Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 04 April 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 04 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
04 April 2016 (Third Shift)
1. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया था?
(a) 1951
(b) 1953
(c) 1955
(d) 1957
Click To Show Answer/Hide
2. M तथा N समान दूरी को क्रमश 160 कि.मी./घंटा तथा 200 किमी/घंटा की गति से तय करते है। यदि M, N से 30 मिनट अधिक समय लेता है, तो प्रत्येक द्वारा तय की दूरी है।
(a) 120 कि.मी.
(b) 200 कि.मी.
(c) 320 कि.मी.
(d) 400 कि.मी.
Click To Show Answer/Hide
3. निम्न में से कौन सी सिंधु नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) ब्यास
(b) सतलज
(c) चंबल
(d) रावी
Click To Show Answer/Hide
4. यदि GIFT का कोड HHGS है तो WATER का कोड क्या होगा?
(a) XZUDS
(b) XBUFS
(c) XYUCS
(d) OZSDQ
Click To Show Answer/Hide
5. दो अंको की एक संख्या के अंको का योग 11 है। यदि अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाते है, तो संख्या 63 कम हो जाती है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 83
(b) 92
(c) 29
(d) 38
6. m की लम्बाई 6 फीट है और उसकी परछाई 3 फीट लम्बी बनती है। उसके बाद उसने मापा कि स्कूल की इमारत की परछाई की लंबाई 42 फीट लंबी बनती है। स्कूल की इमारत की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 80 फीट
(b) 72 फीट
(c) 84 फीट
(d) 76 फीट
Click To Show Answer/Hide
7. एक दुकानदार क्रिकेट के बल्ले को इस प्रकार बेचता है कि 35 बल्लों का विक्रय मूल्य 50 बल्लों के क्रय मूल्य के बराबर हो। उसका लाभ प्रतिशत बताइए।
(a) 33.33%
(b) 42.85%
(c) 50%
(d) 60%
Click To Show Answer/Hide
8. भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा के रचियता ______ थे।
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) पिडिमारी वेंकट सुब्बा राव
(d) पिंगली वेंकय्या
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (9-11): निम्नलिखित अनुच्छेद का उस पर आधारित प्रश्नों के लिए प्रयोग करें।
अनिल, बीनू, चिराग, धवन और एल्जा एक पंक्ति में बैठे है। चिराग और धवन कभी एक साथ नहीं बैठ सकते है। बीनू तीसरे स्थान पर नहीं बैठ सकता। अनिल एल्जा के बाई बगल में तीसरे नंबर पर और चिराग के एकदम दाई ओर बैठा है।
9. बीच में कौन है?
(a) अनिल
(b) धवन
(c) चिराग
(d) एल्जा
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से किसमें पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बिल्कुल बाई बगल में बैठा है?
(a) एल्जा, बीनू
(b) धवन, बीनू
(c) बीनू, धवन
(d) धवन, अनिल
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) अनिल बाएं से दूसरे स्थान पर है।
(b) अनिल दाएं से दूसरे स्थान पर है।
(c) अनिल बाएं से पहला है।
(d) अनिल दाएं से कोने पर है।
12. एक समबाहु त्रिभुज इस प्रकार से बनाया गया है कि त्रिभुज के दो शीर्ष एक वृत के व्यास पर लगता है। यदि वृत का क्षेत्रफल 647 है, तो त्रिभुज की भुजा क्या होगी?
(a) 16
(b) 8
(b) 164/3
(d) 8/3
Click To Show Answer/Hide
13. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुने।
भारत : रुपया : दक्षिण अफ्रीका :
(a) डॉलर
(b) रैंड
(c) पौंड
(d) फ्रैंक
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित रेलगाड़ियों में से कौन सी भारत में (समय और दूरी के सदंर्भ में) सबसे लंबे रेलमार्ग पर चलती है?
(a) हिमसागर एक्सप्रेस
(b) नवयुग एक्सप्रेस
(c) विवेक एक्सप्रसे
(d) जम्मू एक्सप्रेस
Click To Show Answer/Hide
15. 6 सेमी., 8 सेमी. तथा 10 सेमी. के किनारों वाले घनों से बने घन की भुजा कितनी होगी?
(a) 13
(b) 11
(c) 12
(d) 14
Click To Show Answer/Hide
16. यदि Z= 26 और PAT=37 तो PEAL=
(a) 34
(b) 35
(c) 33
(d) 36
Click To Show Answer/Hide
17. दो धनात्मक संख्याओं के बीच अंतर 160 है और उन दोनों का अनुपात 5:3 है। दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।
(a) 96000
(b) 48000
(c) 144000
(d) 72000
Click To Show Answer/Hide
18. किस रासायनिक अभिक्रिया में भिन्न यौगिक बनाने के लिए दो यौगिकों के बीच बांड या आयनों का विनिमय होता है?
(a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया (Substitution reaction)
(b) दोहरी विस्थापन अभिक्रिया (Double displacement reaction)
(c) रेडॉक्स प्रतिक्रिया (Redox reaction)
(d) प्रत्यक्ष संयोजन अभिक्रिया (Direct combination reaction)
19. पर्सी स्पेंसर (Percy Spenser) द्वारा आविष्कृत प्रथम व्यावसायिक रूप से उपलब्ध आधुनिक माइक्रोवेव ओवन को कहा जाता था
(a) राडारेज (Radarange)
(b) रेथियॉन (Raytheon)
(c) तप्पन (Tappan)
(d) आमना (Amana)
Click To Show Answer/Hide
20. प्रतीको के उपयुक्त सेट का चयन करें :
29 2 13 11 = 60
(a) x, -, ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) x, +, –
Click To Show Answer/Hide