उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 30 सितम्बर, 2022 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2022 Paper 2 – सामाजिक अध्ययन की उत्तरकुंजी (Social Studies) यहाँ पर उपलब्ध है।
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2022 Exam held on 30 September, 2022. Here UTET Paper 2 (Social Studies) Paper with Official Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 60
SET – C
Exam Date :– 30th September, 2022
UTET 30 Sep 2022 (Junior Level)
UTET Junior Level Paper Answer Key | Link |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – I : English) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – II : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – II : English) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – II : Sanskrit) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Mathematics & Science) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Social Studies) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 Paper – II (Junior Level)
सामाजिक अध्ययन
(Official Answer Key)
91. आइसोहैलाइन निम्नलिखित में से किसको दिखाती है –
(A) तापमान
(B) दाब
(C) लवणता
(D) मेघाच्छादन
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन खनिजों के संदर्भ में सही नहीं है?
(A) ये प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाले पदार्थ हैं।
(B) इनका एक निश्चित रासायनिक संघटन होता है।
(C) ये विभिन्न प्रकार के भूवैज्ञानिक परिवेश में निर्मित होते हैं।
(D) सभी खनिज अधात्विक होते हैं।
Show Answer/Hide
93. अधिकांश दुर्गम क्षेत्रों में और आपदाओं के समय लोगों को बचाने और भोजन, जल, कपड़े एवं दवाओं को वितरित करने के लिए यातायात का कौन-सा साधन बेहद उपयोगी है?
(A) रेलमार्ग
(B) सड़कमार्ग
(C) जलमार्ग
(D) वायुमार्ग
Show Answer/Hide
94. राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा (एन सी एफ) 2005 की संस्तुति के अनुसार, बच्चों का विद्यालय जीवन निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ना चाहिए?
(A) मुख्यधारा के विचार
(B) विद्यालय की आधारभूत संरचना
(C) वार्षिक परीक्षा
(D) विद्यालय का बाह्य वातावरण
Show Answer/Hide
95. ‘कारखाना’ विषय को पढ़ाने के लिए सबसे उपयोगी विधि होगी
(A) किसी विशेषज्ञ को निमन्त्रित करना
(B) एक कहानी सुनाना
(C) किसी औद्योगिक कारखाने की यात्रा आयोजित करना
(D) एक डॉक्यूमेण्टरी फिल्म दिखाना
Show Answer/Hide
96. सांस्कृतिक, सामाजिक और वर्ग-विभेद कक्षीय संदर्भ में अपने पक्षपात, पूर्वाग्रहों और अभिवृत्तियों को उत्पन्न करते हैं। अतः शिक्षण का उपागम होना चाहिए
(A) व्याख्यान पद्धति
(B) परियोजना उन्मुखी
(C) चर्चा उन्मुखी
(D) मुक्त-अंत
Show Answer/Hide
97. प्रारम्भिक स्तर पर इतिहास शिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका है
(A) प्रश्न-उत्तर पद्धति
(B) कहानी-कथन पद्धति
(C) व्याख्यान पद्धति
(D) चर्चा पद्धति
Show Answer/Hide
98. आप कक्षा-VIII में विद्यार्थियों को ‘विविधता में एकता’ पढ़ा रहे हैं। आप विद्यार्थियों को प्रभावी तरीके से अवधारणा समझाने के लिए निम्नलिखित में से किस गतिविधि को करेंगे?
(A) पाठ को अच्छी तरह से पढ़ा देने के बाद परीक्षा लेना।
(B) हमारे देश के नृत्य के विभिन्न प्रकारों पर फीचर प्रस्तुत करना और उनमें निहित समानताओं तथा अंतरों का मूल्यांकन करना।
(C) भारत के राज्यों के बीच ‘नदी विवादों’ पर निबंध लिखना।
(D) विद्यालयों के समीप जल विद्युत परियोजना का मॉडल बनाना।
Show Answer/Hide
99. निम्न में से कौन-सा मानचित्र कौशल का प्रकार नहीं है
(A) दिशाओं का ज्ञान
(B) आक्षांश एवं देशांश का ज्ञान
(C) जनसंख्या का ज्ञान
(D) समय एवं दूरी का ज्ञान
Show Answer/Hide
100. निम्नांकित में कौन सामाजिक विज्ञान के शिक्षण का लक्ष्य नहीं है :
(A) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास
(B) सामाजिक कौशल का विकास
(C) धार्मिक मूल्यों का विकास
(D) मानव मूल्यों का विकास
Show Answer/Hide
101. शिक्षण की समस्या समाधान विधि के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सत्य है :
(A) यह शिक्षक केन्द्रित विधि है
(B) यह शिक्षार्थी केन्द्रित विधि है
(C) यह परम्परागत विधि है
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
102. ‘ललित विस्तार’ नामक ग्रन्थ बौद्ध धर्म की किस शाखा से संबंधित है :
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) वज्रयान
(D) सहजयान
Show Answer/Hide
103. सुत्त पिटक के निम्नांकित किस निकाय में जातक कथाएं मिलती हैं :
(A) दीघ निकाय
(B) मझिम निकाय
(C) अंगुत्तर निकाय
(D) खुद्दक निकाय
Show Answer/Hide
104. किस उपनिषद् में नचिकेता की कथा पायी जाती है :
(A) केन उपनिषद
(B) कठ उपनिषद
(C) प्रश्न उपनिषद
(D) मुण्डक उपनिषद
Show Answer/Hide
105. निम्नांकित किस राजा द्वारा विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी –
(A) मिहिरभोज
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) नागभट्ट
Show Answer/Hide
106. निम्न में से कौन सा नगर संत रामानन्द का जन्म स्थान है :
(A) बनारस
(B) वल्लभी
(C) प्रयाग
(D) कन्नौज
Show Answer/Hide
107. सल्तनत काल में कौन सा विभाग धार्मिक मामलों, पवित्र संस्थाओं तथा योग्य विद्वानों और धर्म परायण पुरूषों को वृत्ति प्रदान करने का कार्य करता था :
(A) दीवान-ए-इंशा
(B) दीवान-ए-कज़ा
(C) दीवान-ए-रिसालत
(D) दीवान-ए-विज़ारत
Show Answer/Hide
108. निम्नांकित किस वर्ष में अकबर ने ‘दहसाला’ राजस्व व्यवस्था को लागू किया था :
(A) 1570 ईस्वी
(B) 1575 ईस्वी
(C) 1580 ईस्वी
(D) 1585 ईस्वी
Show Answer/Hide
109. निम्नांकित में से कौन मुगल बादशाह वीणा वादन में प्रवीण था :
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Show Answer/Hide
110. निम्नांकित में से किस शासक ने हैदराबाद में चारमीनार बनवाई थी :
(A) मुहम्मद कुली कुत्व शाह
(B) इब्राहीम आदिल शाह
(C) अली आदिल शाह
(D) मुर्तजा निजाम शाह
Show Answer/Hide