UKSSSC Assistant Accountant Answer Key

UKSSSC Assistant Accountant Exam 19 May 2019 (Answer Key) 

21. असामान्य कार्यहीन समय की लागत हस्तांतरित की जाती है
(A) लागत लाभ-हानि खाते को
(B) सामान्य लाभ-हानि खाते को
(C) लाभ-हानि नियोजन खाते को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भंडारण लागत अंश है :
(A) उत्पादन उपरिव्यय का
(B) प्रशासन उपरिव्यय का
(C) विक्रय उपरिव्यय का
(D) वितरण उपरिव्यय का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. भारतीय अनुबंध अधिनियम लागू किया गया :
(A) 1 सितम्बर 1860 ई0 को
(B) 1 सितम्बर 1872 ई0 को
(C) 2 अक्टूबर 1947 ई0 को
(D) 15 अगस्त 1947 ई0 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. वार्षिक मूल्य का निर्धारण किस धारा के अधीन किया जाता है ?
(A) धारा 21
(B) धारा 27
(C) धारा 25
(D) धारा 23

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. बैलेंस शीट व्यक्त करती है
(A) व्यवसाय की रोकड़ की स्थिति
(B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति
(C) व्यवसाय की आय की स्थिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्नलिखित परिवर्तनों में कौन संचालन रोकड़ को कम करेगा?
(A) स्टॉक के मूल्य में वृद्धि
(B) अस्थायी निवेशों की राशि में कमी
(C) लेनदारों की राशि में वृद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. उत्तरदायित्व लेखांकन हिस्सा है :
(A) वित्तीय लेखांकन का
(B) लागत लेखांकन का
(C) प्रबन्ध लेखांकन का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. किसी प्रक्रिया में 2,000 इकाइयाँ लगाई गई एवं सामान्य हानि 10% है। यदि प्रक्रिया में निर्मित उत्पादन 1,900 इकाइयाँ हैं तो होगी।
(A) 100 इकाइयों की असामान्य हानि
(B) 100 इकाइयों की सामान्य बचत
(C) 100 इकाइयों की सामान्य हानि
(D) 100 इकाइयों की असामान्य बचत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित में से कौन सी लेखांकन अवधारणा नहीं है?
(A) अनुरूपता अवधारणा
(B) द्विपक्षीय अवधारणा
(C) सत्य एवं उचित अवधारणा
(D) चालू व्यवसाय की अवधारणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्न में से कौन-सा स्वामित्व कोष के अंतर्गत नहीं आता ?
(A) समता अंश
(B) पूर्वाधिकार अंश
(C) लाभों का पुनर्वियोजन
(D) जन निक्षेप द्वारा वित्तियन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. उत्तरदायित्व लेखांकन में निम्न में से कौन-सा केन्द्र स्थापित नहीं होता ?
(A) विनियोग केन्द्र
(B) लाभ केन्द्र
(C) व्यय केन्द्र
(D) बिक्री केन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. बैंकिंग कम्पनी अधिनियम भारत में लागू किया गया ।
(A) सन् 1947 ई0 में
(B) सन् 1949 ई0 में
(C) सन् 1950 ई0 में
(D) सन् 1956 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. यदि स्कन्ध आवृत अनुपात को 365 से भाग कर दें तो यह मापता है
(A) औसत संग्रह अवधि
(B) औसत स्कन्ध
(C) स्कन्ध की औसत आयु
(D) बिक्री कुशलता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन-सा बजटरी नियंत्रण का लाभ नहीं है ?
(A) समन्वय में सहायक
(B) बाजार विभक्तीकरण में सहायक
(C) नियोजन में सुधार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. समता अंशधारी होते हैं :
(A) कम्पनी के ग्राहक
(B) स्वामी
(C) लेनदार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन0एस0ई0) का निपटान चक्र है
(A) टी+5
(B) टी+3
(C) टी+2
(D) टी+1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. कार्यालय उपरकण का उधार क्रय क्रेडिट (जमा) किया जाता है :
(A) देय खातों में
(B) रोकड़ में
(C) कार्यालय व्यय में
(D) उपकरण व्यय में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. लाभांश विधि के द्वारा समता अंश की गणना करने के लिए यह जानना आवश्यक है :
(A) शुद्ध सम्पत्तियाँ
(B) अंशों का अंकित मूल्य
(C) कम्पनी की कुल पूँजी
(D) लाभांश की सामान्य दर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. A और B साझेदार हैं जो लाभों का विभाजन 2:1 में करते हैं। C को लाभ में 1 हिस्से के लिए एक नये साझेदार के रूप में प्रवेश दिया जाता है। त्याग अनुपात क्या होगा?
(A) 1:1
(B) 1:2
(C) 2:1
(D) 3:2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. रोकड़ बही के क्रेडिट (जमा) पक्ष में रिकॉर्ड किया गया लेन-देन खाता बही में स्थानान्तरित किया जाता है
(A) खाते के डेबिट (नाम) पक्ष में
(B) खाते के क्रेडिट (जमा) पक्ष में
(C) कहीं नहीं लिखा जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!