REET Mains Level 2 (Social Science) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

141. ______ अनुसार, “बुद्धि वही जो बुद्धि परीक्षण मापता है।”
(A) बिने
(B) बोरिंग
(C) बकिंघम
(D) बर्ट

142. मारलो के अनुसार सबसे पहले आवश्यकताएँ आती हैं हैं।
(A) सम्मान
(B) सामाजिक
(C) दैहिक
(D) सुरक्षा

143. जब बालक सीधे (दायें) हाथ से लिखना सीखता है तो यह कौशल का अधिगम अंतरण उसे उल्टे (बायें हाथ से लिखने में सुगमता प्रदान करता है। यह सीधे हाथ का उल्टे हाथ से लिखने के कीशल का हस्तान्तरण कहलाता है – 
(A) अनुक्रमिक अधिगमान्तरण
(B) पार्श्विक अधिगमान्तरण
(C) नकारात्मक अधिगमान्तरण
(D) द्विपार्श्विक अधिगमान्तरण

144. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व “अभिप्रेरणा चक्र” से सम्बंधित नहीं है ?
(A) आवश्यकता
(B) अन्तर्नोद
(C) संवेग
(D) प्रोत्साहन

145. किस प्रकार के अनुबंधन, अधिगम के लिए सर्वाधिक प्रभावी है?
(A) विलम्बितल
(B) सहकालिक
(C) अवशेष
(D) पश्चगामी

146. एम एस वर्ड में कितने तरह/ प्रकार के रूलर होते हैं ?.
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

147. जोखिमपूर्ण अपशिष्ट के स्रोत
(A) जानवर गोवर और पौधे
(B) बैटरीज, पेंट और सॉल्वेंट्स
(C) बैटरीज़ और पेड़ों की पत्तियाँ
(D) पशु कचरा व कीटनाशक

148. कैश मेमोरी ______ और ______ के बीच में बफर के रूप में कार्य करती है।
(A) हार्ड डिस्क और मॉनीटर
(B) सी पी यू और मुख्य भैमोरी
(C) पेन ड्राइव और ए एल यू
(D) रोम और मॉनीटर

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. 1 पेटाबाइट :
(A) 1024 गीगाबाइट्स
(B) 1024 टेराबाइट्स
(C) 1024 किलोबाइट्स
(D) 1024 मेगाबाइट्स

150. एक डेटाबेस में एस क्यू एल (SQL) का वह कमाण्ड जो एक टैक्स को हटाने के काम आता है, वह है।
(A) रोल बैक इन्डेक्स (ROLL BACK INDEX) 
(B) डिलीट इन्डेक्स (DELETE INDEX)
(C) रिमूव इन्डेक्स (REMOVE INDEX)
(D) ड्रॉप इन्डेक्स (DROP INDEX)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!