61. चूंकि एक छात्र के अंक गलती से 68 की जगह 86 टाइप हो गये थे तो कक्षा का माध्य (mean) 1/2 बढ़ गया था। कुल छात्रों की संख्या कितनी है ?
(a) 34
(b) 20
(c) 25
(d) 40
Show Answer/Hide
62. अपने घर से शुरूआत करके एक औरत पश्चिम की ओर 10 किमी चलती है। वह बाएँ मुड़ती है और 25 कि.मी. चलती है। दोबारा वह बाएँ मुड़ती है और 10 कि.मी. चलती है उसके बाद वह फिर से बाएँ मुड़ती है और 5 कि.मी. चलती है। अब वह अपने घर से कितनी दूर है” ?
(a) 35
(b) 20
(c) 25
(d) 40
Show Answer/Hide
63. भारतीय रेल अपने (जोन) में बायोडीजल लोकोमोटिव की शुरूआत ________ से की है?
(a) दक्षिण रेलवे
(b) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(c) दक्षिण मध्य रेलवे
(d) दक्षिण पूर्व रेलवे
Show Answer/Hide
64. आई सी सी (ICC) के भ्रष्ट्राचार रोधी निगरानी दल के लिए नामित क्रिकेटर का नाम क्या है?
(a) अनिल कुंबले
(b) सुनील गावस्कार
(c) रवि शास्त्री
(d) राहुल द्रविड़
Show Answer/Hide
65. Car : Petrol :: Locomotive : ?
(a) Engine
(b) Fire
(c) Coal
(d) Smoke
Show Answer/Hide
66. ग्रहों की गति के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सत्य है?
(a) एक ग्रह की कक्षा दो केन्द्र बिंदु (foci) में से एक में सूर्य के साथ अंडाकार है।
(b) एक ग्रह की कक्षा, केन्द्र में सूर्य के साथ गोलाकार है।
(c) एक ग्रह की कक्षा दो केन्द्र-बिन्दु (foci) में से एक में से एक में किसी अन्य ग्रह के साथ अंडाकार है।
(d) एक ग्रह की कक्षा, केन्द्र में किस अन्य ग्रह के साथ गोलाकार है।
Show Answer/Hide
67. निम्न में से कौन सा समूह के अन्य विकल्पों से संगत नहीं है?
(a) twitter.con
(b) facebook.com
(c) whatsapp
(d) youtube.com
Show Answer/Hide
68. M एक काम को 5 दिनों में कर सकता है। उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है। दोनों मिलकर उसी काम को कितने दिनों में समाप्त कर देगें ?
(a) 4 दिन
(b) 3 दिन
(c) 2 दिन
(d) 1 दिन
Show Answer/Hide
69. यदि 4 (3x – 2) = 2 (3x + 8), तो =?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
70. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथन :
1. अदालत ने नए निर्माण पर तब तक के लिए प्रतिबंध लगाने का एक आदेश पारित किया है जब तक कि नगर निकाय शहर के कचरा प्रबंधन हेतु कोई कारगर तरीका नहीं लाती है।
2. विशेषज्ञों ने इस आदेश का स्वागत किया है।
निष्कर्षः
I निर्माण कार्य शहर के कचरे का एकमात्र कारण है।
II. विशेषज्ञों का मानना है कि नगर निकाय वर्तमान में कचरा प्रबंधन नहीं कर रही है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (है)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
71. परमाणु विखंडन की प्रक्रिया है।
(a) परमाणु रूपांतरण
(b) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड
(c) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक नाभिकों की टक्कर
(d) अणुओं के उपखंड
Show Answer/Hide
72. 50 और 80 के बीच की अभाज्य संख्याओं के योग का पता लगाएं ?
(a) 392
(b) 390
(c) 463
(d) 396
Show Answer/Hide
73. _____ कम दूरी की वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है।
(a) मॉडम
(b) फायरवॉल
(c) ब्लूटूथ
(d)सेट-टॉप
Show Answer/Hide
74. क्लोरोफार्म सॉल्युशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है ?
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन पेंटोक्साइड
Show Answer/Hide
75. यदि 12 tanA =5 है तो cosecA = ?
(a) 13/12
(b) 12/13
(c) 5/13
(d) 12/5
Show Answer/Hide
76. यदि गणितीय चिन्ह ÷ का अर्थ x, + का अर्थ ‘-‘, ‘x’ का अर्थ ‘÷’ ‘-’का अर्थ ‘+’ हो तो
12 + 16 – 4 x 4 ÷ 2 = ?
(a) 16
(b) 20
(c) 12
(d) 24
Show Answer/Hide
77. दादाभाई नौरोजी का गणित एवं भौतिकी विज्ञान के फ्रोफेसर के रूप में कहाँ नियुक्त किया गया था ?
(a) प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
(b) प्रेसोडेंसी कॉलेज, कोलकाता
(c) सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
(d) एल्फिस्टन कॉलेज, मुंबई
Show Answer/Hide
78. F के पिता L की माता के भाई है जो G के पुत्र है। G की पुत्री F से किस प्रकार से संबंधित है?
(a) माता
(b) चाचा (Paternal aunt)
(c) मामी (Maternal aunt)
(d) चचेरा/ममेरा भाई (Cosin)
Show Answer/Hide
79. उस भारतीय सैनिक का नाम क्या है जो फरवरी 2016 में सियाचीन ग्लेशियर में हिमस्लखन से बच गया, लेकिन गंभीर चोटी की वजह से बाद में अस्पताल में उसका निधन हो गया?
(a) बी. सुधीश
(b) एम. गोस्वामी
(c) एच. कोपड़
(d) सुधाकर सिंह
Show Answer/Hide
80. यदि MOBILE = OQDKNG तो TELEVISION= ?
(a) VGNGXKUQKP
(b) VGNGXKUKPQ
(c) VGNGXKUKQP
(d) VGNGXKUPQK
Show Answer/Hide