Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 06 April 2016 के द्वितीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 06 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
06 April 2016 (Second Shift)
1. आग को बुझाता है।
(a) O2
(b) CO2
(c) SO2
(d) NO2
Click to show/hide
2. नीचे दिए गए कथनो को ध्यान से पढ़ें और प्रश्न का उत्तर दें।
कथनः
1. सभी अध्यापक गुस्सा करते हैं।
2. कुछ अध्यापक उदास हैं।
3. उदास लोग रो सकते हैं।
निम्नलिखित में से कौनसा निष्कर्ष सत्य हैं?
(a) सभी उदास लोग रोते हैं।
(b) कुछ अध्यापक रो सकते हैं।
(c) सभी गुस्सा करने वाले लोग अध्यापक है।
(d) सभी उदास लोग गुस्सा करते है।
Click to show/hide
3. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। कथनः आर्यभट के विपरीत, चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है।
निष्कर्षः
I. आर्यभट एक उपग्रह नहीं है।
II. चद्रमा तारा है और आर्यभट उपग्रह है।
पता लगाएं कि दिए कथन से निम्नलिखित निष्कर्षों में से तार्किक रूप से कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) दोनो निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Click to show/hide
4. उस देश का नाम बताएं जिसकी मुद्रा का नाम ‘रुपया’ नहीं है।
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
Click to show/hide
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी पर गैर करें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
सात छात्र J, K, L, M, N, 0 और P बाएं से दाएं एक पंक्ति में यादृच्छिक (RANDOM) क्रम में इस तरह से खड़े हैं कि
1. P, 0, K और N किसी भी अंतिम छोर पर नहीं खड़े है।
2. J, P की बाई बगल और 0 की दाईं बगल में खड़ा है।
3. M बीच में नहीं है।
4. K, N की दाई तरफ और L की बाई तरफ में खड़ा है।
5. पंक्ति की बायीं और से पांचवे स्थान पर कौन खड़ा है?
(a) K
(b) P
(c) N
(d) J
Click to show/hide
6. कौन पंक्ति के मध्य में है?
(a) N
(b) J
(c) P
(d) K
Click to show/hide
7. O के ठीक बायीं ओर कौनसा छात्र खड़ा है?
(a) L
(b) J
(c) M
(d) P
Click to show/hide
8. ‘आधुनिक आनुवंशिकी का जनक’ (Father of modern genetics’) किसे माना जाता है?
(a) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
(b) ग्रेगर मेंडेल (Gregor Mendel)
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंगउ (Alexandor Fleming)
(d) ओटो हैन (Otto Hahn)
Click to show/hide
9. इंडिया स्टेट फारेस्ट रिपोर्ट 2015 के अनुसार, अपने क्षेत्रफल की दृष्टि से _____ में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
(a) असम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
Click to show/hide
10. किसी कोड भाषा में, ‘ride’ = 3218, ‘talk’ =7564, ‘dirt’ = 4213 और ‘like’ = 8562 कौन सा अंक ‘a’ को दर्शाएगा?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 7
Click to show/hide
11. यदि गणितीय ऑपरेटर ‘x’ का मतलब A, ‘+’ का मतलब R, ‘÷’ का मतलब E और ‘-‘ का मतलब B है तो 24 B 6 E 2 A 9 R 17 का मान क्या होगा?
(a) 14
(b) -3
(c) 17
(d) -10
Click to show/hide
12. (a – 4)3 का विस्तार कीजिए।
(a) a3 – 12a2 + 48a + 64
(b) a3 – 48a2 + 12a – 64
(c) a3 + 12a2 – 48a – 64
(d) a3 + 12a2 +48a – 64
Click to show/hide
13. लट्टू को घुमाना किसका एक उदाहरण है?
(a) केन्द्राभिमुख बल (Centripetal Force)
(b) अपकेंद्री बल (Centrifugal Force)
(c) गरूत्वाकर्षण बल (Gravitational Force)
(d) घर्षण बल (Frictional Force)
Click to show/hide
14. P तथा Q की काम करने की क्षमता का अनुपात 5: 7 है। एक काम को समाप्त करने के लिए उनके द्वारा लिये गये दिनो का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:5
(b) 3:4
(c) 4:3
(d) 5:7
Click to show/hide
15. दो बर्तनों का आयतन बराबर है जिनमें 1: 3 तथा 2: 1 अनुपात में दूध तथा पानी रखा गया है। यदि उन्हें आपस में मिला दिया जाए, तो नया अनुपात क्या है?
(a) 11 : 13
(b) 13 : 11
(c) 9 : 11
(d) 11 : 9
Click to show/hide
16. बड़ी तथा छोटी कॉपियों पर अंकित मूल्य क्रमशः 10 रुपये तथा 15 रूपये है। एक छात्र 5 दर्जन छोटी कॉपी तथा 10 दर्जन बड़ी कॉपी 5% की कुल छूट पर खरीदता है। छूट की राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 100 रुपये
(b) 110 रुपये
(c) 120 रुपये
(d) 130 रुपये
Click to show/hide
17. प्रधान मंत्री ने XII दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन 5 फरवरी 2016 को कहाँ किया था?
(a) लखनऊ
(b) गुवाहाटी
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद
Click to show/hide
18. सेलफोन : संचार : : साईकल : ?
(a) चलना
(b) जिम
(c) यंत्रीकरण
(d) परिवहन
Click to show/hide
19. भारतीय मुद्रा नोटो के अग्रभाग पर दिखाई देने वाले ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ‘RESERVE BANK OF INDIA’ के मुद्रण के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(a) इंटाग्लियों प्रिटिंग (Intaglio printing)
(b) माइक्रो लेटरिंग (Micro lattering)
(c) लेटेंट प्रिंटिंग (Latent printing)
(d) स्क्रीन प्रिंटिंग (Screen printing)
Click to show/hide
20. 2015 में बैडमिंटन के लिए अर्जुन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) कीदंबी श्रीकांत
(b) साइना नेहवाल
(c) चेतन आनंद
(d) रोहित शर्मा
Click to show/hide