mcq questions in hindi

राजस्व और राजकोषीय नीतियों से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए ExamPillar की टीम ने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राजस्व और राजकोषीय नीतियों (Revenue and Fiscal Policies) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों  में पूछे गए हैं। 

Click Here To Read National Income, GDP and GNP Related MCQ

Economy MCQ Part – 2
(Revenue and Fiscal Policies) 

 

1. किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?
1. आर्थिक वृद्धि दर धीमी होना
2. राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (एक्विटेबल) वितरण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से किसको/किनको भारत सरकार के पूँजी बजट में शामिल किया जाता है?
1 सड़कों, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2. विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. सकल-राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है
(a) प्रति व्यक्ति उपभोग
(b) प्रति व्यक्ति उत्पाद
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है –
(a) शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(b) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(c) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(d) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है –
(a) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) भारतीय सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(d) भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है।
2. औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI(IW) की तुलना में, WPI खाद्य वस्तुओं को कम महत्व देती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-से पूँजीगत लेखा की रचना करते हैं?
1. विदेशी ऋण
2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3. निजी प्रेषित धन
4. पोर्टफोलियो निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता हैं?
1. रक्षा व्यय
2. ब्याज अदायगी
3. वेतन एवं पेंशन
4. उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सामान्य वित्तीय विधायन में चरण सम्मिलित हैं :
1. बजट का प्रस्तुतीकरण
2. बजट पर चर्चा
3. विनियोग विधेयक को पारित करना
4. लेखानुदान
5. वित्त विधेयक को पारित करना
नीचे दिये गये कूट में से। सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, और 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. केन्द्र सरकार के बजट में चालू खातों में व्यय का सबसे बड़ा मद है
(a) परिदान
(b) प्रतिरक्षा
(c) ब्याज भुगतान
(d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत सरकार की राजकोषीय नीति (Fiscal policy) का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है?
(a) मूल्य स्थिरता (Price stability)
(b) पूर्ण रोजगार (Full employment)
(C) अन्तरराज्यीय व्यापार का नियमन (Regulation of inter-state Trade)
(d) धन तथा आय का न्यायोचित वितरण (Equitable distribution of wealth and income)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्तमंत्री द्वारा की गई?
(a) पी. चिदम्बरम
(b) वी. पी. सिंह
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) यशवन्त सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. “लेखानुदान” संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
(a) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए
(b) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए
(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए
(d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से किस एक का भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा है?
(a) करेंसी का
(b) जमा धनराशियों का
(c) भौतिक परिसम्पत्तियों का
(d) शेयर्स और डिबेन्चर्स का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है?
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) ब्याज दर
(d) सार्वजनिक ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. सरकारी व्यय को नियन्त्रित करने का प्राधिकारी
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मन्त्रालय
(d) वित्त आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?
(a) कर नीति
(b) उत्पादन नीति
(c) विदेश नीति
(d) ब्याज दर नीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संघ सरकार के निम्नलिखित बजट घाटों पर विचार कीजिए
1. प्रारंभिक घाटा
2. राजकोषीय घाटा
3. आगम घाटा
इनकी मात्रा का घटता हुआ सही क्रम है
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. मुद्रा स्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) ग्रामीण श्रम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है –
(a) सरकार की वाणिज्य नीति का
(b) सरकार की मौद्रिक नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा-बचत नीति का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और GNP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए ExamPillar की टीम ने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और जीएनपी (National Income GDP and GNP) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों  में पूछे गए हैं। 

Economy MCQ Part – 1
(National Income GDP and GNP) 

1. निम्नलिखत में से कौन से मुख्य कारणों से भारत में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि की दर धीमी है?
1. उच्च पूंजी-निर्माण अनुपात
2. जनसंख्या की वृद्धि की ऊँची दर
3. पूंजी रचना की ऊंची दर
4. राजवित्तीय घाटे का ऊँचा स्तर
सही उत्तर का चयन नीचे दिए हुए कूटों से कीजिए :
कूट :
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (d)

2. भारत में ग्रामीण आय प्रायः नगरीय आय से कम है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन से कारण जिम्मेदार हैं?
1. किसान बहुत बड़ी संख्या में निरक्षर हैं और वैज्ञानिक कृषि के बारे में उनका ज्ञान नगण्य है।
2. विनिर्मित उत्पादों की तुलना में प्राथमिक उत्पादों का मूल्य कम होता है।
3. उद्योगों में निवेश की तुलना में कृषि में निवेश कम हुआ
नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (b)

3. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में नीचे दिए गए भिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन सा एक सही ह्रासवान क्रम है?
(a) सेवा – कृषि – उद्योग
(b) सेवा – उद्योग – कृषि
(c) उद्योग – सेवा – कृषि
(d) उद्योग – कृषि -सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (b)

4. भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पिछले दशक में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धिदर लगातार बढ़ती रही है।
2. पिछले दशक में बाजार कीमतों पर (रुपयों में) सकल घरेलू उत्पाद लगातार बढ़ता रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (a)

5. निम्नलिखित में से कौन-से, भारत में प्रति व्यक्ति आय की धीमी संवृद्धि के मुख्य कारण हैं?
1. पूँजी निर्माण की उच्च दर
2. वित्तीय घाटे का उच्च स्तर
3. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (b)

6. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए –
1. उपभोक्ता वस्तुएँ तथा सेवाएँ
2. सकल निजी (प्राइवेट) घरेलू निवेश
3. सरकार द्वारा उत्पादित वस्तुएँ तथा सेवाएँ
4. विदेशों से निवल आय
उपर्युक्त मदों में से किन्हें GNP में शामिल किया गया है?
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (d)

7. भारत में निम्नलिखित चार प्रमुख क्षेत्रों से बचत का उदय होता है –
1. गृहस्थ
2. निजी निगम क्षेत्र
3. सार्वजनिक निगम एवं अन्य लोक उपक्रम
4. सरकार
नीचे दिये कूट का उपयोग करते हुए उपर्युक्त क्षेत्रों के योगदान का सही अवरोही क्रम इंगित कीजियेकूट :
(a) 1, 3, 2 और 4
(b) 4, 3, 2 और 1
(c) 1, 2, 3, और 4
(d) 4, 2, 3 और 1

Show Answer/Hide

Answer – (c)

8. निम्न कारणों से कौन कारण भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी रहा?
1. जनसंख्या में तेज वृद्धि।
2. मूल्यों में भारी बढ़त।
3. कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में धीमी गति।
4. विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 4
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (a)

9. राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष थे –
(a) महालनोबिस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (a)

10. भारत के सन्दर्भ में विकास की हिन्दू दर का विचार किसने दिया –
(a) विश्वैसरैया
(b) राजकृष्ण
(c) पी. आर. ब्रह्मानन्द
(d) इन्द्राणी रहमान

Show Answer/Hide

Answer – (b)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यदि एक देश को इसके प्रति व्यक्ति GDP में वद्धि का अनुभव हो रहा हो, तो उसकी GDP आवश्यक रूप से बढ़ रही होगी।
2. यदि एक देश ऋणात्मक स्फीति का अनुभव कर रहा हो, तो उसकी GDP घट रही होगी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (b)

12. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है
(a) बिक्रीकर
(b) सम्पत्तिकर
(c) व्यापार कर
(d) सीमाशुल्क

Show Answer/Hide

Answer – (b)

13. राष्ट्रीय आय लेखाओं के अनुसार द्वितीयक क्षेत्र के अधीन निम्नलिखित में से कौन-से व्यवसाय सम्मिलित
1. विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग)
2. निर्माण (कन्सट्रक्शन)
3. गैस एवं जल प्रदाय
4. खनन एवं ग्रस्तर-खनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1,2 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (c)

14. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कथन (A):
आर्थिक विकास के लिए एक बहुआयामी उपागम की आवश्यकता होती है।
कारण (R):
वर्तमान भारत सरकार मुख्यतः सूक्ष्म आर्थिक विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

15. निम्नकर में प्राप्त आय राज्यों में नहीं बांटी जाती
(a) आयकर
(b) संघीय उत्पादन शुल्क
(c) सम्पत्ति कर
(d) निगम कर

Show Answer/Hide

Answer – (d)

16. राष्ट्रीय आय की गणना होती है
(a) प्रचलित एवं स्थिर दोनों कीमतों पर
(b) प्रचलित कीमतों पर
(c) स्थिर कीमतों पर
(d) मूल्यानुपातों पर

Show Answer/Hide

Answer – (a)

17. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
कथन (A) :
यद्यपि 1947 के बाद की अवधि में भारत की राष्ट्रीय आय कई गुना बढ़ गई है, परन्तु प्रति व्यक्ति आय स्तर में कोई सुदृढ़ सुधार नहीं हुआ है।
कारण (R) :
भारत की जनता का काफी बड़ा भाग अब भी गरीबी की रेखा के नीचे रह रहा है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (d)

18. कथन (A) :
हाल में ही सरकारी क्षेत्र की चार साधारण बीमा कम्पनियों द्वारा समुदाय-आधारित ‘सार्वभौम स्वास्थ्य बीमा योजना’ आरम्भ की गयी।
कारण (R) :
भारत के संविधान के अनुसार जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का उत्तरदायित्व मुख्यतः संघ सरकार पर
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

19. कथन (A) :
विश्व बैंक ने अपने वैश्विक विकास वित्त रिपोर्ट 2004 में वर्ष 2002 के लिए भारत को एक
अल्प ऋणग्रस्त देश के रूप में वर्गीकृत किया है।
कारण (R) :
पिछले दशक में भारत का बकाया विदेशी ऋण काफी कम हुआ है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

20. कथन (A) :
अक्टूबर 2009 से फरवरी 2010 तक भारत में मुद्रास्फीति दर ऋणात्मक हो गई थी।
कारण (R) :
वैश्विक बाजार में पेट्रोल का मूल्य 140$ प्रति बैरल से घटकर 30$ प्रति बैरल रह गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) तथा (R), दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(b) (A) तथा (R), दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Polity MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 6

 

1. भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है ?
(A) कोई नहीं
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?
(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1976 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम-से-कम कितने मत प्राप्त करने चाहिये ?
(A) 6% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(B) 4% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(C) 15% वैध मत दो राज्यों में
(D) 25% वैध मत एक राज्यों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गए थे ?
(A) 1947-48 में
(B) 1948-49 में
(C) 1950-51 में
(D) 1951-52 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. भारत में राज्य विधान परिषदों के सदस्यों का कितना हिस्सा, स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) एक-तिहाई
(B) एक-चौथाई
(C) एक-छठा भाग
(D) एक-बारहवाँ भाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष कितनी अवधि के लिए चुना जाता है ?
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
(A) उत्प्रेषण-लेख
(B) परमादेश
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार पृच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नोक्त भाषाओं में से कौन-सी विनिर्दिष्ट नहीं है ?
(A) अंग्रेजी
(B) सिन्धी
(C) डोगरी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का निर्वाचयन कौन करता है ?
(A) महासभा
(B) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-संयुक्त रूप से
(C) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-अलग-अलग
(D) वकाला का अन्तराष्ट्रीय संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Biology MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल आमाशय रस में रहता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक
(B) नाइट्रिक
(C) सल्फ्यूरिक
(D) एस्कॉर्बिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है ?
(A) शार्क
(B) साँप
(C) चमगादड़
(D) छिपकली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?
(A) अस्थि
(B) नख
(C) दन्तवल्क (इनैमल)
(D) दन्तधातु (डेन्टीन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. पौधे में जाइलेम ऊतक निम्नलिखित में से किस पदार्थ का संवहन करता है ?
(A) पानी
(B) खाद्य
(C) पानी और खाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निर्मुक्त गैस होती है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘गाजर’ निम्नलिखित में से किस विटामिन का सम्पन्न स्रोत है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सेलुलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. किसी रोगी की जैविक मृत्य का अर्थ निम्नलिखित में से उसके किस | अंग के ऊतकों के मर जाने से है ?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. रक्त-चाप (दाब) निम्नलिखित में से किसमें उच्च होता है ?
(A) निलय
(B) धमनियाँ
(C) शिराएँ
(D) उत्कोष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन निम्नलिखित में से किसकी वृद्धि को नियन्त्रित तथा उत्तेजित करते हैं ?
(A) पीयूष ग्रन्थि
(B) अवटु ग्रन्थि
(C) स्तन ग्रन्थि
(D) अधिवृक्क ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में एक-ही मात्रा में अधिकतम कैलोरी मान विद्यमान है?
(A) मक्खन
(B) सेब
(C) पनीर
(D) चीनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर बर्फ –
(A) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(B) अल्कोहॉल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(C) दोनों में एक ही स्तर पर होगी।
(D) अल्कोहॉल में डूबेगी और जल में तैरेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. कौन-सा प्रकिण्व (एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) इरेप्सिन
(D) एन्टेरोकाइनेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित खनिजों में से कौन-सा शुद्ध रूप में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) बॉक्साइट
(D) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है।
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवर्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है?
(A) ऑक्सी-हाइड्रोजन
(B) ऑक्सी-हीलियम
(C) ऑक्सी-मीथेन
(D) ऑक्सी-ऐसीटिलीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. जैव पदार्थों के शवलेपन में इस रसायन का प्रयोग करते हैं
(A) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) मीथेनॉल में फॉर्मेल्डीहाइड
(C) एथीलीन ग्लाइकोल
(D) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन-सी एक परमाणु वाली अक्रिय गैस है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) निऑन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लुओरीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. सोडियम बाइकार्बोनेट को बाजार की भाषा में कहते हैं
(A) धुलाई को सोडा
(B) पकाने का सोडा
(C) कास्टिक सोडा
(D) सोडा लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) अमोनिया
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Physics MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 6

 

1. किसी खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता कैसे कम की जा सकती है?
(A) नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
(B) नेत्रिका की फोकस दूरी बढ़ाकर
(C) अभिदृश्यक की फोकस दूरी बढ़ाकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) इस्पात
(D) लकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. किसी तरल पदार्थ की बूंद के गोलाकार रूप ग्रहण करने का कारण क्या है ?
(A) विस्कासी (श्यान) बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) प्रत्यास्थ बल
(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाश की कौन-सी किरणें प्रयोग में आती है ?
(A) इन्फ्रारेड किरणें
(B) एक्स-किरणे
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) फ्लैश बल्ब का श्वेत प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ध्वनि का व्यतिकरण
(B) ध्वनि का परावर्तन
(C) ध्वनि का अपवर्तन
(D) ध्वनि का अध्यारोपण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. वर्णान्थ व्यक्ति निम्नलिखित में से किन रंगों में अन्तर नहीं कर सकते हैं ?
(A) पीला और सफेद
(B) हरा और नीला
(C) लाल और हरा
(D) काला और पीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से ‘दृष्टि भ्रम’ कौन-सा है ?
(A) इन्द्रधनुष
(B) भू-दीप्ति
(C) प्रभामंडल (हैलो)
(D) मरीचिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है। हरे प्रकाश में वही गुलाब निम्नलिखित में से कैसा दिखाई देगा ?
(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न में कौन-सी घटना पहले घटी थी ?
(A) जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन की संरचना की खोज की थी
(B) यूरी गैगरिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने थे
(C) डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड ने सबसे पहले मानव हृदय का प्रतिरोप किया था।
(D) यू. के. में विश्व का सबसे पहला टेस्ट-ट्यूब शिशु लुई ब्राउन पैदा हुआ था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लाग होता है ?
(A) द्रव्यमान का संरक्षण
(B) आवेश का संरक्षण
(C) संवेग का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 5

 

1. ‘गति प्रेरक’ (पेसमेकर) निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रक्त के थक्के जमने का कारण है
(A) श्राम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) पेक्टिन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. सबसे बड़ा, उड़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड सकता वह है
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) शुतुरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)
(D) ऐमू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कान की कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) पोटैशियम सायनाइड
(C) लेड नाइट्रेट
(D) जिंक फॉस्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकनेवाला विटामिन है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रंथि (Gland) नहीं है ?
(A) थाइरॉयड
(B) जठर (आमाशय)
(C) यकृत (जिगर)
(D) अग्न्याशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन-से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान दे सकता है?
(A) A तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा AB
(D) B तथा AB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केन्द्रीय नियंत्रण कहाँ से होता है ?
(A) प्रमस्तिष्क (सेरेबम)
(B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम)
(C) मेडुला ऑब्लगेटा
(D) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जीवाण्वीय रोग (Bacterial Disease) किसमें पाए जाते हैं ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) मानव
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chemistry MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 5

 

1. वह कौन-सा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रूप में किया जाता है ?
(A) सोडियम बेंजोएट
(B) सोडियम थायोसलेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. विघटनाभिकता का कारण है
(A) अस्थायी न्यूक्लियस
(B) स्थायी न्यूक्लियस
(C) अस्थायी इलेक्ट्रानिक विन्यास
(D) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिस प्लास्टिक पॉलिमर से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
(A) पॉलियूरिथेन
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
(D) टेफ्लॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘सिरका’ (विनेगर) निम्नलिखित में से किसका वाणिज्यिक नाम है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नीबू का अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में वह धातु कौन-सी है जिसका कि ऑक्साइड परत बनने के कारण संक्षारण नहीं होता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम
(D) जस्ता (जिंक)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?
(A) मिथाइल क्लोराइड
(B) मिथाइल आइसोसायनाइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) मिथाइल सायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में वह कौन-सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से वे कौन-से कण हैं जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) न्यूटॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऐसी है जिसे प्रकृति में सदैव मुक्त स्थिति में पाया जाता है ?
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) ताँबा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोक
(D) काजल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Physics MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 5

 

1. कुहारा (स्प्रेयर) निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
(A) बरनौली सिद्धान्त
(B) आर्कमिडीज सिद्धान्त
(C) पास्कल नियम
(D) प्लवन सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौन-सी है जो सिग्नल (संकेत) को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अन्तरित कर देती है ?
(A) डायोड
(B) ट्रांजिस्टर
(C) संधारित्र (कैपिसिटर)
(D) प्रेरक (इण्डक्टर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारन नहीं होता, क्योंकि –
(A) उसमें उच्च प्रतिरोध शद्रि होती है।
(B) उसका शरीर भूमि से सम्पर्क कर जाता है।
(C) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है।
(D) उसके पैर सु-विद्युतरोधी होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से किस विकल्प से सूचनास प्रौद्योगिकी का संयोजन होता है ?
(A) परिकलन, व्यवसाय तथा संचार
(B) व्यवसाय, इंटनरेट तथा सॉफ्टवेयर
(C) सूक्ष्मइलेक्ट्रॉनिकी, परिकलन तथा संचार
(D) डाटा बेस प्रबन्ध, संचार तथा इंटरनेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. किसी ‘मिडी’ फाइल में अनुदेशों से ध्वनि उत्पन्न करने वाली । इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है
(A) संश्लेषक (सिंथेसाइजर)
(B) क्रमवीक्षक (स्कैनर)
(C) स्पीकर
(D) प्रतिदर्शित्र (सैम्पलर)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से संजीवन (एनीमेशन) उत्पन्न करने वाली वह कौन-सी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है ?
(A) अन्त:स्थापन
(B) श्रृंखलीकरण (लिकिंग)
(C) आकृतिक निरूपण (मार्फिग)
(D) क्रमवीक्षण (स्कैनिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती है, क्योंकि –
(A) धारारेखन आवश्यक होता है
(B) वह गहराई के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
(C) वह क्षैतिज समतल (होरिजटल प्लेन) में बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
(D) वह वायुमण्डलीय दाब के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है
(A) बेरिलियम
(B) सिलिकॉन
(C) टैन्टेलम
(D) अतिशुद्ध कार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी थी ?
(A) अल्बर्ट आईन्स्टाइन ने सामान आपेक्षिकता सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(B) मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धानत का प्रतिपादन किया
(C) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
(D) मैडम मेरी क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. दूरदर्शन (टी.वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं –
(A) आयाम माडुलित
(B) आवृत्ति माडुलित
(C) अमाडुलित
(D) वेग माडुलित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Polity MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 5

 

1. लोकसभा के लिए सबसे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुए थे ?
(A) 1950-51 ई०
(B) 1951-52 ई०
(C) 1952-543 ई०
(D) 1956-57 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से किसे “संसद-जननी” कहा जाता है ?
(A) जर्मनी की संसद
(B) अमेरिका की संसद
(C) फ्रांस की संसद
(D) ब्रिटेन की संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. किसने कहा था कि “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी (पशु) है?”
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) सुकरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत –
(A) मौलिक अधिकार के रूप में गारण्टित है
(B) राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांतों में प्रतिष्ठित है
(C) संविधान की उद्देशिका में रेखांकित है
(D) संविधान में उपेक्षित है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला था ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) वी. वी. गिरि
(C) बी. डी. जत्ती
(D) एम. हिदायतुल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता, जब तक उसकी आयु में कम-से-कम –
(A) 12 वर्ष हो
(B) 14 वर्ष हो
(C) 18 वर्ष हो
(D) 20 वर्ष हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(A) 8वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 11वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों को क्रमानुसार उत्तरोत्तर (प्रारंभिक से अंतिम तक) क्रमबद्ध करें
1. डा. जाकिर हुसन
2. डॉ. एस. राधाकृष्णन
3. फखरुद्दीन अली अहमद
4. वी. वी. गिरि
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
(A) मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे पहले
(B) मतदान समाप्त होने से 24 घंटे पहले
(C) मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले
(D) मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 2 3
error: Content is protected !!