REET Mains Level 2 (English) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

REET Mains Level 2 (English) Exam Paper 27 Feb 2023 (Answer Key)

21. ‘अचलदास खींची री वचनिका’ में किणां रे जुद्ध से बरणाव हुयो है ?
(A) अचलदास खींची अर मुहम्मदशाह रे
(B) अचलदास खींची अर होसंगसाह रे
(C) अचलदास खींची अर सेरसाह सूरि रे
(D) अचलदास खींची अर जहांगीर रे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या घनत्व कितना दर्ज किया गया?
(A) 165 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(C) 324 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(D) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. राजस्थान में प्रसिद्ध सोने-चाँदी की हवेली कहाँ स्थित है?
(A) लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
(B) पोकरण (जैसलमेर)
(C) बिसाऊ (झुन्झुनू )
(D) महनसर (झुन्झुनू)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. राजस्थान में ‘बाला किला’ स्थल कहाँ अवस्थित है?
(A) मांडलगढ़
(B) गागरोन
(C) कुम्भलगढ़
(D) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. राजस्थान में 1985 में यूनेस्को द्वारा सबसे पहले ______ को विश्व प्राकृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया।
(A) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(B) राष्ट्रीय मरु अभयारण्य
(D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(C) दर्रा अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. कौनसी मृदा स्वजोत के लिए जानी जाती है?
(A) लाल रेतीली
(B) भूरी-रेतीली
(C) काली
(D) कछारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. चाँदी के आभूषणों की तारकशी के लिए राजस्थान का कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) प्रतापगढ़
(B) नाथद्वारा
(C) खंडेला
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. उस समुच्चय को चुनिए, जिसके सभी शहरों में सवाई जयसिंह द्वारा वेधशालाएं बनवाई गई है।
(A) जयपुर, उज्जैन, दिल्ली, आगरा
(B) जयपुर, दिल्ली, मथुरा, इलाहाबाद
(C) जयपुर, मथुरा, इलाहाबाद, आगरा
(D) मथुरा, उज्जैन, दिल्ली, बनारस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. ‘लू’ काव्य रा रचनाकार है
(A) सुमेरसिंह शेखावत
(B) नंद भारद्वाज
(C) नानूराम संस्कर्ता
(D) चन्द्रसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नांकित में से 20वीं शताब्दी में सर्वाधिक तापमान ______ में अंकित किया गया।
(A) चूरू
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) फलौदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. राजस्थान का अधिकांश उच्चावचीय भाग औसत समुद्र तल से ______ से ______ मीटर ऊपर की श्रेणी में आता है।
(A) 250-300
(B) 200-250
(D) 150-200
(C) 450-500

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. वी. एस. लिग्नाइट ताप ऊर्जा स्टेशन बीकानेर में ______ पर स्थित है।
(A) बीथनोक
(B) बरसिंहसर
(C) गुरहा
(D) पलाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. कीर्ति स्तम्भ (विजय स्तम्भ) के टूटे हुए भाग का पुनर्निर्माण किसने करवाया –
(A) राणा सांगा
(B) राणा स्वरूपसिंह
(C) राणा राजसिंह
(D) राणा जगतसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. जिन भांत फौज में नगारौ चाइजै उणी भांत बात में काई जरूरी हुवै?
(A) हुंकारी
(B) थैकारो
(C) जैकारों
(D) हलकारो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी?
(A) मारवाड
(B) मेवाड़
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ‘खारवाल जनजाति’ कौन सी झील से नमक उत्पादन करती है ?
(A) लूणकरणसर
(B) पचपदरा
(C) डीडवाना
(D) डेगाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. आहड़ सभ्यता का उत्खनन कार्य 1953 में सर्वप्रथम किसके निर्देशन में हुआ?
(A) ग्रेगरी पौशल
(B) रतन चन्द्र अग्रवाल
(C) अमलानंद घोष
(D) अक्षयकीर्ति व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. राजस्थान के ______ जिले में बाणगंगा नदी बेसिन का सर्वाधिक प्रतिशत भाग स्थित है।
(A) भरतपुर
(B) दौसा
(C) अलवर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. भर्तहरि का मेला राजस्थान के किस जिले में भरता है?
(A) सीकर
(B) अलवर
(C) बूंदी
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. रोहिल एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है
(A) थोरियम के लिए
(B) यूरेनियम के लिए
(C) लिथियम के लिए
(D) जर्कोनियम के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!