REET Mains Level 2 (Social Science) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

21. राजस्थान के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण विस्तार में अंतर है-
(A) 33 किमी
(B) 27 किमी
(D) 72 किमी
(C) 43 किमी

22. ‘RIDCOR’ (रीडकोर) ______ में स्थापित किया गया था।
(A) नवम्बर, 2004
(B) अक्टूबर, 2004
(C) नवम्बर 2011
(D) अक्टूबर, 2011

23. निम्न में से विवाह के लिए राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण अबूझ साया कौन सा है?
(A) शरद पूर्णिमा
(B) आखा तीज
(C) करवा चौथ
(D) निर्जला एकादशी

24. ‘बेवाच’ कला सम्बन्धित है-
(A) प्रस्तर मूर्ति कला से
(B) आँगन-चित्रण से
(C) मृण कला से
(D) काष्ठ कला से

25. अकवाली निक्षेप ______ के लिए प्रसिद्ध हैं।
(A) लोहार
(B) ताँबा
(C) संगमरमर
(D) फेल्डरपार

26. महाराणा प्रताप की छतरी कहाँ स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) गैटोर
(C) माण्डल
(D) बंदोली

27. 1950-53 में कालीबंगा के उत्खनन कार्य में जिस पुरातत्ववेत्ता का प्रमुख योगदान रहा, वह है –
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. सी. अग्रवाल
(D) अमलानन्द घोष

28. ‘विरुद छिहत्तरी’ रा रचनाकार से नांव है
(A) श्रीधर व्यास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) दुरसा आढ़ा
(D) सूर्यमल्ल मीण

29. राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेडच, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(A) कालीबंगी
(B) गणेश्व
(C) आहड़
(D) बैराठ

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर किन शूरवीरों को मूर्तियां स्थित है?
(A) जयमल पत्ता
(B) राव दलपत कर्ण सिंह
(C) गोरा बादल
(D) भैरुजी कल्लाजी

31. राजस्थान के अधिकतम सोयाबीन उत्पादक जिले हैं
(A) जयपुर, अजमेर, नागौर
(B) कोटा, बूंदी, बारां
(C) जोधपुर, पाली, सिरोही
(D) अलवर, भरतपुर, दौसा

32. ‘बाप बोल्डर बैंड’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) वाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) पाली

33. कन्हैयालाल सेठिया री काव्य-कृति नीं है
(A) मोझर
(B) सोन मिरगला
(C) लीलटांस
(D) मायड़ से हेलो

34. डामोर जनजाति राजस्थान में मुख्यतः ______ जिलों में पाई जाती है।
(A) दूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
(B) वित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, राजसमन्द
(C) सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी
(D) कोटा, बारां, झालावाड़

35. मालवी री उपबोली है
(A) काठड़ी
(B) थटी
(C) अलवरी
(D) रांगड़ी

36. जयपुर के किस शासक ने अपनी पुत्री का विवाह शहजादा सलीम से 1585 ई. में किया?
(A) भारमल
(B) भगवन्त दाम
(C) मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह

37. राजस्थान का वह जिला, जहाँ कटिबंधीय स्टेसी अक पाय जाती है, वह है-
(A) झुन्झुनू
(B) बारा
(C) सिरोही
(D) जोधपुर

38. राजस्थान के किस प्रदेश / क्षेत्र में मुख्यतः ‘डीहड़’ पाए जाते हैं?
(A) लूनी बेसिन
(B) माही बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) वल बेसिन

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II, Language I - Hindi) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्न में से किसने गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ली थी?
(A) दादूदयाल
(B) पीपाजी
(C) जाम्भोजी
(D) रामदास

40. राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली कृषि की विधि को कहते हैं :
(A) दजिया
(B) दिव्या
(C) कुमारी
(D) खोल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!