REET Mains Level 2 (Science & Maths) Exam Paper 25 Feb 2023 (Answer Key)

81. यदि एक प्राकृत संख्या है, तो (92n – 42n ) हमेशा भाज्य है ?
(A) केवल 4 से
(B) केवल 9 से
(C) केवल 5 से
(D) 5 तथा 13 से

82. (½ + ⅓) का दशमलव प्रसार है?
(A) 0.23
(B) 0.55
(C) 0.83
(D) 0.8333333…..

83. यदि x : y = 3 : 2 तब अनुपात 2×2 + 3y2 : 3x2 – 2y2 बराबर है?
(A) 6 : 5
(B) 30 : 19
(C) 5 : 3
(D) 27 : 19

84. यदि बहुपद (kx2 – 3x – 6k) के शून्यकों का योग उनके गुणन के बराबर है तो k का मान है ?
(A) -½
(B) ½
(C) 2
(D) -2

85. 3842 का ½ + x का 15% = 2449 तो x का मान है ?
(A) 3520
(B) 3250
(C) 3340
(D) 3540

86. दर्शाये गये चित्र में AC = AE, AB = AD तथा ∠BAD = ∠EAC, तब BC है-

(A) CE
(B) DC + CE
(C) DE
(D) CF + FE

87. निम्नलिखित में से कौन सी एक वास्तविक संख्या नहीं है?
(A) π
(B) -1/√2
(C) -(⅓)½
(D) √-4

88. हीरे की कीमत उसके वजन के वर्ग के समानुपाती है। एक हीरा चार भागों में 1:2:3:4 के अनुपात में टूट गया। टूटे हुए टुकड़े रु. 2,10,000 कम में बेचे गये बताइये हीरे का वास्तविक मूल्य क्या था?
(A) रु.3,00,000
(B) रु.3,30,000
(C) रु.30,000
(D) रु.2,40,000

89. का मान है?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – III, Language-II, Sanskrit) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. दर्शाये गये चित्र में ∠QPR का अर्धक PS है तथा PT ⊥ QR, ∠Q > ∠R तब ∠TPS है

(A) ∠Q – ∠R
(B) ½(∠Q – ∠R)
(C) 90° – ½ (∠Q – ∠R)
(D) ½(∠Q + ∠R)

91. \mathbf{\sqrt[3]{(13.608)^2 - (13.392)^2}= ?}
(A) 0.06
(B) 0.6
(C) 1.8
(D) 2.6

92. 1 दिन के सापेक्ष 45 मिनट का भिन्नांक निरूपण है?
(A) 1/32
(B) 1/24
(C) 1/40
(D) 1/60

93. संख्या 21, 22, 23, ….. 40 में से एक संख्या यादृच्छिक रूप से चयन करने पर एक अभाज्य संख्या होने की प्रायिकता है?
(A) ½
(B) ¼
(C) ⅕
(D) 1/10

94. प्रथम सात प्रेक्षणों का माध्य 18 है तथा अन्तिम सात प्रेक्षणों का माध्य 20 है। सातवाँ प्रेक्षण ज्ञात कीजिए यदि सभी 13 प्रेक्षणों का माध्य 19 हो?
(A) 15
(B) 17
(C) 19
(D) 21

95. एक लेपटॉप का वर्तमान मूल्य 6561 है। यदि इसके मूल्य में प्रतिवर्ष 10% का ह्रास होता है तो 3 वर्ष पूर्व इसका मूल्य था?
(A) 10,000 रूपये
(B) 8,500 रूपये
(C) 9,000 रूपये
(D) 8,000 रूपये

96. ऐल्कोहॉलीय किण्वण जो यीस्ट में मिलती है, में निम्नलिखित अभिक्रिया होती है?
पाइरूविक अम्ल A⟶ ऐसिटेल्डिहाइड B ⟶ एथिल ऐल्कोहॉल
अभिक्रिया में A व B एन्जाइम क्रमश: है-
(A) लेक्टेट डिहाइड्राजिनेज, डिकार्बोक्सिलेज
(B) सक्सिनिल थायोकाइनेज, ऐल्कोहॉल डिहाइड्रोजिनेज
(C) ऐल्कोहॉल डिहाइड्रोजिनेज, पाइरूविक डिकार्बोक्सिलेज
(D) पाइरूविक डिकार्बोक्सिलेज, ऐल्कोहॉल डिाहइड्रोजिनेज

Read Also ...  REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – II, Language – I – Sanskrit) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. जब सल्फ्यूरिक अम्ल, अण्डे के खोल के साथ अभिक्रिया करता है है तो यह कौनसी गैस उत्पन्न करता है?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

98. एक 2 kg द्रव्मयान के पिण्ड में विद्यमान ऊर्जा होगी, जब उसे धरती से 5m की ऊचाई पर रखा गया हो (g=10m / s2) ?
(A) 50 J
(B) 100 J
(C) 150 J
(D) 200 J

99. निम्न में से जीवाणु जनित रोग के उदाहरण को चुनिए:
1. कुष्ठ रोग
2. क्षय रोग
3. डिफ्थेरिया
4. टिटेनस
सही विकल्प चुनिये :
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

100. निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक जन्तुओं के यकृत में संचित रहता है ?
(A) अमायलोस
(C) एमायलोपेक्टिन
(B) सेलुलोस
(D) ग्लाइकोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!