माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर 2021 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Upper Primary Exam 2021 का खंड – IV(a) (गणित तथा विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2021, this exam paper held on 26 September 2021, REET Level 2 Upper Primary Exam 2021 Paper II (Section – IV(a) Mathematics & Science) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Upper Primary Level Exam 2021
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – गणित तथा विज्ञान (Mathematics & Science)
Paper Serial Code : – L
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
REET Level 2 Exam Paper 2021
REET Level 2 Exam Paper 2021
Paper II – (Section – IV(a) Mathematics & Science)
(Official Answer Key)
खण्ड – IV(a) गणित तथा विज्ञान
91. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 20 स्वयंसेवक अपने गांव को 8 दिन में स्वच्छ कर सकते हैं। यदि गांव को 5 दिन में स्वच्छ करना है, तब कितने स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी?
(A) 20
(B) 32
(C) 15
(D) 30
Click to show/hide
92. पार्थ कार द्वारा झुन्झुनु से जोधपुर 60 किमी/घण्टा की औसत चाल से 6 घन्टे में पहुँचता है। वापस लौटते समय कार की औसत चालक रही होगी यदि उसे 4 ½ घण्टे लगे?
(A) 80 किमी/घण्टा
(B) 70 किमी/घण्टा
(C) 90 किमी/घण्टा
(D) 60 किमी/घण्टा
Click to show/hide
93. एक गांव की जनसंख्या तीन वर्ष पहले 5000 थी। उसके पश्चात् पहले वर्ष में जनसंख्या में 5% की बढ़ोतरी हुई। दूसरे वर्ष में महामारी के कारण जनसंख्या 10% घट गई तथा तीसरे व बढ़ोतरी की दर 4% पाई गई। गांव की वर्तमान जनसंख्या है
(A) 50000
(B) 53000
(C) 49140
(D) 51140
Click to show/hide
94. दिये गये चित्र में p || q तब x का मान है
(A) 55°
(B) 95°
(C) 65°
(D) 105°
Click to show/hide
95. दिया है कि ΔABC ☰ ΔFDE तथा AB= 5 सेमी, ∠B = 40° व ∠A = 80°, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) DF = 5 सेमी; ∠F = 60°
(B) DF = 5 सेमी; ∠E = 60°
(C) DE = 5 सेमी; ∠E = 60°
(D) DE = 5 सेमी: ∠D = 40°
Click to show/hide
96. वस्तुनिष्ठ परीक्षण का प्रमुख दोष है
(A) व्यापकता का अभाव
(B) विश्वसनीयता का अभाव
(C) अभिव्यक्ति का अभाव
(D) वैधता का अभाव
Click to show/hide
97. किस गुण के कारण परीक्षा में शुद्धता रहती है ?
(A) विभेदाकारिता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) विश्वसनीयता
Click to show/hide
98. गणित शिक्षण में अभ्यास कार्य का प्रमुख उद्देश्य है
(A) नये सूत्र को समझना
(B) गणना सम्बन्धी कौशल बढ़ाना
(C) नयी धारणा को स्पष्ट करना
(D) ज्ञान को नयी परिस्थिति में लागू करना
Click to show/hide
99. आगमन विधि उपयुक्त है
(A) सूत्र स्थापना के लिए
(B) सूत्र द्वारा समस्या हल करने के लिए
(C) समस्या का हल खोजने के लिए
(D) समस्या का हल को समझने के लिए
Click to show/hide
100. गणित की पाठ्यपुस्तकों की महत्वपूर्ण विशेषता(एँ) है/हैं
(A) पाठ्यवस्तु
(B) भाषा एवं शैली
(C) पुस्तक की आकृति
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
101. ऐलुमिनियम सल्फेट का रासायनिक सूत्र है
(A) Al2SO4
(B) Al3(SO4)2
(C) Al2(SO4)3
(D) Al(SO4)3
Click to show/hide
102. निम्नलिखित में से सबसे कम गलनांक वाला धातु है
(A) गैलियम
(B) बिसमथ
(C) एंटीमनी
(D) आर्सेनिक
Click to show/hide
103. क्षारीय माध्यम में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है
(A) सफेद
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) हलका हरा
Click to show/hide
104. निम्नलिखित संश्लेषित रेशों में से कौन-सा एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरीफ्थैलिक अम्ल का बहुलक है?
(A) आरलॉन
(B) डेकरॉन
(C) नाइलॉन
(D) रेयॉन
Click to show/hide
105. आगमन विधि का एक शिक्षण सूत्र है।
(A) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(B) सूक्ष्म से स्थूल की ओर
(C) नियम से उदाहरण की ओर
(D) ज्ञात से अज्ञात की ओर
Click to show/hide
106. राजस्थान में जीरा के प्रमुख उत्पादक जिले हैं
(A) बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़
(B) अलवर, जयपुर, नागौर
(C) श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर
(D) जालोर, जोधपुर, बाड़मेर
Click to show/hide
107. निम्नलिखित में से कौन-से कोशिकांग में संरूपण तल तथा परिपक्वन तल पाये जाते हैं?
(A) माइटोकोन्ड्रिया
(B) गॉल्जी काय
(C) लाइसोसोम
(D) लवक
Click to show/hide
108. वयस्क मनुष्य के ऊपरी जबड़े में उपस्थित चर्वणक दाँतों की संख्या होती है
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
Click to show/hide
109. निम्नलिखित में से कौन-सा, विज्ञान के उत्पाद, के अन्तर्गत आता है ?
(A) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(B) परिकल्पना का निरूपण
(C) वैज्ञानिक नियम
(D) प्रयोग करना
Click to show/hide
110. विद्यार्थियों की अधिगम कठिनाइयों के निदान के उपरान्त विज्ञान शिक्षण में, किस प्रकार के शिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिये ?
(A) दल शिक्षण
(B) उपचारात्मक शिक्षण
(C) सूक्ष्म शिक्षण
(D) निदानात्मक शिक्षण
Click to show/hide