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(a) एसिटिक एसिड
(b) तारपीन का तेल
(c) नाइट्रिक एसिड
(d) ऑक्लैलिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. महिला साक्षरता में भारत में उत्तराखण्ड _______ वीं रेंक पर है।
(a) 21वीं
(b) 14वीं
(c) 11वीं
(d) 27वीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. इसरो ने एक दिन में _____ उपग्रह को प्रक्षेपित कर कीर्तिमान स्थापित किया।
(a) 50
(b) 20
(d) 11
(c) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है :
(a) चमोली में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) अल्मोड़ा में
(d) A और B दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. इण्डस्ट्रियल टोक्सीकोलोजिकल रिसर्च केन्द्र ______ स्थित है।
(a) रानीखेत (अल्मोडा) में
(b) देहरादून में
(c) हरिद्वार में
(d) नैनीताल में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है :
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिण्टन
(c) फुटबाल
(d) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. इतिहासकार कल्हान था :
(a) जैन
(b) मुस्लिम
(c) बुद्ध
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘चाँदपुर गढ़’ साम्राज्य का सम्बद्ध था :
(a) अल्मोड़ा से
(b) चमोली से
(c) पिथौरागढ़ से
(d) देहरादून से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. ‘गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी :
(a) स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा
(b) रामदेव द्वारा
(c) दयानन्द सरस्वती द्वारा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. डायजो तकनीक एक विधि है :
(a) प्रूफ लेने की है
(b) प्लेट बनाने की
(c) स्क्रीन बनाने की
(d) फिनिशिंग आपरेशन की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. मुद्रण में पिकिंग और प्लकिंग क्या होता है :
(a) प्रूफ लेने की विधि
(b) एक मुद्रण दोष
(c) पेपर वेब को जोड़ने की विधि
(d) फिल्म विकसित करने की एक विधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. जब प्लेट के अमुद्रण सतह में भी स्याही लगती है। और वह कागज पर छपने लगती है तो इस मुद्रण दोष को कहते हैं :
(a) सेट आफ
(b) इमल्सीफिकेशन
(c) स्कमिंग
(d) वाश मार्क्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. आफसेट मुद्रण में ब्लैंकेट की कठोरता मापी जाती है :
(a) शोर में (Shore)
(b) डेसिबल में
(c) हर्टज में
(d) न्यूटन में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. वेब आफसेट मशीनों में वेब में निहित तनाव क्षमता की इकाई होती है :
(a) किग्रा. प्रति 20 मिमी
(b) किग्रा. प्रति 15 मिमी
(c) किग्रा. प्रति 10 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. GS.M. का प्रयोग होता है मापने के लिए :
(a) वर्गाकार कागज शीट का भार

(b) किसी कागज शीट का घनत्व
(c) किसी कागज शीट की गुणवत्ता
(d) वर्गाकार कागज शीट की माप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. एक रीम सफेद मुद्रण कागज में कितनी शीट्स होती है :
(a) 250 शीट्स
(b) 500 शीट्स
(c) 480 शीट्स
(d) 400 शीट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. इमल्सीफिकेशन मुद्रण दोष का कारण है :
(a) अनुपयुक्त वाहक
(b) प्रहासक की अधिकता
(c) स्याही में शुष्कक की अधिकता
(d) दोषयुक्त रंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. मिट्टी के तेल का प्रयोग होता है :
(a) ब्लैंकेट साफ करने में
(b) डैम्पनिंग रोलर्स साफ करने में
(c) प्लेट सिलिंडर साफ करने में
(d) ब्लैंकेट सिलिंडर साफ करने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. स्क्रीन मुद्रण विधा किस तरह के कार्य के लिए उपयुक्त है :
(a) पुस्तक कार्य
(b) पत्रिका कार्य
(c) जॉब कार्य
(d) पुनर्मुद्रण कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop