REET Mains Level 2 (Science & Maths) Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
REET Mains Level 2 (Science & Maths) Paper 2023 (Answer Key)

REET Mains Level 2 (Science & Maths) Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (Science and Maths) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 25 February 2023, REET Level 2 Mains (Science and Maths) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (Science and Maths) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 25 Feb, 2023 (Second Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
Paper Set – A

REET Level – II Mains (Science and Maths) Exam Paper 2023
(Official Answer Key)

1. किस जिले में जून माह में सूर्य की किरणें सीधी / लम्बवत् पड़ती है?
(A) पानी
(C) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(D) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘सुवर्णगीरि’ राजस्थान के किस दुर्ग को संदर्भित करता है?
(A) आबू
(B) जैसलमेर
(C) जालौर
(D) गागरोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. टाबर री मौत माथै गाइजण वाळा लोकगीत कहीजै-
(A) रातीजोगा
(B) हीड़ा
(C) ओळू
(D) छेड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौनसा ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत नहीं है?
(A) पवन ऊर्जा
(B) जैवभार ऊर्जा
(C) ज्वारीय ऊर्जा
(D) जलविद्युतशक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कुणसा रचनाकार कवि रै साथै साथै आछा गद्यकार भी हा?
(A) सिवदास गाडण
(B) बादर ढाढी
(C) कवि कल्लोल
(D) दलपति विजय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘अर्जुन’ का वृक्ष प्रमुख रूप से ______ जिले में मिलता है।
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) झालावाड़
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. राजस्थान में सबसे पुराना (प्रथम) राष्ट्रीय उद्यान है
(A) केवलादेव
(B) सरिस्का
(C) रणथम्भौर
(D) मुकुंदरा हिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘बीसलदेव रासो’ में कुणसो रस प्रधान है?
(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) सिणगार रस
(D) करुण रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. पन्नाधाय ने ______ के जीवन को बचाया था।
(A) राणा सांगा
(B) रावल रतनसिंह
(C) राणा उदयसिंह
(D) राणा राजसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह प्रथम द्वारा _______ से लाई गई थी।
(A) चीन
(B) बलूचिस्तान
(C) लाहौर
(D) बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. राजस्थान में चूनी और बारी शरीर के किस अंग पर पहने जाते हैं?
(A) कान
(B) पाँव
(C) नाक
(D) सिर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. राजस्थान में 2013-17 में जन्म पर पुरुष जीवन प्रत्याशा थी-
(A) 66.8 वर्ष
(B) 66.3 वर्ष
(C) 70.9 वर्ष
(D) 68.5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. किण संप्रदाय रा अनुयायी उभाणे पगां अंगारा मार्च निरत कर्या करे?
(A) रसिक सम्प्रदाय
(B) जसनाथी सम्प्रदाय
(C) लालदासी सम्प्रदाय
(D) गूदड़ पंथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. वह दुर्ग जिसके चारों ओर खाई होती है वह ______ दुर्ग कहलाता है।
(A) एरण
(B) पारिख
(C) पारिधि
(D) धन्वन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. मदार बाँध ______ नदी पर बनाया गया था।
(A) साबरमती
(B) बेड़च
(C) सोम
(D) माही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. अलीबक्षी ख्याल राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है?
(A) कोटा
(C) अलवर
(B) चित्तौड़
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राजस्थान में नाइट्रेट की उपस्थिति के कारण कौनसी मृदा उर्वरक है?
(A) लाल रेतीली
(C) लाल-पीली
(B) भूरी- रेतीली
(D) लाल-लोमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के समय कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी ?
(A) बूंदी
(B) करौली
(C) झालावाड़
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘वागड़ी’ बोली रो मुख्य खेतर है-
(A) कोटा झालावाड़
(B) अजमेर टोंक
(C) डूंगरपुर बांसवाड़ा
(D) राजसमंद- भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. बीकानेर क्षेत्र में लड़कियों और अछूतों की शिक्षा हेतु किस संस्था ने पुत्री पाठशाला और कबीर पाठशाला स्थापित करी?
(A) सर्वहितकारिणी सभा
(B) बीकानेर प्रजामण्डल
(C) बीकानेर राज्य प्रजा परिषद्
(D) माहेश्वरी युवा मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!