Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 05 April 2016 के प्रथम पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 05 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
05 April 2016 (First Shift)
1. विज्ञान और कला के छात्रों का अनुपात 5 : 3 है यदि उनकी कुल संख्या 1,328 है तो कला के छात्रों की संख्या लगाए।
(a) 830
(b) 664
(c) 498
(d) 580
Show Answer/Hide
2. भारत वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार, कुल भौगोलिक क्षेत्र का हिस्सा वनों और वृक्षों से आच्छादित है।
(a) 22.16%
(b) 25.16%
(c) 23.16%
(d) 24.16%
Show Answer/Hide
3. 14 दिसंबर 2015 को जारी हुई मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान कौन सा है?
(a) 188
(b) 130
(c) 151
(d) 105
Show Answer/Hide
4. दिए गए कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न के उत्तर दें? भारतीय दूरसंचार नियामक ने सभी कंपनियों को अपने नेटवर्क पर होने वाली प्रत्येक कॉल ड्रॉप के लिए अपने उपभोक्ताओं को 1 रूपये का स्वैकच्छिक मुआवजा तीन प्रति दिन की उच्चतम सीमा की शर्त के साथ प्रदान करने का आदेश दिया है। निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन के अनुसार सत्य है?
A. मुआवजा स्वचालित (automatically) रूप से नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा देय है।
B. उपभोक्ताओं को सभी कॉल ड्रॉप के लिए 1 रूपये का मुआवज मिलना चाहिए।
C. ग्राहक कॉल ड्राप मुआवजे का दावा नहीं कर सकते है।
D. यह नियम नेटवर्क ऑपरेटरों पर बाध्यकारी नहीं है।
Show Answer/Hide
5. पृथ्वी के आकर की तुलना में, निम्नलिखित में से सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) मंगल ग्रह
(b) बृहस्पति ग्रह
(c) अरूण (यूरेनस) ग्रह
(d) शनि ग्रह
Show Answer/Hide
6. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार सबसे अधिक आबादी वाला राज्य कौन सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
7. एक आदमी प्रात: 8.00 बजे अपनी यात्रा 8 कि.मी. घंटा की गति से शुरू करता है और 24 कि.मी दूर गंतव्य स्थान पर पहुँचता है। वह गंतव्य स्थान पर कितने बजे पहुँचेगा ?
(a) 12.00pm
(b) 11.00 am
(c) 12.00 am
(d) 11.00pm
Show Answer/Hide
निर्देश (8-10): निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
पांच फल – केला, आम, सेब, आलुबुखारा और नारंगी एक ट्रे में रखे हुए है। पांच बच्चे – फू, मू, कू, हू और लू एक-एक फल बेतरतीब इस प्रकार उठाते है कि –
(a) मू ना तो केला लेता है और ना ही नारंगी।
(b) लू को सेब पसंद है और वह उसे उठा लेता है।
(c) कू ना तो आलूबुखारा लेता है और ना ही केला।
(d) फू सेब लेना चाहता है लेकिन आम ले लेता है।
8. केला कौन लेता है?
(a) हू
(b) कू
(c) मू
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Show Answer/Hide
9. कू कौन सा फल लेता है ?
(a) नारंगी
(b) आलूबुखारा
(c) केला
(d) आम
Show Answer/Hide
10. सहीं संयोजन कौन-सा है ?
(a) मू- केला
(b) हू-आलूबुखारा
(c) हू- नारंगी
(d) मू- आलूबुखारा
Show Answer/Hide
11. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. एक अर्थशारूत्री ने अनिश्चिता के साथ कहा कि वह केंद्रीय वजट का स्वागत करता है।
2. वह जानना चाहता था कि क्या अनुमान विश्वसनीय आंकड़ों पर आधारित है।
निष्कर्षः
I. अपने विचार देते हुए अर्थशास्त्री ने अपनी दो उंगलियों को क्रास किया हुआ है।
II. वह अनुमानों की सटीकता को लेकर आश्वस्त नहीं है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (है)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करते है।
Show Answer/Hide
12. कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था ?
(a) 25 दिसबंर 2015
(b) 17 जनवरी 2016
(c) 25 जनवरी 2016
(d) 30 जनवरी 2016
Show Answer/Hide
13. एक निश्चित पुरस्कार राशि P, Q और R को 3 : 5 : 7 के अनुपात में दी जानी है। यदि R को P से 1000 रूपये अधिक मिले हो, तो Q की हिस्सेदारी क्या है ?
(a) 750 रूपये
(b) 1250 रूपये
(c) 1750 रूपये
(d) 1500 रूपये
Show Answer/Hide
14. भारतीय संसद के संबंध में विषम का पता लगाएं ?
(a) बजट सत्र
(b) ग्रीष्म सत्र
(c) मानसून सत्र
(d) शीतकालीन सत्र
Show Answer/Hide
15. RMAbदवा- अपने वर्ग में दुनिया की पहली तेजी से काम करने वाली दवा जल्द ही भारत में लांच होने वाली है, यह दवा किस बीमारी में काम आती है?
(a) मलेरिया रोधी दवा
(b) रैबीज रोधी दवा
(c) डेंगू रोधी दवा
(d) मधुमेह रोधी दवा
Show Answer/Hide
16. यू. एस. ए. का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
(a) वाटरपोलो
(b) रग्बी
(c) पोलो
(d) बेसबॉल
Show Answer/Hide
17. 17 : 65 :: 51 : ?
(a) 75
(b) 76
(c) 78
(d) 79
Show Answer/Hide
18. जड़त्व (इनर्शिया) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(a) आइजैक न्यूटन
(b) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) जॉन डॉल्टन
(d) स्टीफन हॉकिंग
Show Answer/Hide
19. कौन से चतुर्थांश (quadrant) में बिंदु (-4,-3) स्थित है?
(a) I
(b) II
(c) III
(d) IV
Show Answer/Hide
20. (x2 – y2) + (x – y) = ?
(a) x – y
(b) x + y
(c) xy
(d) 2xy
Show Answer/Hide