131. 588 मीटर लम्बे और 50 मीटर चौड़े एक आयताकार खेत में एक 30 मीटर लम्बा, 20 मीटर चौड़ा व 12 मीटर गहरा टांका खोदा जाता है। इस प्रकार खोद कर निकाली गई मिट्टी बालू को खेत के शेष भाग में एक समान रूप से फैला दिया जाता है। इससे खेत की बढ़ी हुई ऊँचाई होगी।
(A) 25 मीटर
(B) 2.5 सेमी
(C) 2.5 मीटर
(D) 25 सेमी
Show Answer/Hide
132. एक घनाभ की विमाएँ 60 सेमी x 54 सेमी x 30 सेमी हैं। उस घनाभ के अन्दर 6 सेमी भुजा के कितने घन रखे जा सकते हैं।
(A) 360
(B) 2700
(C) 450
(D) 300
Show Answer/Hide
133. नीचे दी हुई बारम्बारता सारणी के लिए, 60 किग्रा से कम वजन के व्यक्तियों की संख्या है
भार (किग्रा) | 40-45 | 45-50 | 50-55 | 55-60 | 60-65 | 65-70 |
व्यक्तियों की संख्या | 4 |
5 |
10 |
7 | 6 |
8 |
(A) 26
(B) 21
(C) 29
(D) 32
Show Answer/Hide
134. निम्न पाई चार्ट एक कमरे के निर्माण में विभिन्न मदों में खर्च को दर्शाता है। यदि कमरे के निर्माण में कुल 2,00,000 रु० लगते हैं तब मजदूरी पर कितने रुपये व्यय किये गये?
(A) 10,000 रु०
(B) 50,000 रु०
(C) 60,000 रु०
(D) 40,000 रु०
Show Answer/Hide
135. एक थैले में 15 लाल गेंदें और कुछ हरी गेंदें हैं। यदि एक हरी गेंद निकालने की प्रायिकता ⅙ है, तब,हरी गेंदों की संख्या है
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
Show Answer/Hide
136. का मान है
(A) 25
(B) 5
(C) 125
(D) 625
Show Answer/Hide
137. यदि (6)(2x+1) ÷ 216 = 36 तब x का मान है
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 0.5
Show Answer/Hide
138. 3xy + 2y2 – 2x2 में से – 5x2 + 7y2 – 4xy को घटाने पर प्राप्त व्यंजक है
(A) 7xy – 5y2 + 3x2
(B) -7xy + 7y2 – 3x2
(C) 7xy + 7y2 – 3x2
(D) xy – 9y2 – 7x2
Show Answer/Hide
139. व्यंजक 9a2 – 9ab – 40b2 का गुणनखण्ड है
(A) (3a + 5b)(3a – 5b)
(B) (3a + 5b) (3a – 8b)
(C) (3a – 5b)(3a – 8b)
(D) (3a + 8b)(3a – 8b)
Show Answer/Hide
140. (x2 – 7x – 10) ÷ (x – 2) का मान है
(A) (x + 1)
(B) (x + 3)
(C) (x + 2)
(D) (x + 5)
Show Answer/Hide
141. अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति में पास्कल किसका मात्रक है?
(A) दाब
(B) कार्य
(C) ऊर्जा
(D) शक्ति
Show Answer/Hide
142. ऊष्मा संचरण को किस विधि द्वारा सूर्य से उत्सर्जित ऊष्मा पृथ्वी तक पहुँचती है ?
(A) संवहन
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) संवहन और चालन दोनों
Show Answer/Hide
143. परस्पर 60° के कोण पर रखे दो समतल दर्पणों के मध्य एक वस्तु रखी है। बनने वाले प्रतिबिम्ब की संख्या होगी
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
Show Answer/Hide
144. ध्वनि की तीव्रता ध्वनि के की ______ द्वारा निर्धारित की जाती है।
(A) आयाम
(B) आवृत्ति
(C) तारत्व
(D) आवर्त काल
Show Answer/Hide
145. जब किसी वस्तु को अवतल दर्पण के समक्ष उसके वक्रता केन्द्र पर रखा जाता है, तो बना प्रतिबिम्ब होगा
(A) वास्तविक, उलटा और वस्तु से छोटा
(B) वास्तविक, उलटा और वस्तु के साइज के बराबर
(C) आभासी, सीधा और वस्तु से छोटा
(D) आभासी, सीधा और वस्तु के साइज के बराबर
Show Answer/Hide
146. वायरस जनित रोग है
(A) टॉयफाइड
(B) मलेरिया
(C) रेबीज
(D) दस्त
Show Answer/Hide
147. यीस्ट (खमीर) एक उदाहरण है
(A) जीवाणु का
(B) कवक का
(C) विषाणु का
(D) शैवाल का
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से कौन-सा शीत आवास का पादप है ?
(A) हाइड्रीला
(B) बाँस
(C) नागफनी
(D) सोल्डेनेला
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए:
1. क्षय रोग – a. साल्मोनेला टाइफी
2. टॉयफाइड – b. वेरीसेला जोस्टर
3. कुकुर खाँसी – c. बोडेटेला परटूसिस
4. छोटी माता – d. माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
सही उत्तर है
. 1 2 3 4
(A) d a b c
(B) d b c a
(C) d a c b
(D) a b c d
Show Answer/Hide
150. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन-सी है?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) अधिवृक्क
(D) थायमस
Show Answer/Hide
REET Level 1 Exam Paper 2021
REET Level 2 Exam Paper 2021
Read Also : |
---|