41. निम्नलिखित में से कौन गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता नहीं है ?
(A) अनूप कुमार
(B) वीरेन्द्र पूनियां
(C) सागरमल थायल
(D) महेन्द्र सिंह
Click To Show Answer/Hide
42. पब्लिक स्कूल की विशेषता / विशेषताएँ हैं/हैं :
(A) आवासीय विद्यालय
(B) सुविधायुक्त
(C) किशोरों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान
(D) ये सभी
Click To Show Answer/Hide
43. RTE की धारा 14 सुनिश्चित करती है।
(A) किसी बालक को आयु का सबूत ना होने के कारण विद्यालय में प्रवेश से इंकार नहीं किया जा सकता
(B) रोकने और निष्कासन का प्रतिषेध
(C) किसी बालक को शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाएगा या उसका मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाएगा
(D) ये सभी
Click To Show Answer/Hide
44. बाल मित्र योजना का उद्देश्य ______ से प्रभावित बच्चों को सहायता देना है।
(A) बाल मजदूरी
(B) लैंगिक उत्पीड़न
(C) कुपोषण
(D) अन्धापन
Click To Show Answer/Hide
45. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 से 5 हेतु कार्य दिवसों व शिक्षण घण्टों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी ?
(A) 200 कार्य दिवस, 800 घण्टे
(B) 200 कार्य दिवस, 1000 घण्टे
(C) 210 कार्य दिवस, 600 घण्टे
(D) 210 कार्य दिवस, 1000 घण्टे
Click To Show Answer/Hide
46. इंदिरा रसोई योजना का ‘संकल्प वाक्य’ क्या है ?
(A) कोई भी भूखा ना सोए
(B) हर हाथ को भोजन
(C) हर भूखे को भोजन
(D) कोई भूखा ना रह जाए
Click To Show Answer/Hide
47. कुरजां ______ का जिला शुभंकर है।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) झालावाड़
48. “पढ़ना लिखना अभियान” के लिए न्यूनतम आयु सीमा ______ वर्ष है।
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19
Click To Show Answer/Hide
49. ददरेवा ______ का जन्मस्थल है।
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) देवनारायणजी
Click To Show Answer/Hide
50. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पाद संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों के लिये ₹ _____ प्रति लिटर अनुदान प्रदान किया जाता है।
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
Click To Show Answer/Hide
51. सैकण्डरी स्कूल टेलिविजन प्रोजेक्ट कब आरंभ किया गया ?
(A) 1959
(B) 1961
(C) 1960
(D) 1958
Click To Show Answer/Hide
52. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्रामसभा के बारे में है ?
(A) 243 C
(B) 243 D
(C) 243 A
(D) 243 F
Click To Show Answer/Hide
53. किस जिले में ‘ऊँट अनुसंधान संस्थान’ स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Click To Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्र है ?
1. हेयर ड्रेसर (आयु 18 से 40 वर्ष)
2. दर्जी (आयु 18 से 40 वर्ष)
3. प्लम्बर (आयु 18 से 40 वर्ष)
4. सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेण्डर्स
(A) केवल 4
(B) केवल 2, 4
(C) केवल 1, 2, 4
(D) सभी 1, 2 ,3 व 4
Click To Show Answer/Hide
55. RTE अधिनियम, 2009 की धारा 8 व 9 के प्रावधानों के अनुसार विद्यार्थियों को अधिगम सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व होता है
(A) केन्द्र सरकार का
(B) राज्य सरकार का
(C) शिक्षा मंत्रालय का
(D) संसद का
56. राजस्थान राज्य के गठन के समय अनुबंध करने वाले कुल 22 प्रांतों में से मात्र ______ में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे।
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
Click To Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित कथनों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए:
I. राजीव गाँधी स्कॉलरशीप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान में 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ की गई।
II. योजना का उद्देश्य राजस्थान के छात्रों को विश्व के शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) I सही है, II गलत है।
(B) I गलत है II सही है।
(C) I और II दोनों सही हैं।
(D) I और II दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer/Hide
58. बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल्ला पीर का मकबरा स्थित है
(A) डूंगरपुर में
(C) राजसमन्द में
(B) बांसवाड़ा में
(D) अजमेर में
Click To Show Answer/Hide
59. “विरासत योजना” के अन्तर्गत अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष हस्तशिल्पियों को ______ ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
(A) 5%
(B) 7%
(C) 2%
(D) 3%
Click To Show Answer/Hide
60. भारतीय संविधान में ‘शिक्षा’ किस सूची का विषय है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
Click To Show Answer/Hide