Polity MCQ Part - 5 | TheExamPillar
Polity MCQ

Polity MCQ Part – 5

/

11. यदि लोकसभा के अध्यक्ष अपने कार्यकाल के समाप्त होने से पहले अपना पद त्याग करना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करेंगे ?
(A) राज्यसभा के अध्यक्ष को
(B) सदन (लोकसभा) के नेता को
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(D) भारत के राष्ट्रपति को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आने वाले विषयों पर नियम बना सकने का संसद को एकमात्र अधिकार है ?
(A) संघीय सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) (A) और (B) दोनों ही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. लोकसभा में किसी विधेयक को धन-विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) वित्तमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. जब भारत के उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करना होता है, तो उन्हें किसका वेतन प्राप्त होता है?
(A) राज्यसभा के सभापति का
(B) राष्ट्रपति का
(C) संसद सदस्य का
(D) (A) तथा (B) दोनों का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा, किस दल को पहले एक राष्ट्रीय दल के रूप में अमान्य घोषित करके बाद में फिर से मान्यता प्रदान कर दी गई ?
(A) भारत का साम्यवादी दल
(B) भारत का साम्यवादी दल-मार्क्सवादी
(C) समाजवादी दल
(D) भारत का रिपब्लिकन दल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जे. बी. कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. संसद के दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) अनुच्छेद-74
(B) अनुच्छेद-112
(C) अनुच्छेद-268
(D) अनुच्छेद-370

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सर्वोच्च संप्रभुता किसका अनिवार्य लक्षण है?
(A) राज्य
(B) समाज
(C) सरकार
(D) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. किसी राज्य की विधानसभा के अधिकतम सदस्य कितने हो सकते हैं ?
(A) 400
(B) 450
(C) 500
(D) 550

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नोक्त कथनों का अध्ययन करके समुचित उत्तर की पहचान करें –
(i) भारत का उप-राष्ट्रपति नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति में राज्यसभा का सदस्य बन सकने की योग्यता अवश्य होनी चाहिये।
(i) उप-राष्ट्रपति, राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष भी होता है।
(A) दोनों सही हैं
(B) दोनों गलत हैं
(C) केवल (i) सही है
(D) केवल (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!