राष्ट्रीय आय, GDP और GNP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर | TheExamPillar
Economy MCQ - National Income GDP and GNP

राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और GNP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

21. कथन (A) :
भारतवर्ष में विनिवेश, अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की प्रक्रिया का एक समाहित अंग है।
कारण (R) :
इससे प्राप्त आय को राज्य द्वारा घोषित नीति के अनुसार उपयोग में लाया जा रहा है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिए :
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

22. कथन (A) :
पिछले 15 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था ऊँची औसत सकल राष्ट्रीय उत्पाद वृद्धि पर पहुँच गयी है।
कारण (R) :
इस अवधि में बचत अनुपात में निरन्तर वृद्धि हुई है।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(c) A सही परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (b)

23. भारतीय अर्थव्यवस्था है
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) विकासशील
(d) पिछड़ी हुई

Show Answer/Hide

Answer – (c)

24. अवमूल्यन तब अधिक कारगर होता है जब
(a) कम हो
(b) विदेशों में निर्यात मांग की लोच अधिक हो
(c) आयात की लोच कम हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (b)

25. भारत सरकार को सबसे अधिक आय मिलती है –
(a) सीमा शुल्क
(b) उत्पाद शुल्क
(c) आयकर
(d) निगम कर

Show Answer/Hide

Answer – (b)

26. राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने वाली संस्था है –
(a) योजना आयोग
(b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(c) वित्त आयोग
(d) राष्ट्रीय सैम्पुल सर्वे संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (b)

27. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) बराबर होता है
(a) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट
(b) प्रयोज्य आय
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट व्यय
(d) सकल घरेलू उत्पाद + प्रत्यक्ष कर

Show Answer/Hide

Answer – (a)

28. राष्ट्रीय आय में दोहरी गणना का परिहार किया जाता है।
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद की माप के लिये वर्धित मूल्य विधि का उपयोग करके
(b) वित्तीय अन्तरणों को अलग करके
(c) पहले से उत्पादित वस्तुओं के बाजार मूल्य को अलग करके
(d) उन वस्तुओं को छोड़ देने से जो कि बाजार विनियोग में नहीं आती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (a)

29. भारत में राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन किया जाता है।
(a) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा (C.S.O.)
(b) योजना आयोग द्वारा
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(d) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (a)

30. वह कर कौन-सा है, जिसको संघ सरकार लगाती और वसूल करती है किन्तु वसूल की गई राशि को राज्यों के साथ बाँटा जाता है
(a) सीमा कर
(b) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
(c) भूमि और मकानों पर कर
(d) बिक्री कर

Show Answer/Hide

Answer – (a)

31. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) योजना आयोग
(c) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (c)

32. भारत में राष्ट्रीय लेखा समंक (National Account Statistics) एकत्रित किए जाते हैं
(a) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा
(b) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्री (FICCI) द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (a)

33. राष्ट्रीय आय का सामान्य रूप से अर्थ हैः
(a) बाजार मूल्य पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(c) साधन लागत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

Show Answer/Hide

Answer – (d)

34. राष्ट्रीय आय –
(a) उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद है।
(b) बाजार मूल्य पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद है।
(c) बाजार मूल्य पर निवल देशीय उत्पाद है।
(d) उत्पादन लागत पर निवल देशीय उत्पाद है।

Show Answer/Hide

Answer – (a)

35. पद ‘राष्ट्रीय आय’ निरूपित करता है
(a) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य ह्रास घटाकर, विदेश से प्राप्त निवल कारक आय जोड़कर
(b) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य ह्रास घटाकर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य ह्रास और अप्रत्यक्ष करों को घटाकर, उपदान जोड़कर
(d) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, विदेश से प्राप्त निवल कारक आय घटाकर

Show Answer/Hide

Answer – (c)

36. किसी दी गई अवधि के लिए एक देश की राष्ट्रीय आय –
(a) कुल उपभोग और निवेश व्यय के योग के बराबर होगी।
(b) नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य के बराबर होगी।
(c) सभी व्यक्तियों की वैयक्तिक आय के योग के बराबर होगी
(d) उत्पादित अन्तिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी

Show Answer/Hide

Answer – (d)

37. GNP और GDP में अन्तर है :
(a) शुद्ध विदेशी विनियोग का
(b) सकल विदेशी विनियोग का
(c) शुद्ध निर्यात का
(d) विदेशों से शुद्ध साधन आय का

Show Answer/Hide

Answer – (d)

38. “हिन्दू-वृद्धि दर” का सम्बन्ध निम्नलिखित अर्थशार्थी से है
(a) राजकृष्णा
(b) जे.एन. भगवती
(c) टी.एन. भगवती
(d) ए.के. सेन

Show Answer/Hide

Answer – (a)

39. राष्ट्रीय आय समिति की नियुक्ति कब हुई
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1951
(d) 1952

Show Answer/Hide

Answer – (b)

40. उपादान लागत पर राष्ट्रीय उत्पाद किस के बराबर होता है?
(a) बाजार कीमतों पर राष्ट्रीय उत्पाद-अप्रत्यक्ष कर + उपदान
(b) घरेलु उत्पाद+विदेशों से निवल उपादान आय
(c) सकल घरेलू उत्पाद-मूल्यह्रास
(d) बाजार कीमतों पर राष्ट्रीय उत्पाद + अप्रत्यक्ष कर + उपदान

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!