माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (Social Science) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 26 February 2023, REET Level 2 Mains (Social Science) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (Social Science) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 Feb, 2023 (First Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
REET Level – II Mains (Social Science) Exam Paper 2023
(Official Answer Key)
1. संगरीया सांचौर सांधलपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे जिससे होकर नहीं गुजरता है, वह है
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
Click to show/hide
2. संत चरणदास जी की समाधि कहाँ स्थित है ?
(A) मेवात
(B) अलवर
(C) दिल्ली
(D) भरतपुर
Click to show/hide
3. राजस्थानी लोक में पहेली नैं कांई कैयो जावै ?
(A) आडी
(B) गिंगरथ
(C) वात
(D) टपूकड़ा
Click to show/hide
4. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा एक अभी- युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) अधिकतम जनसंख्या – जयपुर
(B) सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व – जयपुर
(C) न्यूनतम साक्षरता दर – बाड़मेर
(D) न्यूनतम लिंगानुपात धौलपुर –
Click to show/hide
5. वै कुणसा कवि है जकां री भगति अर चमत्कार री वजे सूं लोग यांने ‘परमेसर’ रै समान बतावण लागा हा ?
(A) बारहठ ईसरदास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) सायांजी झूला
(D) माधोदास दधवाड़िया
Click to show/hide
6. बिलारा चूनापत्थर क्षेत्र ______ में स्थित नहीं है।
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जोधपुर
Click to show/hide
7. लाठी श्रेणी ______ से सम्बन्धित है।
(A) जलभूत
(B) जिप्सम पट्टी
(C) लिग्नाइट पट्टी
(D) पेट्रोलियम क्षेत्र
Click to show/hide
8. ‘चंदनवाला रास’ काव्यरूप री दीठ सूं किण भांत से काव्य है ?
(A) खंडकाव्य
(B) मुक्तककाव्य
(C) मिश्रकाव्य
(D) महाकाव्य
Click to show/hide
9. चौहान शासकों की प्रारम्भिक राजधानी कौन सी थी ?
(A) अजमेरु
(B) रणथम्भौर
(C) अहिछत्रपुर
(D) दिल्ली
Click to show/hide
10. मेवाड़ चित्रकला शैली का सबसे प्राचीन चित्रित ग्रंथ ______ है ।
(A) सपासनाचार्यम
(B) रागिनी
(C) भागवत
(D) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि
Click to show/hide
11. विजयशाही एक प्रकार का / की ______ है।
(A) जूती
(B) आभूषण
(C) पगड़ी
(D) मिट्टी का बर्तन
Click to show/hide
12. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से नहीं मिलती है, वह है –
(A) गंगानगर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Click to show/hide
13. राजस्थान री भक्त कवयित्री गवरीबाई से जलम कठै व्हीयौ ?
(A) डूंगरपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) अलवर
Click to show/hide
14. 18 वीं शताब्दी में मेवाड़ में एकलिंग मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराणा रायमल
(B) महाराणा मोकल
(C) बप्पा रावल
(D) महाराणा कुम्भा
Click to show/hide
15. वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में ______ श्रेणी का प्रतिशत वन क्षेत्र सर्वाधिक हैं।
(A) आरक्षित
(B) रक्षित
(C) अवर्गीकृत
(D) अति सघन
Click to show/hide
16. सपेरों का कौन सा लोक नाथ प्रसिद्ध है ?
(A) पुंगी
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) गंजीरा
Click to show/hide
17. बाल्दा (सिरोही) ______ के लिए प्रमुख भण्डारण क्षेत्र है।
(A) लोहा
(B) चाँदी
(C) टंगस्टन
(D) सोचा
Click to show/hide
18. 8 सितम्बर 1857 को बिथौडा स्थान पर ______ मारवाड़ की राजकीय सेना को परास्त किया।
(A) तांत्या टोपे
(B) अंग्रेजी सेना
(C) ठा. कुशाल सिंह
(D) मेहराब खान और जयदयाल
Click to show/hide
19. झालावाड़ री मुख्य बोली है।
(A) हाड़ौती
(B) कठेरवाटी
(C) उमठवाड़ी
(D) सोंधवाड़ी
Click to show/hide
20. 5 जनवरी, 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का प्रशासन किस राज्य को सौंपा ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बम्बई
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Click to show/hide