उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 19 मई, 2019 को आयोजित कि गई। यह परीक्षा (81.1) सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के पद हेतु लिखित परीक्षा द्वितीय पाली (12:00 PM – 02:00 PM) में संपन्न हुई । इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
पदनाम (Post Name) — सहायक लेखाकार (Assistant Accountant)
पोस्ट कोड (Post Code) — 81.1
परीक्षा आयोजक (Organizer) — UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 19 May, 2019 (Second Shift)
UKSSSC Assistant Accountant Exam Paper 2019 (Answer Key)
1. यदि चालू अनुपात 2.5 है तथा ६ है तथा कार्यशील पूँजी ₹ 600,000 हैं। तो चालू सम्पत्ति होगी
(A) ₹ 3,00,000
(B) ₹ 5,00,000
(C) ₹ 4,00,000
(D) ₹ 1,00,000
Click to show/hide
2. अधिलाभ का अर्थ है :
(A) कुल लाभ / वर्षों की संख्या
(B) औसत लाभ – सामान्य लाभ
(C) भारित लाभ / भारों की संख्या
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
3. A और B 3 : 2 के अनुपात में लाभ-हानि विभाजित करते हैं। वे 1/4 भाग के लिये C को प्रवेश देते हैं। नया लाभ विभाजन अनुपात होगा :
(A) 3: 2:1
(B) 6: 4: 3
(C) 9: 5: 6
(D) 9: 6:5
Click to show/hide
4. गार्नर बनाम मरें का विवाद हुआ था :
(A) भारत में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) नेपाल में
(D) चीन में
Click to show/hide
5. ऋण-पत्रों के शोधन पर दिये जाने वाला प्रीमियम है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
6. एक साझेदार के दिवालिया होने पर उसकी पूँजी खाते की कमी को गार्नर बनाम मरें के निर्णय के अनुसार शोधक्षम्य साझेदार वहन करते हैं :
(A) बराबर अनुपात में
(B) लाभ अनुपात में
(C) पूँजी अनुपात में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
7. पूँजीगत व्यय से प्राप्त होता है :
(A) अल्पकालीन लाभ
(B) दीर्घकालीन लाभ
(C) अति अल्पकालीन लाभ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
8. एक कम्पनी द्वारा निर्गमित 10000 अंशों हेतु 14000 आवेदन प्राप्त हुए मि0 ‘X’ को आनुपातिक आधार पर 300 अंश प्राप्त हुए। उन्होंने कितने अंशो हेतु आवेदन किया होगा ?
(A) 302 अंश
(B) 213 अंश
(C) 300 अंश
(D) 420 अंश
Click to show/hide
9. इनवेस्टीगेशन प्रारम्भ होता है, जब :
(A) पुस्तपालन समाप्त होता है।
(B) लेखांकन समाप्त होता है।
(C) अंकेक्षण समाप्त होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Click to show/hide
10. हरण किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते के शेष को हस्तांतरित किया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) पूँजी संचय खाते में
(C) सामान्य संचय खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
11. अस्पतालों में लागत लेखांकन की कौन-सी विधि प्रयुक्त होती है ?
(A) परिचालन लेखांकन
(B) इकाई लेखांकन
(C) उपकार्य लेखांकन
(D) समूह लेखांकन
Click to show/hide
12. रोकड़ प्रवाह विवरण आधारित होता है :
(A) लेखांकन के उपार्जन के आधार पर
(B) लेखांकन के रोकड़ के आधार पर
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
13. न्यूनतम मजदूरी का आश्वासन रहता है :
(A) रोवन प्रब्याजि योजना में
(B) इमरसन कार्यदक्षता प्रब्याजि योजना में
(C) गैण्ट कार्य प्रब्याजि योजना में
(D) हासे प्रब्याजि योजना में
Click to show/hide
14. यदि आरम्भिक पूँजी ₹ 60000, आहरण ₹ 5000, सत्र की अतिरिक्त पूँजी ₹ 10000, अन्तिम पूँजी ₹90000 है, तो वर्ष के दौरान अर्जित लाभ होगा :
(A) ₹ 40,000
(B) ₹ 50,000
(C) ₹ 25,000
(D) ₹ 35,000
Click to show/hide
15. यदि अप्राप्य व संदिग्ध ऋणों के लिए प्रावधान में कमी कर दी जाए, तो निम्न परिणाम होगा :
(A) शुद्ध लाभ में वृद्धि
(B) शुद्ध लाभ में कमी
(C) सकल लाभ में वृद्धि
(D) सकल लाभ में कमी
Click to show/hide
16. जब माँग का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होता है। इस बजट का निर्माण करते हैं :
(A) उत्पादन
(B) विक्रय
(C) वित्तीय
(D) लोचदार
Click to show/hide
17. ‘दी इंस्टीयूट ऑफ कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ का प्रधान कार्यालय स्थित है ?
(A) कोलकाता में
(B) मुम्बई में
(C) दिल्ली में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
18. निरन्तर स्कन्ध प्रणाली की सफलता निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है ?
(A) सामग्रियों के लिए नियमित अंतरालों पर आर्डर भेजना।
(B) सामग्रियों के निर्गमन पर नियन्त्रण रखना
(C) प्रत्येक लेन-देन के पश्चात् सामग्रियों की प्राप्ति तथा निर्गमन के रिकार्ड रखना।
(D) भण्डारी द्वारा सामग्रियों की प्राप्ति को ‘विन कार्डों पर रिकार्ड रखना
Click to show/hide
19. आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा के अंतर्गत कृषि आय को आयकर से छूट प्राप्त है ?
(A) 2(1A)
(B) 10(1)
(C) 10(2)
(D) 10(4)
Click to show/hide
20. अन्तिम रहतिया का मूल्यांकन किया जाना चाहिए :
(A) लागत मूल्य पर
(B) बाजार मूल्य पर
(C) लागत मूल्य या बाजार मूल्य दोनों में से जो कम हो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide