RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 05 April 2016 (1st Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (1st Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (1st Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (1st Shift)

41. एक वस्तु का विक्रय मूल्य 1, 458 रूपये है और इसका क्रयमूल्य 1,350 रूपये है। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?
(a) 5%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 8%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. 5 में से 4 क्रिकेट खिलाड़ी क्रमशः 13, 9, 5, 11 पारियाँ खेल चुके है। अगर डेटा सेट का माध्य 9 हो तो 5 वें खिलाड़ी द्वारा खेली गयी पारियों की संख्या कितनी है ?
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. मनोरंजन : थियेटर :: न्याय : _____
(a) मुकदमा
(b) वकील
(c) विवाद
(d) न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. एक निश्चित कूट भाषा मॅयदि mine = 3214, talk = 8756, peak = 8964 और tame = 1654 हो तो ___’m’ को दर्शाता है।?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न के उत्तर दें।
बचत करने के बाद बचे हुए को खर्च करना बेहतर है। वित्तीय अनुशासन और आत्म-नियंत्रण आपको अमीर बना सकते है। खर्च करने के बाद बचे हुए में से बचत करना कोई अच्छी आदत नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सा दिए गए कथन के अनुसार सत्य है?
(a) यदि आप पहले खर्च करते है तो आप उड़ाउ हो जाएंगे।
(b) यदि आप खर्च करने से पहले बचत करते है तो आप अमीर हो जाएंगे।
(c) यदि आप बचत करने से पहले खर्च करते है तो आप गरीब हो जाएंगे।
(d) उधार से कर बचत करना बुरी आदत है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel) ने किसका आविष्कार किया था?
(a) रेडियम
(b) एक्स-रे
(c) बारूद
(d) सौर प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. रूपये 10,000 का 10% वार्षिक ब्याज दर से 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें ?
(a) 2,100 रु०
(b) 3,310 रु०
(c) 4,741 रु०
(d) 1,100 रु०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. ACB, DFE, GIH,
(a) JKL
(b) KLJ
(c) LUK
(d) JLK

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. नेट तटस्थता (Net neutrality) का क्या अर्थ है?
(a) इंटरनेट के इस्तेमाल से लोगों को रोकना ।
(b) इंटरनेट सेवाओं का छूट प्राप्त (सब्सिडाइज्ड) मूल्य निर्धारण करना।
(c) इंटरनेट कंपनियों द्वारा मुफ्त सेवाओं की पेशकश
(d) इंटरनेट सेवाओं का विभेदक मूल्य निर्धारण।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. 1971 से पहले, भारत-पाकिस्तान युद्ध कस वर्ष हुआ था?
(a) 1962
(b) 1963
(c) 1964
(d) 1965

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. पानीपत रिफाइनरी किसके अंतर्गत आती है?
(a) IOCL
(b) HPCL
(c) BPCL
(d) ONGC

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. Bakery : Bread :: _____ : Milk
(a) Cattle
(b) Sweet
(c) Dairy
(d) Can

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. Ms word में कौन सी कुंजी संयोजन का प्रयोग एक कार्य को पहले जैसा करने के लिए किया जाता है?
(a) Ctrl+v
(b) Ctrl+z
(c) Ctrl+y
(d) Ctrl+x

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. पति और पत्नी प्रति माह 45, 000 रूपये और 35,000 रूपये कमाते है। वे प्रति माह प्रत्येक के हिस्से में से 5,000 रूपये अनाथालय के लिए दान करते है। यदि हम दान निकाल देते है, तो पति की आय उनकी संयुक्त आय कितने प्रतिशत है?
(a) 56.25%
(b) 50%
(c) 57.14%
(d) 53.33%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. Z ने 4 वर्ष बाद 10% वार्षिक साधारण ब्याज सहित 10,920 रूपये चुकाए। उसने कितने रूपये उधार लिये थे ?
(a) 7,600 रु०
(b) 7,800 रु०
(c) 8, 200 रु०
(d) 7,400 रु०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. कपड़ा : दर्जी :: लकड़ी : ____ ?
(a) टेबल
(b) कुर्सी
(C) बढ़ई
(d) कुल्हाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. ISRO ने ASTROSAT नामक भारत के पहले समर्पित खगोल विज्ञान उपग्रह मिशन का शुभारंभ कब किया ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. जेनेटिक इंजीनियरिंग के संबंध में भिन्न का पता लगाएं?
(a) Bt कॉटन (Bt Cotton)
(b) गोल्डन राइस
(c) अम्फ्लोरा
(d) भिन्डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. निम्नलिखित दशमलव में से सबसे छोटा ज्ञात करें।
(a) 0.1 x 0.1 x 0.1
(b) 0.03/3
(c) 0.01/2
(d) 0.1 x 0.02 x 0.2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. एक निश्चित कूट भाषा में यदि 723 का अर्थ we feel good 728 का अर्थ feel good factor और 9731 का अर्थ है we definitely feel so तो कौन सी संख्या definitely को दर्शाती है?
(a) 9
(b) 1
(c) (a) या (b)
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!