101. विरंजन क्रिया के लिए विरंजक चूर्ण में सक्रिय संघटक है-
(A) Ca(OCl)2
(C) CaCl2
(B) CaO2Cl
(D) CaOCl
Click To Show Answer/Hide
102. निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) चुम्बकीय बल
(B) स्थिरवैद्युत
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) घर्षण बल
Click To Show Answer/Hide
103. श्वेताणु जिसमें सेम के बीज की आकृति का बड़ा केन्द्रक होता है तथा भक्षणकारी होते हैं,
(A) बेसोफिल
(B) लसीकाणु
(C) इओसिनोफिल
(D) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट )
Click To Show Answer/Hide
104. जब दाब बढ़ाया जाता है तो बर्फ का गलनांक
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) बदलता नहीं है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है।
Click To Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?
(A) सेलुलोज़
(B) स्टार्च
(C) रेयॉन
(D) आर एन ए
Click To Show Answer/Hide
106. क्वाशिओरकॉर रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) आयोडीन
(C) लोह (आयरन)
(D) विटामिन
Click To Show Answer/Hide
107. निम्न में सर्वाधिक संख्या में उपस्थित परमाणु हैं।
(A) 4g He
(C) 0.40g Ca
(B) 46gNa
(D) 12g He
Click To Show Answer/Hide
108. शैवाल की कोशिका भित्ति बनी होती है
(A) सेलुलोज, गैलेक्टेन्स व मैनान्स से
(B) सेलुलोज, हेमीसेलुलोज व प्रोटीन से
(C) सेलुलोज, पेक्टीन व प्रोटीन से
(D) सेलुलोज, पेप्टाइडोग्लाइकन व पेक्टीन से
Click To Show Answer/Hide
109. सार्वत्रिक ग्राही रुधिर समूह में क्रमशः कौन से प्रतिजन व प्रतिरक्षी होते हैं ?
(A) कोई भी प्रतिजन नहीं और a व b प्रतिरक्षी
(B) A व B प्रतिजन और कोई भी प्रतिरक्षी नहीं
(C) A प्रतिजन और b प्रतिरक्षी
(D) B प्रतिजन और a प्रतिरक्षी
Click To Show Answer/Hide
110. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है?
(A) CaSO4. ½H2O
(A) CaSO4. ¼H2O
(A) CaSO4. ⅓H2O
(A) CaSO4. 2H2O
Click To Show Answer/Hide
111. ऊष्मागतिकी का शून्य नियम संबंधित है :
(A) ऊष्मा से
(B) कार्य से
(C) आन्तरिक ऊर्जा से
(D) तापमान से
Click To Show Answer/Hide
112. यूकैरियोटिक व प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला झिल्ली रहित अंगक है-
(A) माइक्रोबॉडी
(B) लायसोसोम
(C) राइबोसोम
(D) गोल्गी कॉम्प्लेक्स
Click To Show Answer/Hide
113. नील आर्मस्ट्रांग पहली बार चाँद पर उतरे थे:
(A) जुलाई 1969 में
(B) सितम्बर 1969 में
(C) जुलाई 1970 में
(D) सितम्बर 1970 में
Click To Show Answer/Hide
114. जिंक के सोडियम हाइड्रॉक्साइड से अभिक्रिया करने पर क्या बनता है ?
(A) जिंक हाइड्रोक्साइड तथा सोडियम
(B) सोडियम जिंकेट तथा हाइड्रोजन गैस
(C) सोडियम जिंक ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन गैस
(D) सोडियम जिंकेट तथा जल
Click To Show Answer/Hide
115. पृथ्वी की सतह से लगभग इस ऊँचाई पर एक भूस्थिर उपग्रह को स्थापित किया जाता है :
(A) 20,000km
(B) 26,000km
(C) 30,000km
(D) 36,000km
Click To Show Answer/Hide
116. एक कार वृत्ताकार गति कर रही है जिसका कोणीय वेग 2π rad/s है। उसका आवर्त काल होगा :
(A) 0.5 m sec
(B) 1 sec
(C) 0.5 sec
(D) T sec
Click To Show Answer/Hide
117. किसान मिट्टी पर अम्लता के प्रभाव को क्या मिलाकर उदासीन करते हैं ?
(A) बुझा हुआ चूना
(B) जिप्सम
(C) कॉस्टिक चूना
(D) बेकिंग (पकाने वाला) सोडा
Click To Show Answer/Hide
118. जब दो समान 6 Ω के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में लगाए जाते हैं तो उनका तुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) 3 Ω
(B) 6 Ω
(C) 9 Ω
(D) 12 Ω
Click To Show Answer/Hide
119. बोर के परमाणु मॉडल में, निम्नलिखित में से कौन सा h/2π का पूर्णांक गुणज है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) परमाणु की त्रिज्या
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) कोणीय संवेग
Click To Show Answer/Hide
120. आंत्र श्लेष्मा उपकला की कौन सी कोशिकाएँ श्लेष्मा का स्राव करती है ?
(A) मुख्य कोशिकाएँ
(B) गोब्लेट कोशिकाएँ
(C) पेप्टिक कोशिकाएँ
(D) आक्सिन्टिक कोशिकाएँ