21. राजस्थान के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण विस्तार में अंतर है-
(A) 33 किमी
(B) 27 किमी
(D) 72 किमी
(C) 43 किमी
Click To Show Answer/Hide
22. ‘RIDCOR’ (रीडकोर) ______ में स्थापित किया गया था।
(A) नवम्बर, 2004
(B) अक्टूबर, 2004
(C) नवम्बर 2011
(D) अक्टूबर, 2011
Click To Show Answer/Hide
23. निम्न में से विवाह के लिए राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण अबूझ साया कौन सा है?
(A) शरद पूर्णिमा
(B) आखा तीज
(C) करवा चौथ
(D) निर्जला एकादशी
Click To Show Answer/Hide
24. ‘बेवाच’ कला सम्बन्धित है-
(A) प्रस्तर मूर्ति कला से
(B) आँगन-चित्रण से
(C) मृण कला से
(D) काष्ठ कला से
Click To Show Answer/Hide
25. अकवाली निक्षेप ______ के लिए प्रसिद्ध हैं।
(A) लोहार
(B) ताँबा
(C) संगमरमर
(D) फेल्डरपार
Click To Show Answer/Hide
26. महाराणा प्रताप की छतरी कहाँ स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) गैटोर
(C) माण्डल
(D) बंदोली
Click To Show Answer/Hide
27. 1950-53 में कालीबंगा के उत्खनन कार्य में जिस पुरातत्ववेत्ता का प्रमुख योगदान रहा, वह है –
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. सी. अग्रवाल
(D) अमलानन्द घोष
Click To Show Answer/Hide
28. ‘विरुद छिहत्तरी’ रा रचनाकार से नांव है
(A) श्रीधर व्यास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) दुरसा आढ़ा
(D) सूर्यमल्ल मीण
Click To Show Answer/Hide
29. राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेडच, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(A) कालीबंगी
(B) गणेश्व
(C) आहड़
(D) बैराठ
30. बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर किन शूरवीरों को मूर्तियां स्थित है?
(A) जयमल पत्ता
(B) राव दलपत कर्ण सिंह
(C) गोरा बादल
(D) भैरुजी कल्लाजी
Click To Show Answer/Hide
31. राजस्थान के अधिकतम सोयाबीन उत्पादक जिले हैं
(A) जयपुर, अजमेर, नागौर
(B) कोटा, बूंदी, बारां
(C) जोधपुर, पाली, सिरोही
(D) अलवर, भरतपुर, दौसा
Click To Show Answer/Hide
32. ‘बाप बोल्डर बैंड’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) वाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) पाली
Click To Show Answer/Hide
33. कन्हैयालाल सेठिया री काव्य-कृति नीं है
(A) मोझर
(B) सोन मिरगला
(C) लीलटांस
(D) मायड़ से हेलो
Click To Show Answer/Hide
34. डामोर जनजाति राजस्थान में मुख्यतः ______ जिलों में पाई जाती है।
(A) दूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
(B) वित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, राजसमन्द
(C) सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी
(D) कोटा, बारां, झालावाड़
Click To Show Answer/Hide
35. मालवी री उपबोली है
(A) काठड़ी
(B) थटी
(C) अलवरी
(D) रांगड़ी
Click To Show Answer/Hide
36. जयपुर के किस शासक ने अपनी पुत्री का विवाह शहजादा सलीम से 1585 ई. में किया?
(A) भारमल
(B) भगवन्त दाम
(C) मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
Click To Show Answer/Hide
37. राजस्थान का वह जिला, जहाँ कटिबंधीय स्टेसी अक पाय जाती है, वह है-
(A) झुन्झुनू
(B) बारा
(C) सिरोही
(D) जोधपुर
Click To Show Answer/Hide
38. राजस्थान के किस प्रदेश / क्षेत्र में मुख्यतः ‘डीहड़’ पाए जाते हैं?
(A) लूनी बेसिन
(B) माही बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) वल बेसिन
39. निम्न में से किसने गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ली थी?
(A) दादूदयाल
(B) पीपाजी
(C) जाम्भोजी
(D) रामदास
Click To Show Answer/Hide
40. राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली कृषि की विधि को कहते हैं :
(A) दजिया
(B) दिव्या
(C) कुमारी
(D) खोल
Click To Show Answer/Hide