16. कौन सी नदी केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहती है ? – मन्दाकिनी
17. कोसी नदी किसकी सहायक नदी है ? – रामगंगा की
18. कुमांऊ क्षेत्र की सबसे पवित्र नदी कौन सी है ? – सरयू
19. सास, बहु किन नदियों के उपनाम है ? – सास (भागीरथी), बहु(अलकनंदा)
20. सास (भागीरथी), बहु(अलकनंदा) का मिलन कहाँ पर होता है ? – देवप्रयाग
21. अलकनंदा को और किस नाम से जाना जाता है ? – विष्णुगंगा
22. स्कन्द पुराण में ‘श्यामा नदी’ किसे कहा गया है ? – काली नदी
23. स्कन्द पुराण में किस नदी के जल को पवित्र नहीं है कहा गया है ? – काली नदी को
24. सरयू की सहायक नदियाँ कौन सी हैं ? – गोमती, पूर्वी रामगंगा, पनार
25. काली नदी को सबसे अधिक जल देने वाली नदी है ? – सरयू
Read Also : |
---|
Nice information sir