41. निम्नलिखित में से कौनसी एक योजना राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बन्धित नहीं है?
(A) शुभशक्ति योजना
(B) नवजीवन योजना
(C) स्वाधार ग्रह योजना
(D) पालनहार योजना
Show Answer/Hide
42. 1977 में पुनरीक्षण समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी ?
(A) डॉ. ईश्वर भाई पटेल
(B) डॉ. पी. डी. शुक्ला
(C) डॉ. श्रमन्नारायण
(D) डॉ. अब्दुल कलाम
Show Answer/Hide
43. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार एक विशेष कक्षा के अंदर बच्चों का नामांकन किसके आधार पर प्रस्तावित किया गया है?
(A) बच्चे की उम्र
(B) बच्चे की क्षमता
(C) माता-पिता की शिक्षा
(D) बच्चे की सामाजिक-आर्थिक स्थिति
Show Answer/Hide
44. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) निःशुल्क वर्दी वितरण
(B) स्कूल में दूध वितरण
(C) टीकाकरण
(D) निःशुल्क प्रारम्भिक शिक्षा
Show Answer/Hide
45. प्राथमिक विद्यालयों की अंतिम प्रतिपूर्ति करने से पहले बच्चों के नामांकन का सत्यापन कौन करता है?
(A) प्राचार्य
(B) राज्य के शिक्षा मंत्री
(C) खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
(D) विद्यालय के हेड मास्टर
Show Answer/Hide
46. अक्टूबर, 2022 में कोल इंडिया एवं राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के बीच ______ में एक सौर संयंत्र स्थापित करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये?
(A) पूगल, बीकानेर
(B) फलौदी, जोधपुर
(C) नौख, जैसलमेर
(D) सीतापुरा, जयपुर
Show Answer/Hide
47. केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म ______ में स्थित है?
(A) जोबनेर
(B) भरतपुर
(C) सूरतगढ
(D) बस्सी
Show Answer/Hide
48. अपूर्वी चंदेला ______ की प्रसिद्ध खिलाड़ी है?
(A) राइफल शूटिंग
(B) एथलेटिक्स
(C) गोला फेंक
(D) बैडमिंटन
Show Answer/Hide
49. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कितनी सहायता प्रदान की जाती है?
(A) 1,00,000 रूपये
(B) 65,000 रूपये
(C) 31,000 रूपये
(D) 21,000 रूपये
Show Answer/Hide
50. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लाभार्थी की आयु सीमा रखी गई है?
(A) 18 से 50 वर्ष
(B) 16 से 55 वर्ष
(C) 18 से 60 वर्ष
(D) 18 से 62 वर्ष
Show Answer/Hide
51. शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है?
(A) शिक्षण तक सरल पहुँच
(B) कार्यभार तक सरल पहुँच
(C) स्कूलों तक सरल पहुँच
(D) शिक्षा तक सरल पहुँच
Show Answer/Hide
52. किस वर्ष की बजट घोषणा में 5000 से अधिक आबादी वाले गाँवों और कस्बों में सरकारी स्कूलों को महात्मा गाँधी सरकारी स्कूलों (अंग्रेजी माध्यम) में बदलने का प्रस्ताव रखा गया था?
(A) वर्ष 2020-21
(B) वर्ष 2018-19
(C) वर्ष 2019-20
(D) वर्ष 2021-22
Show Answer/Hide
53. श्री मधुकर गुप्ता का पद है?
(A) मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार
(B) राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, राजस्थान
(C) राज्य सूचना आयुक्त, राजस्थान
(D) राज्य निर्वाचन आयुक्त, राजस्थान
Show Answer/Hide
54. ‘आभानेरी उत्सव’ किस जिले में आयोजित किया गया था ?
(A) अजमेर
(B) चित्तौडगढ़
(C) दौसा
(D) अलवर
Show Answer/Hide
55. राजस्थान RTE नियम 2011 के अनुसार, प्रतिपूर्ति वर्ष में दो बार सीधे ______ को की जाएगी?
(A) स्थानीय प्राधिकरण
(B) प्राचार्य
(C) विद्यालय
(D) खण्ड शिक्षा अधिकारी
Show Answer/Hide
56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य यपाल को राष्ट्रपति अपने अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा?
(A) 157
(B) 155
(C) 153
(D) 163
Show Answer/Hide
57. ‘गुरुद्वारा बुद्ध जोहड’ ______ जिले में स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) श्री गंगानगर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Show Answer/Hide
58. एरडेओटिस नाइजीसेप्स है?
(A) सरीसृप
(B) स्तनधारी
(C) पक्षी
(D) वृक्ष
Show Answer/Hide
59. राजस्थान की पहली सूती कपड़ा मिल ‘द कृष्णा मिल्स लिमिटेड’ थी, इसकी स्थापना की गई थी?
(A) शाहपुरा में
(B) किशनगढ़ में
(C) भीलवाड़ा में
(D) ब्यावर में
Show Answer/Hide
60. RTE में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यताएँ, अर्हताएँ व सेवा शर्ते निर्धारित हैं?
(A) धारा 22 में
(B) धारा 23 में
(C) धारा 24 में
(D) धारा 25 में