REET Mains Level 2 (Hindi) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

REET Mains Level 2 (Hindi) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

21. एक जैसे नौ महल किस किले में बने हुए हैं?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) नाहरगढ़
(C) गागरोण
(D) तारागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. प्रसिद्ध चित्रकार ‘साहिबराम’ किस चित्रकला शैली सम्बन्धित हैं?
(A) किशनगढ शैली
(B) जयपुर शैली
(C) बूंदी शैली
(D) नाथद्वारा शैली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. सिलिसेढ़ लेक पैलेस राजस्थान ______ के पर्यटन सर्किट में स्थित है।
(A) ढूंढाड़
(B) ब्रज मेवात
(C) मेवाड़
(D) वागड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में आई.एस.एफ. आर. 2021 के अनुसार वन क्षेत्र सर्वाधिक है?
(A) बारां
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘बिज्जी’ किस साहित्यकार का उपनाम है?
(A) दुरसा आढ़ा
(B) बाबवजी चतुरसिंह
(C) विजयदान देथा
(D) कन्हैयालाल सेठिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. किण संत री वाणियां से संग्रे ‘अणभे वाणी’ रे नावं सू जाण्यो जावे?
(A) चरणदास जी
(B) दीन दरवेश
(C) पीपाजी
(D) श्री रामचरण जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में वह जिला जहाँ, शहरी जनसंख्या राज्य में सर्वाधिक रही है –
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. राजस्थान का खीचन गाँव जाना जाता है-
(A) चरस
(B) साइबेरियन सारस
(C) तिलोर
(D) कुरजां

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. मल्लीनाथजी पशु मेला कब प्रारम्भ होता है?
(A) चैत्र शुक्ल एकादशी
(B) चैत्र कृष्ण नवमी
(C) चैत्र अमावस्या
(D) चैत्र कृष्ण एकादशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘हर री हिंडोल्ली’ कद गायो जावै?
(A) किणी रै विदाई माथै
(B) किणी री मिरतू माथै
(C) तिंवार माथै
(D) किणी रे जलम माये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. तेजाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) खड़नाल (नागौर)
(B) ऊँडुकसमेर (बाड़मेर)
(C) भुण्डेल (नागौर)
(D) गोगामेडी (हनुमानगढ़)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. जोधपुर के राठौड़ राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) सांगा
(B) जोधा
(C) बीका
(D) सीहा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. जून से सितम्बर माह में वर्षा में अधिकतम भिन्नता _____ जिले में अभिलिखित की जाती है।
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रारम्भिक संस्थापक कौन था?
(A) राणा लाखा
(B) कुंवर पृथ्वीराज
(C) सम्प्रति
(D) मान मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. कोलायत झील ______ शहर के समीप स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. बांसवाड़ा जिले के सिवानिया, कालाखूंटा, घाटिया क्षेत्र ______ खनिज के भण्डारों के लिये जाने जाते हैं।
(A) चाँदी
(B) सीसा जस्ता
(C) मँगनीज
(D) टंगस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. राजस्थान में स्वर्ण अयस्क के भण्डार मुख्यतः ______ जिले में अनुमानित किये गये हैं।
(A) प्रतापगढ़
(B) राजसमंद
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. राजस्थान में स्त्रियों द्वारा लहरिया किस अवसर पर पहना जाता है?
(A) कजली तीज पर
(B) आखा तीज पर
(C) रामनवमी पर
(D) सावनी तीज पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. रूपारेल नदी का उद्गम होता है।
(A) रघुनाथगढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) राजोरगढ़
(D) उदयनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. पर्यटन स्थल ‘चाँद बावड़ी’ कहाँ अवस्थित है?
(A) भानगढ़
(B) आभानेरी
(C) तलवाड़ा
(D) धौलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!