11. प्रजातीय भेदभाव किसका उल्लंघन है ?
(A) स्वतंत्रता का सिद्धान्त
(B) विधि का सिद्धान्त
(C) नैतिकता का सिद्धान्त
(D) सामाजिक समानता एवं सामाजिक न्याय का सिद्धान्त
Show Answer/Hide
12. जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है?
(A) राज्य के मुख्यमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) उच्च-न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
13. भारत में प्रतिवर्ष सेना दिवस कब मनाते हैं ?
(A) पहली जनवरी
(B) पन्द्रह जनवरी
(C) तीस जनवरी
(D) अट्ठाइस फरवरी
Show Answer/Hide
14. समाजवादी चिंतक निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समानता के अधिकार को बढ़ाने की वकालत करते हैं?
(A) राजनीतिक क्षेत्र
(B) आर्थिक क्षेत्र
(C) सामाजिक क्षेत्र
(D) विधि क्षेत्र
Show Answer/Hide
15. यदि लोकसभा का अध्यक्ष त्याग-पत्र देना चाहे, तो वह अपना त्याग-पत्र निम्नलिखित में से किसको सम्बोधित करेगा ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) उपाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) मंत्रिमंडल
Show Answer/Hide
16. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा-निर्धारण पिछली बार निम्नलिखित में से किस ईसवी सन् में किया गया था ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1974 ई. में
(C) 1976 ई. में
(D) 1977 ई. में
Show Answer/Hide
17. प्रत्यक्ष लोकतंत्र सरकार का एक ऐसा तंत्र है, जिसमें
(A) लोग सिविल सेवकों को चुनते हैं।
(B) लोग अपने प्रतिनिधियों का सीधा निर्वाचन करते हैं।
(C) लोग देश के नीति-निर्माण कार्य तथा प्रशासन में सीधे भाग लेते हैं।
(D) सरकारी पदाधिकारी विभिन्न नियुक्तियों के विषय में लोगों से परामर्श करते हैं।
Show Answer/Hide
18. कौन से देश संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्य हैं?
(A) यू. एस. ए., यू. के., रूस, जर्मनी, चीन
(B) यू. एस. ए., रूस, यू. के., फ्रांस, चीन
(C) कनाडा, चीन, यू. के., यू. एस. ए., रूस
(D) यू. एस. ए., रूस, यू. के., चीन, जापान
Show Answer/Hide
19. किसकी पूर्व अनुमति से लोकसभा में वित्त विधेयक को पेश किया जा सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) अध्यक्ष
(D) मंत्रिमंडल
Show Answer/Hide
20. अधीनस्थ विधायन समिति निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित होती है ?
(A) प्रत्यायोजित विधायन
(B) वित्तीय विधायन
(C) नगरपालिका विधायन
(D) राज्य विधायन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|