RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 05 April 2016 (1st Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (1st Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (1st Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (1st Shift)

21. यदि a+b = 80 और a-b= 4 है तो ab = ?
(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. यदि 5 आदमी एक काम कोक 9 दिनों में कर सकते है तो 3 आदमी उसी काम को कितने दिनों में समाप्त करेगें?
(a) 12
(b) 15
(c) 13
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. इनमें से किस देश में सबसे छोटे सिक्के को पैसा नहीं कहा जाता है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. एक महिला के कोई भाई-बहन नहीं है। एक फोटो की ओर संकेत कर वह महिला कहती है, “इस महिला की मां मेरी मां की पुत्री है”। फोटो में कौन है?
(a) महिला की पुत्री
(b) महिला की मां
(c) महिला की दादी (The women’s grandfather)
(d) महिला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. यदि आयत के विकर्ण की लंबाई और इसका आधा परिमाप क्रमशः 11 से.मी. और 13 से.मी. तो इसका क्षेत्रफल क्या है ?
(a) 12 वर्ग से.मी.
(b) 48 वर्ग से.मी.
(c) 36 वर्ग से.मी.
(d) 24 वर्ग से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. एक वस्तु 12.5% लाभ पर 2,250 रूपये में बेची गयी। लाभ की राशि क्या थी ?
(a) 275 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 300 रूपये
(d) 300 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. सार्थक शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुने।
(a) NEEVS
(b) ENNI
(c) IVFE
(d) ENP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. एक नर्सिंग होम में 27 नर्सा में से एक ने इस्तीफा दे दिया है। यदि रोगी के अनुपात में स्टाफ नर्स 1 : 6 हो, तो कितने अधिकतम मरीजों की भर्ती कराया जा सकता है ?
(a) 156
(b) 162
(c) 150
(d) 168

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. भारत का संविधान ______ को लागू हुआ ?
(a) 26.01.1950
(b) 15.08.1947
(c) 22.08.1947
(d) 01.01.1950

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढे और प्रश्नों के उत्तर दे ?
खतरे को डर खुद खतरे से ज्यादा खतरनाक होता है। जोखिम, खतरे का सीधा अनुपातिक है।। निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथनों के अनुसार सत्य है?
(a) भय किसी भी भयकारी खतरे से भी ज्यादा खराब है।
(b) जोखिम और खतरे के बीच ट्रैड ऑफ है।
(c) खतरे का डर होना चाहिए।
(d) किसी खतरे से उबरने के लिए जोखिम लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. 12 * 3 * 2 * 6 से संतुलित समीकरण प्राप्त करने हेतु * चिन्ह को गणितीय चिन्हो ‘÷’, ‘+’ और ‘-’ से बदलने के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुने।?
(a) + – =
(b) – ÷ =
(c) – = +
(d) + = –

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. एक मोटर साइकिल M की गति दूसरी मोटर साइकिल L से दोगुनी है। यदि M 100 कि.मी. की दूरी 1 घंटा तथा 15 मिनट में तय करता है तो L की गति होगी ?
(a) 50 कि.मी./घंटा
(b) 40 कि.मी./घंटा
(c) 80 कि.मी./घंटा
(d) 30 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. 69, 96 और 138 का HCF पता लगाएं।
(a) 9
(b) 6
(c) 3
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में कैसे भोजन जाता है?
(a) अंतर्ग्रहण (इंजेशन)
(b) पाचन (डाइजेशन)
(c) आत्माकरण (एसिमिलेशन)
(d) निष्कासन (एलिमिनेशन)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोग्रामिंग भाषाओं के समूह सदस्य नहीं है ?
(a) Assembly Language
(b) POP3
(c) C++
(d) Java

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रेलवे के एक क्षेत्र (जोन) को नहीं दर्शाता है?
(a) SECR
(b) ECR
(c) NWR
(d) EWR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्नलिखित में से किसे पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है ?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) एडमंड हिलेरी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सुनील गावस्कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (38 – 40): निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

100 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में 20 विद्यार्थी केवल स्पेनिश, 30 विद्यार्थी केवल फ्रेंच, 15 विद्यार्थी केवल जर्मन, 10 विद्यार्थी स्पेनिश तथा फ्रेंच दोना, 5 विद्यार्थी जर्मन तथा फ्रेंच दोनों और शेष विद्यार्थी केवल इंग्लिश पसंद करते है।

38. कितने विद्यार्थी फ्रेंच पंसद करते है?
(a) 30
(b) 35
(c) 40
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. स्पेनिश पसन्द करने वाले और जर्मन पसन्द करने वाले विद्यार्थियों का क्या अनुपात है?
(a) 2/3
(b) 1/2
(c) 3/2
(d) 4/9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. कितने विद्यार्थी केवल एक भाषा पसंद करते है ?
(a) 65
(b) 70
(c) 75
(d) 85

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!