Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 11 April 2016 के द्वितीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 11 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
11 April 2016 (Second Shift)
1. एक बहुभुज में प्रत्येक बाह्य कोण 40° का है तो उसकी भुजाएँ है:
(a) 7
(b) 10
(c) 9
(d) 8
Click To Show Answer/Hide
2. हवा में अम्ल बर्षा _____ के छोड़े जाने के कारण होती है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड
(c) ऑक्सीजन और जल वाष्प
(d) नाइट्रस ऑक्साइड और ओजोन
Click To Show Answer/Hide
3. महाभारत युद्ध _____ दिनों तक चला था?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 21
Click To Show Answer/Hide
4. मुगल सम्राट हुमायूं का मकबरा ______ में है।
(a) काबुल
(b) दिल्ली
(c) शाहदरा बाग
(d) कुल्दाबाद
Click To Show Answer/Hide
5. कालिंदी ______ नदी का दूसरा नाम है :
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) ब्रहमपुत्र
Click To Show Answer/Hide
6. नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?
(a) रीता भंडारी
(b) विद्या देवी भंडारी
(c) ऐश्वर्या राज्य लक्ष्मी
(d) कोमल राज्य लक्ष्मी
7. घूमर (Ghoomar) ______ का लोकप्रिय नृत्य है।
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) जम्मू-कश्मीर
Click To Show Answer/Hide
8. ______ भारत का पहला उपग्रह था जो भारतीय-निर्मित प्रक्षेपण वाहन से प्रक्षेपित किया गया था।
(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c) भास्कर-I
(d) INSAT-1A
Click To Show Answer/Hide
9. 3, 4, 0, 4, -2, -5, 1, 7, 10, 5 आंकड़ों की माध्यिका (median) है:
(a) 2
(b) 2.5
(c) 2.75
(d) 3
Click To Show Answer/Hide
10. हल कीजिए : 1000x – 5 = -6
(a) 1/1000
(b) – 1/1000
(c) – 11/1000
(d) 11/1000
Click To Show Answer/Hide
11. अमरीकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट जोसफ केली (Scoott Jospeh Kelly) ने ______ पर 340 दिनों के लिए लगातार अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभाली थी।
(a) एक्स्पेडिशन 24
(b) एक्स्पेडिशन 25
(c) एक्स्पेडिशन 26
(d) एक्स्पेडिशन 27
Click To Show Answer/Hide
12. 5/28 ÷ 28/35 ÷ 20/112 को सरल बनाएं।
(a) 4/5
(b) 5/4
(c) 4/7
(d) 7/4
Click To Show Answer/Hide
13. 221 रुपये को 1 : 3 : 6 : 7 के अनुपात में विभाजित किया, तो उनके संबधित अनुपात में रुपये है।
(a) 13, 39, 77 और 92
(b) 13, 39, 79 और 90
(c) 13, 39, 78 और 91
(d) 13, 40, 80 और 91
Click To Show Answer/Hide
14. 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसको निर्वाचित किया गया था?
(a) खिल राज रेग्मी (Khil Rja Regmi)
(b) सुशील कोइराला (Sushil Koirala)
(c) के. पी. शर्मा ओली (K. P Sharma Oli)
(d) बाबूराम भट्टराई (Baburam Bhattarai)
15. दिए गए अनुक्रम में कौन सा चित्र (?) का स्थान लेगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
16. 2, 9, 9, 3, 6, 9, 4 आकड़ों को माध्य (mean) है:
(a) 33/7
(b) 6
(c) 43/7
(d) 7
Click To Show Answer/Hide
17. यदि किसी कोड के अनुसार, ‘book is big’ को 756 है; ‘big is story’ को 764 और ‘story book is interesting’ को4356 लिखा जाता है तो कौन सा अंक ‘interesting’ को दर्शाता है।
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Click To Show Answer/Hide
18. दिया हैं w = -2, x = 3, y = 0 और z = – ½ तो z/w + x का मान है :
(a) 3 ¼
(b) -3 ¼
(c) 3.2
(d) 3.5
Click To Show Answer/Hide
19. माउंट एवरेस्ट _____ में स्थित है।
(a) तिब्बत
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) भूटान
Click To Show Answer/Hide
20. यदि Tan A= 15/8 तथा Tan B = 7/24 है, तो Tan (A – B) = ?
(a) 304/297
(b) 304/425
(c) 416/87
(d) 87/416
Click To Show Answer/Hide