REET Level II Mains Exam Paper Answer Key Archives | TheExamPillar

REET Level II Mains Exam Paper Answer Key

REET Mains Level 2 (English) Exam Paper 27 Feb 2023 (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (English) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 27 February 2023, REET Level 2 Mains (English) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (English) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 Feb, 2022 (First Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

REET Level – II Mains (Hindi) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. 18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) राजगोपालाचारी
(C) वी. पी. मेनन
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में जिलों की संख्या, जहाँ जनसंख्या में 2001-11 के दशक में प्रतिशत दशकीय वृद्धि, राज्य की औसत प्रतिशत दशकीय वृद्धि से अधिक रही, है-
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. बूंदी रियासत के बरड किसान आन्दोलन का नेता कौन था?
(A) रामनारायण चौधरी
(B) स्वामी गोपाल दास
(C) नयनूराम शर्मा
(D) विजयसिंह पथिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. राजस्थान में भालुओं का पहला संरक्षित क्षेत्र कौनसा है?
(A) सुंधामाता
(B) गोगेलाव
(C) शाकम्बरी
(D) गुड़ा विश्नोईयान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भ्रमर (भंवर) माता का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) आभानेरी
(B) जगत
(C) सलुम्बर
(D) छोटी सादड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जिला एवं राजस्थान सरकार के वन विभाग द्वारा जारी शुभंकर के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए ।
(A) अलवर बाघ
(B) भरतपुर सारस (क्रेन)
(C) भीलवाडा मोर
(D) जालौर भालू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. मारवाडी से उपबोली नीं है –
(A) ढटकी
(B) बीकानेरी
(C) अहीरवाटी
(D) देवड़ावाटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘मरू महोत्सव’ किस पर्यटन सर्किट का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है?
(A) वागड़
(B) मेरवाड़ा-मारवाड़
(C) मरू
(D) गोड़वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. दादूजी के पार्थिव शरीर को किस स्थान पर समाधि दी गई ?
(A) समाधि साम्भर
(B) नरेना फुलेरा
(C) दादूखोल भेराणा
(D) दादूसमाधि खेड़ापा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से कौनसी रबी फसल है?
(A) जूट
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘लसाडिया पठार’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) राजसमंद
(B) सिरोही
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. राजस्थानी साहित्य रे आदिकाल रा जैन सैली रा रचनाकार है-
(A) आसगु
(B) नरपति नाल्ह
(C) असाइत
(D) श्रीधर व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. डूंगरपुर प्रजामण्डल को स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी?
(A) चुन्नीलाल प्रभाकर
(B) कृष्णदत्त पालीवाल
(C) भोगीलाल पंड्या
(D) गोकुलभाई भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. राजस्थान में कोयला आधारित प्रथम विद्युत उत्पादक तापीय विद्युत संयंत्र ______ है।
(A) रामगढ़ गैस तापीय विद्युत केन्द्र
(B) सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत केन्द्र
(C) कोटा सुपर ताप विद्युत केन्द्र
(D) छबड़ा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘राजस्थानी सबदकोस’ त्यार करणे रो मेहताऊ काम कुण करियौ ?
(A) मनोहर शर्मा
(B) सीताराम लालस
(C) कृपाराम खिड़िया
(D) पं. रामकर्ण आसोपा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. राजस्थान में ब्लू पॉटरी कला कहाँ की प्रसिद्ध है?
(A) किशनगढ़
(B) बालोतरा
(C) अकोला
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. पूर्वी राजस्थानी री उपबोली है-
(A) चौरासी
(B) मेरवाड़ी
(C) गोडवाड़ी
(D) देवड़ावाटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी थे?
(A) शैतान सिंह
(B) पीरू सिंह
(C) वीरेन्द्र सिंह
(D) हवा सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. कुणसे पंथ रा अनुयायी मेव मुसलमान घणा है?
(A) दादू पंथ
(B) विष्णोई पंथ
(D) गूदड़ पंथ
(C) लालदासी पंथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग में पहनी जाती है?
(A) हाथों में
(B) गले में
(C) पैरों में
(D) कमर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

REET Mains Level 2 (Hindi) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (Hindi) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 26 February 2023, REET Level 2 Mains (Hindi) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (Hindi) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 Feb, 2023 (Second Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

REET Level – II Mains (Hindi) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. राजस्थान के ‘आदिवासियों का कुंभ’ किस मेले को कहा जाता है?
(A) बेणेश्वर मेला
(B) जैसलमेर मेला
(C) पुष्कर मेला
(D) तेजाजी मेला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. डूंगरपुर अर बांसवाड़ा खेतर री मुख्य बोली है-
(A) राठी
(B) शेखावाटी
(C) राजावाटी
(D) वागड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. राजस्थान में कौनसी मृदा में क्रोमोस्टर्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है?
(A) एरिडीसोल्स
(B) इन्सेप्टिसोल्स
(C) अल्फीसोल्स
(D) वर्टीसोल्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. पश्चिमी राजस्थानी रो चावी नांव छै –
(A) मालवी
(B) मारवाड़ी
(C) मेवाती
(D) जयपुरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भादला सोलर पार्क स्थित है –
(A) जोधपुर
(B) जालीर
(C) झालावाड़
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) बनास नदी
(B) कांतली नदी
(C) कोठारी नदी
(D) आयड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) हिसार
(B) रेवाड़ी
(C) नदबई
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रामसागर वन विहार अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. वह नदी जो ‘वन की आशा’ के नाम से जानी जाती है-
(A) बनास नदी
(B) माही नदी
(C) बाणगंगा नदी
(D) लूनी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘बोल भारमली’ रा रचनाकार है-
(A) नेमनारायण जोशी नमनाराय
(B) महावीरप्रसाद जोशी
(C) सत्यप्रकाश जोशी
(D) मेघराज मुकुल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. राजस्थानी रामायण रा रचनाकार है-
(A) दुरसाजी
(C) नेपसाजी
(B) मेहोजी
(D) सायाजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई-
(A) पूरनपु
(B) खेरवाड़ा
(C) नीमच
(D) नसीराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नांकित में से राजस्थान में जायद की फसल की सही अवधि कौनसी है?
(A) जून से सितंबर
(B) अक्टूबर से दिसंबर
(C) जनवरी से मार्च
(D) मार्च से जून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘नरमा’ किस फसल की किस्म है-
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. राजस्थान के किस क्षेत्र की रम्मत अधिक प्रसिद्ध है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) नागौर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘जिप्सीफेरस’ मृदा _____ में पाई जाती है
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना कब हुई?
(A) 1940 में
(B) 1942 में
(C) 1945 में
(D) 1936 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘बीसलदेव रास री’ कथा मे नायक-नायिका हैं।
(A) राजा बीसलदेव अर राणी तारामती
(B) राजा बीसलदेव अर रांणी भागमती
(C) राजा हरिश्चन्द्र अर राणी तारामती
(D) राजा बीसलदेव अर रांणी राजमती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस माह में मनाया जाता है?
(A) श्रावण अमावस्या
(B) भाद्रपद अमावस्या
(C) आषाढ अमावस्या
(D) फाल्गुन अमावस्या

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. राजस्थानी काव्य में ‘डांखळा’ नांव सूं नवौं काव्य रूप चलायनैं घणा चावा हुया-
(A) मोहन आलोक
(B) कल्याणसिंह राजावत
(C) रघुराजसिंह हाड़ा
(D) किशोर कल्पनाकांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

REET Mains Level 2 (Social Science) Exam Paper 26 Feb 2023 (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (Social Science) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 26 February 2023, REET Level 2 Mains (Social Science) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (Social Science) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 Feb, 2023 (First Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

REET Level – II Mains (Social Science) Exam Paper 2023
(Official Answer Key)

1. संगरीया सांचौर सांधलपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे जिससे होकर नहीं गुजरता है, वह है
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. संत चरणदास जी की समाधि कहाँ स्थित है ?
(A) मेवात
(B) अलवर
(C) दिल्ली
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. राजस्थानी लोक में पहेली नैं कांई कैयो जावै ?
(A) आडी
(B) गिंगरथ
(C) वात
(D) टपूकड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा एक अभी- युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) अधिकतम जनसंख्या – जयपुर
(B) सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व – जयपुर
(C) न्यूनतम साक्षरता दर – बाड़मेर
(D) न्यूनतम लिंगानुपात धौलपुर –

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. वै कुणसा कवि है जकां री भगति अर चमत्कार री वजे सूं लोग यांने ‘परमेसर’ रै समान बतावण लागा हा ?
(A) बारहठ ईसरदास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) सायांजी झूला
(D) माधोदास दधवाड़िया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. बिलारा चूनापत्थर क्षेत्र ______ में स्थित नहीं है।
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लाठी श्रेणी ______ से सम्बन्धित है।
(A) जलभूत
(B) जिप्सम पट्टी
(C) लिग्नाइट पट्टी
(D) पेट्रोलियम क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘चंदनवाला रास’ काव्यरूप री दीठ सूं किण भांत से काव्य है ?
(A) खंडकाव्य
(B) मुक्तककाव्य
(C) मिश्रकाव्य
(D) महाकाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. चौहान शासकों की प्रारम्भिक राजधानी कौन सी थी ?
(A) अजमेरु
(B) रणथम्भौर
(C) अहिछत्रपुर
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. मेवाड़ चित्रकला शैली का सबसे प्राचीन चित्रित ग्रंथ ______ है ।
(A) सपासनाचार्यम
(B) रागिनी
(C) भागवत
(D) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. विजयशाही एक प्रकार का / की ______ है।
(A) जूती
(B) आभूषण
(C) पगड़ी
(D) मिट्टी का बर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से नहीं मिलती है, वह है –
(A) गंगानगर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. राजस्थान री भक्त कवयित्री गवरीबाई से जलम कठै व्हीयौ ?
(A) डूंगरपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. 18 वीं शताब्दी में मेवाड़ में एकलिंग मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराणा रायमल
(B) महाराणा मोकल
(C) बप्पा रावल
(D) महाराणा कुम्भा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में ______ श्रेणी का प्रतिशत वन क्षेत्र सर्वाधिक हैं।
(A) आरक्षित
(B) रक्षित
(C) अवर्गीकृत
(D) अति सघन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. सपेरों का कौन सा लोक नाथ प्रसिद्ध है ?
(A) पुंगी
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) गंजीरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. बाल्दा (सिरोही) ______ के लिए प्रमुख भण्डारण क्षेत्र है।
(A) लोहा
(B) चाँदी
(C) टंगस्टन
(D) सोचा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. 8 सितम्बर 1857 को बिथौडा स्थान पर ______ मारवाड़ की राजकीय सेना को परास्त किया।
(A) तांत्या टोपे
(B) अंग्रेजी सेना
(C) ठा. कुशाल सिंह
(D) मेहराब खान और जयदयाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. झालावाड़ री मुख्य बोली है।
(A) हाड़ौती
(B) कठेरवाटी
(C) उमठवाड़ी
(D) सोंधवाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. 5 जनवरी, 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का प्रशासन किस राज्य को सौंपा ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बम्बई
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Mains Level 2 (Science & Maths) Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (Science and Maths) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 25 February 2023, REET Level 2 Mains (Science and Maths) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (Science and Maths) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 25 Feb, 2023 (Second Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
Paper Set – A

REET Level – II Mains (Science and Maths) Exam Paper 2023
(Official Answer Key)

1. किस जिले में जून माह में सूर्य की किरणें सीधी / लम्बवत् पड़ती है?
(A) पानी
(C) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(D) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘सुवर्णगीरि’ राजस्थान के किस दुर्ग को संदर्भित करता है?
(A) आबू
(B) जैसलमेर
(C) जालौर
(D) गागरोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. टाबर री मौत माथै गाइजण वाळा लोकगीत कहीजै-
(A) रातीजोगा
(B) हीड़ा
(C) ओळू
(D) छेड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौनसा ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत नहीं है?
(A) पवन ऊर्जा
(B) जैवभार ऊर्जा
(C) ज्वारीय ऊर्जा
(D) जलविद्युतशक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कुणसा रचनाकार कवि रै साथै साथै आछा गद्यकार भी हा?
(A) सिवदास गाडण
(B) बादर ढाढी
(C) कवि कल्लोल
(D) दलपति विजय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘अर्जुन’ का वृक्ष प्रमुख रूप से ______ जिले में मिलता है।
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) झालावाड़
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. राजस्थान में सबसे पुराना (प्रथम) राष्ट्रीय उद्यान है
(A) केवलादेव
(B) सरिस्का
(C) रणथम्भौर
(D) मुकुंदरा हिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘बीसलदेव रासो’ में कुणसो रस प्रधान है?
(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) सिणगार रस
(D) करुण रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. पन्नाधाय ने ______ के जीवन को बचाया था।
(A) राणा सांगा
(B) रावल रतनसिंह
(C) राणा उदयसिंह
(D) राणा राजसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह प्रथम द्वारा _______ से लाई गई थी।
(A) चीन
(B) बलूचिस्तान
(C) लाहौर
(D) बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. राजस्थान में चूनी और बारी शरीर के किस अंग पर पहने जाते हैं?
(A) कान
(B) पाँव
(C) नाक
(D) सिर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. राजस्थान में 2013-17 में जन्म पर पुरुष जीवन प्रत्याशा थी-
(A) 66.8 वर्ष
(B) 66.3 वर्ष
(C) 70.9 वर्ष
(D) 68.5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. किण संप्रदाय रा अनुयायी उभाणे पगां अंगारा मार्च निरत कर्या करे?
(A) रसिक सम्प्रदाय
(B) जसनाथी सम्प्रदाय
(C) लालदासी सम्प्रदाय
(D) गूदड़ पंथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. वह दुर्ग जिसके चारों ओर खाई होती है वह ______ दुर्ग कहलाता है।
(A) एरण
(B) पारिख
(C) पारिधि
(D) धन्वन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. मदार बाँध ______ नदी पर बनाया गया था।
(A) साबरमती
(B) बेड़च
(C) सोम
(D) माही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. अलीबक्षी ख्याल राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है?
(A) कोटा
(C) अलवर
(B) चित्तौड़
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राजस्थान में नाइट्रेट की उपस्थिति के कारण कौनसी मृदा उर्वरक है?
(A) लाल रेतीली
(C) लाल-पीली
(B) भूरी- रेतीली
(D) लाल-लोमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के समय कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी ?
(A) बूंदी
(B) करौली
(C) झालावाड़
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘वागड़ी’ बोली रो मुख्य खेतर है-
(A) कोटा झालावाड़
(B) अजमेर टोंक
(C) डूंगरपुर बांसवाड़ा
(D) राजसमंद- भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. बीकानेर क्षेत्र में लड़कियों और अछूतों की शिक्षा हेतु किस संस्था ने पुत्री पाठशाला और कबीर पाठशाला स्थापित करी?
(A) सर्वहितकारिणी सभा
(B) बीकानेर प्रजामण्डल
(C) बीकानेर राज्य प्रजा परिषद्
(D) माहेश्वरी युवा मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!