Economy MCQ - National Income GDP and GNP

राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और GNP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

81. हरित सकल राष्ट्रीय आय है
(a) विदेशी व्यापार से प्राप्त आय का हिस्सा
(b) कृषि तथा जंगलात की आय का हिस्सा
(c) वह हिस्सा जिसमें काला धन नहीं है
(d) जिसमें पर्यावरण क्षरण का लेखा भी किया गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (d)

82. कथन (A):
वास्तविक राष्ट्रीय आय में निरन्तर वृद्धि आर्थिक संवृद्धि की द्योतक है।
कारण (R) :
राष्ट्रीय आय की वृद्धि आवश्यक रूप से प्रति व्यक्ति आय को नहीं दर्शाती है नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं पर R, A का स्पष्टीकरण नहीं
(b) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है

Show Answer/Hide

Answer – (a)

83. बाजार मूल्यों पर राष्ट्रीय आय बराबर होती है
(a) साधन-लागत पर राष्ट्रीय आय तथा परोक्ष करों का जोड़
(b) मजदूरी, ब्याज, लगान और हानि की अर्जित रविश
(c) सभी साधनों द्वारा अर्जित आय का योग धन (+) प्रत्यक्ष कर ऋण (-) अनुदान
(d) उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का कुल परिमाण

Show Answer/Hide

Answer – (a)

84. NNP (निवल राष्ट्रीय उत्पाद) के संतुलन स्तर के ऊपर सरकारी अधिशेष का प्रभाव वास्तविक रूप से उतना ही है, जितना किः
(a) उपभोग में वृद्धि
(b) निवेश में वृद्धि
(c) बचत में वृद्धि
(d) बचत में ह्रास

Show Answer/Hide

Answer – (b)

85. पिछले साठ वर्षों में समय के साथ प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के साथ-साथ, कुल उपभोग व्यय में खाद्य पदार्थों का अंश घटता रहा, क्योंकि
(a) लोग अपने खाद्य पदार्थों में गैर-खाद्यान्न मदों को अधिक पसन्द करते गए
(b) लोग खाद्य पदार्थों का क्रय कम करते गए
(c) खाद्य व्यय में वृद्धि, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से कम रही
(d) समय के साथ जनसंख्या में गरीबों का प्रतिशत बढ़ा है

Show Answer/Hide

Answer – (c)

86. भारत में राष्ट्रीय आय के संघटन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
(a) सेवा क्षेत्र के अंश में तीव्र वृद्धि हुई है।
(b) निर्माण क्षेत्र के अंश में कमी हुई है।
(c) कृषि का अंश स्थिर बना हुआ है।
(d) सेवा क्षेत्र के अंश में कमी हुई है।

Show Answer/Hide

Answer – (a)

87. एक प्रगतिशील कर में
(a) प्रत्येक व्यक्ति से समान प्रतिशत कर वसूल किया जाता
(b) प्रत्येक व्यक्ति से कर की समान रकम वसूल की जाती
(c) कर-आधार में वृद्धि से कर की दर में वृद्धि होती है
(d) केवल कर दाता की आय पर कर लगाया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

88. चालू कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर के अधिक स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर से अधिक होने का कारण है
(a) जनसंख्या की वृद्धि दर
(b) संवृद्धि दर का धीमा होना
(c) मुद्रा स्फीति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (c)

89. निम्नलिखित में से कौन सा एक आय की असमानताओं को नहीं मापता है
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) लॉरेंज वक्र
(c) गिनी गुणांक
(d) विभिन्न आय वर्गों में जनसंख्या का प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (a)

90. आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड निम्न में से किस उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) पहचान का प्रमाण
(b) पते का प्रमाण
(c) पंजीकृत करदाता का प्रमाण
(d) जन्मतिथि का प्रमाण

Show Answer/Hide

Answer – (b)

91. संघ की सरकार (यूनियन गवर्नमेंट) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राजस्व विभाग, संसद् में प्रस्तुत किए जाने वाले केन्द्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
2. भारत की संसद के प्राधिकार (ऑथराइजेशन) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता।
3. लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरणों (डिस्बर्समेंट्स) के लिए भी भारत की संसद् के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (c)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!