RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 12 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
12 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
12 April 2016 (First Shift)

1. कथनों को पढे और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
बाजार में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं।
निष्कर्षः
I. सोना एक दुर्लभ वस्तु बनता जा रहा है।
II. लोग सोना नहीं खरीद सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II निकलता है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II निकलता है।

2. अम्बिका की तरफ इशारा करते हुए, ऋतुराज ने कहा, “इसके इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है।”
(a) माँ की बहन (Mother’s sister)
(b) दादी (Grandmother)
(c) सास (Mother-in-law)
(d) ससुर की बहन (Sister of father-in-law)

3. निम्न का सही SI इकाई के साथ मिलान करें:
.   मात्रा                     SI इकाई
P) कोण                      a. रेडियन
Q) चुंबकीय इंडक्शन  b. हेनरी
R) चुंबकीय फ्लक्स     c. वेबर
S) ठोस कोण              d. स्टेराडियन
(a) P-a, Q-b, R-c, S-d
(b) P-a, Q-c, R-b, S-d
(c) P-d, Q-b, R-c, S-a
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a

Read Also ...  RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 31 March 2016 (2nd Shift)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. यदि किसी कोड भाषा में EXTRANET को 9*416394 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और TECHNOLOGY को 492735850# के रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो TOLERANCE को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 458913629
(b) 459813629
(c) 458916329
(d) 549816329

5. A और B एक काम को 10 दिनों में, B और C 15 दिनों में तथा A और D 20 दिनों में समाप्त कर सकते है। B अकेला कितने दिनों में यह समाप्त कर सकता है?
(a) 20
(b) 24
(c) 40
(d) 60

6. निम्न में से कौन सा कथन भारतीय नदियों के विषय में सत्य नहीं है?
(a) हिमालयी नदियाँ सदाबहार हैं।
(b) प्रायद्वीपीय नदियाँ मौसमी होती हैं।
(c) हिमालयी नदियाँ बहुत छोटे डेल्टा का गठन करती हैं।
(d) प्रायद्वीपीय नदियों में पानी की मात्रा कम होती है।

7. नीचे शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी तरीके से समान हैं और एक जोड़ा अलग है। कौनसा जोड़ा बाकियों से अलग है?
(a) Captain : Team
(b) Boss : Gang
(c) Prime Minister : Cabinet
(d) Artist : Troupe

8. कौन से दो देश एडिलेड ओवल (Adelade Oval) में पहला दिन-रात क्रिकेट टेस्ट मैच खेले?
(a) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज

9. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत, तीन नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) क्रमानुसार ______ मंग्लागिरी और ______ महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में स्थापित किए जायेंगे।
(a) औरंगाबाद, कल्याणी
(b) नासिक, कल्याणी
(c) नागपुर, कल्याणी
(d) नासिक, दुर्गापुर

Read Also ...  RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 29 March 2016 (1st Shift)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 6

11. मुकेश ने एक बाइक 20000 रुपये के अंकित मूल्य पर क्रमशः 10% और 15% बढ़ती छूट के बाद खरीदी। 700 रुपये बीमा और मरम्मत में व्यय किये। फिर उसने यह बाइक 20000 रुपये में बेच दी। लाभ % प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) कोई लाभ नहीं
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%

12. एक व्यक्ति ने एक कार 100000 रुपये में खरीदी, 20000 रुपये मरम्मत और बीमा में व्यय किये। फिर उसने कार 80000 रुपये में बेच दी। लाभ/हानि तथा उसका प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) लाभ, 50%
(b) हानि, 50%
(c) लाभ, 33.33%
(d) हानि, 33.33%

13. मलेरिया रोधी दवाओं के आविष्कारक को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार (2015) से सम्मानित किया जा रहा है। यह दवा किस औषधीय पौधे से निकाली जाती है।
(a) आर्टीमिसिनिन (अज्वैन)
(b) टर्मरिक (हल्दी)
(c) गार्लिक (लहसुन)
(d) जिंजर (अदरक)

14. ______ बाह्य अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कुत्ता था।
(a) टॉमी (Tommy)
(b) रोक्सटर (Roxter)
(c) लाइका (Laika)
(d) डेक्सोगेर (Dexoger)

15. शॉर्टकट कुंजी Alt + Enter किस के लिए प्रयोग की जाती है?
(a) एक प्रोग्राम से दूसरे तक जाने के लिए।
(b) चयनित आइटम की प्रोपर्टी दिखाने के लिए।
(c) अलग विंडो में नया टैब खोलने के लिए।
(d) सिस्टम का बलपूर्वक शटडाउन (close) करने के लिए।

Read Also ...  RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 April 2016 (3rd Shift)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. एक जमीन का 1/7 का एक चौथाई भाग 30000 रुपये में बेचा गया। जमीन के 8/35 भाग का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 192000
(b) 212000
(c) 36404
(d) 152000

17. CFC का पूरा नाम क्या है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (ChlorofluoroCarbon)
(b) क्लोरो फ्लोरो कार्बाइड (Chloro Fluoro Carbide)
(c) क्लोरीन फ्लौरिन कार्बोनडाइऑक्साइड (Chlorine Flourine Carbondioxide)
(d) कार्बो फ्लोरो क्लोराइड (Carbo Fluoro Chloride)

18. आंतरिक गति निर्धारक, मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कहाँ स्थित होता है?
(a) दिमाग
(b) दिल
(c) गुर्दा
(d) यकृत

निर्देश (19-21) : नीचे दी गई आकृति का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें:

नीचे दी गई आकृति में, वृत्त बूढे व्यक्तियों को दर्शाता है, त्रिभुज शिक्षित व्यक्तियों को दर्शाती है और चतुर्भुज बेरोजगार व्यक्तियों को दर्शाता है।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

19. कौनसा क्षेत्र बूढे, शिक्षित और बेरोजगार व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

20. क्षेत्र जो अशिक्षित, बेरोजगार और बूढे व्यक्तियों को दर्शाता है, उसे किस अंक द्वारा द्योतित किया गया है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

21. कौनसा क्षेत्र बूढे, अशिक्षित और रोजगार व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) 7
(b) 4
(c) 1
(d) 5

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!