81. (2 x 43 x 32)/(3 x 16)=?
(a) 24
(b) 8
(c) 12
(d) 16
Show Answer/Hide
82. ISI का पूरा नाम क्या है?
(a) इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (Inter-Services Intelligence)
(b) इंटानेशनल सर्विसेज इंटलिजेंस (Inernational Services Intelligence)
(c) इंटरनेशनल स्पेश इंटेलिजेंस (International Space Intelligence)
(d) इंटरनेशनल सादंटिफिक इन्ट्रास्ट्रक्चर (International Scienctific Infrastructure)
Show Answer/Hide
83. तवांग (Tawang) मठ कहाँ स्थित है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) अरूणचल प्र०
(d) मिजोरम
Show Answer/Hide
84. फ्रांसीसी खोजकर्ता वास्को डी गामा पहली बार समुद्र के रास्ते भारत में कहाँ उतरा था?
(a) कप्पड़, केरल
(b) अलीबाग, महाराष्ट्र
(c) मीराबार, गोवा
(d) मांडवी, गुजरात
Show Answer/Hide
85. भारत में ‘श्वेत क्रांति’ का जनक (Father of white Revolution) किसे कहा जाता है?
(a) तात्यासाहेब कोरे
(b) कुरियन चोको
(c) वर्गीज कुरियन
(d) विश्वास नारायण पाटिल
Show Answer/Hide
86. 2 दर्जन किताबों और 16 नोटबुकों का छात्रों में इस प्रकार वितरित किया जाता है कि वितरण के बाद एक भी न बचे। किताबों और नोटबुकों के अधिकतम कितने सेट बनाये जा सकते है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Show Answer/Hide
87. UNESCO द्वारा भारत में विश्व धरोहर स्थलों की कुल कितनी संख्या चुनी गयी है ?
(a) 25
(b) 7
(c) 32
(d) 18
Show Answer/Hide
निर्देश (88-90) : निम्नांकित शारणी चार पर्यटक बसों 1, 2, 3 और 4 द्वारा शुक्रवार से मंगलवार के बीच अपने गंतव्य की ओर जाने में तय की दूरी (कि.मी. में) दर्शाती है।
इस जानकारी पर विचार करें और इस आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
88. किस बस के द्वारा शुक्रवार से मंगलवार तक तय की दूरी में एक क्रमिक वृद्धि देखी है?
(a) बस 1
(b) बस 2
(c) बस 3
(d) बस 4
Show Answer/Hide
89. सभी पांच दिनों में किस बस का औसत सबसे कम रहा?
(a) बस 1
(b) बस 2
(c) बस 3
(d) बस 4
Show Answer/Hide
90. किस दिन चारों बसो द्वारा तय की गई कुल दुरी अधिकतम थी?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
Show Answer/Hide
91. 5 cos20° – 4 sin230° + 6 cosec245° = ?
(a) 12
(b) 8
(c) 4
(d) 16
Show Answer/Hide
92. तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में रूपांतरण को क्या जाता है?
(a) ऑक्सीकरण (Oxidization)
(b) ऊर्ध्वपातन (Sublimatin)
(c) वाष्पीकरण (Evaporation)
(d) संघनन (Condensation)
Show Answer/Hide
93. K कहता है कि M उसकी दादी के एकमात्र पुत्र के एकमात्र साले की पुत्री है K का M से क्या संबंध है?
(a) ममेरी बहन (Cousin Sister)
(b) मामी (Maternal)
(c) पुत्री
(d) माता
Show Answer/Hide
94. यदि ‘he will go back’ को ‘ca ki ja vo’, ‘I go to office’ को ‘ta dfja mi’ और ‘office to home’ को ‘he ta df’ लिखा जाता है तो ‘go back home’ को लिखा जाएगा ?
(a) va ja ca
(b) mi ta ki
(c) he ca ja
(d) df ta vo
Show Answer/Hide
95. यदि एक वृत्त की परिधि 187 से.मी. है, तो वृत्त का क्षेत्रफल है?
(a) 187 वर्ग से.मी.
(b) 187 वर्ग से.मी.
(c) 817 वर्ग से.मी.
(d) 97 वर्ग सेमी
Show Answer/Hide
96. 2, 2, 3, 4, 5, 5, 7, 8 के माध्य (mean) का मान ज्ञात करें?
(a) 45
(b) 5.4
(c) 5.5
(d) 5
Show Answer/Hide
97. टॉक्सिकोलॉजी (Texicology) किसका अध्ययन है?
(a) इंसानी व्यवहार
(b) जहर
(c) भू-क्षरण
(d) चट्टान
Show Answer/Hide
98. 15% छूट के बाद 2 पेन का एक पैकेट 340 रूपये में खरीदा गया था। प्रत्येक पेन का क्रयमूल्य ज्ञात करें।
(a) 200 रु०
(b) 150 रु०
(c) 170 रु०
(d) 180 रु०
Show Answer/Hide
99. भारत ने XII दक्षिण एशियाई खेलों में कितने स्वर्ण पदक जीते थे ?
(a) 166
(b) 174
(c) 188
(d) 198
Show Answer/Hide
100. एक कम्प्युटर प्रोग्राम जो सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में बदल देता है उसे क्या जता है?
(a) Processor
(b) Interpreter
(c) Compiler
(d) Editor
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|