उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 30 सितम्बर, 2022 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2022 Paper 2 – गणित और विज्ञान की उत्तरकुंजी (Mathematics & Science) यहाँ पर उपलब्ध है।
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2022 Exam held on 30 September, 2022. Here UTET Paper 2 (Mathematics & Science) Paper with Official Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− गणित और विज्ञान (Mathematics & Science)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 60
SET – C
Exam Date :– 30th September 2022
UTET 30 Sep 2022 (Junior Level)
UTET Junior Level Paper Answer Key | Link |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – I : English) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – II : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – II : English) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Language – II : Sanskrit) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Mathematics & Science) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 – Paper – 2 (Social Studies) | Click Here |
UTET Exam 30 Sep 2022 Paper – II (Junior Level)
गणित और विज्ञान
(Official Answer Key)
91. वैज्ञानिक पद्धति का दृष्टिकोण है।
(A) वस्तुनिष्ठ
(B) व्यक्तिपरक
(C) काल्पनिक
(D) मनोवैज्ञानिक
Click to show/hide
92. विज्ञान पढ़ाने की सबसे अपरिहार्य विधि कौन सी है?
(A) व्याख्यान विधि
(B) अवलोकन विधि
(C) प्रायोगिक विधि
(D) प्रदर्शन विधि
Click to show/hide
93. खाद्य परिरक्षक, खाद्य पदार्थों को सूक्ष्मजीवों की वृद्धि के कारण होने वाली खराबी से बचाते हैं। सामान्य रूप से उपयोग में आने वाला परिरक्षक है-
(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) सोडियम बेन्जोएट
(C) सोडियम जिंकेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Click to show/hide
94. निम्न में से कौन-सा पद वैज्ञानिक विधि का पद नहीं है?
(A) समस्या का परिभाषीकरण
(B) समस्या का अनुभव
(C) सूचनाओं का एकत्रीकरण
(D) उपकल्पनाओं का स्थिरीकरण
Click to show/hide
95. किस प्रकाशिक परिघटना के कारण सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य रक्ताभ प्रतीत होता है
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) प्रकाश का विक्षेपण
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का ध्रुवण
Click to show/hide
96. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(A) दूध का जमना
(B) फल का पकना
(C) जल का वाष्पन
(D) लकड़ी का जलना
Click to show/hide
97. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है :
I. व्यवहार संशोधन शिक्षण-अधिगम का उत्पाद है।
II. विज्ञान पाठ्यचर्या में कई कारक होते हैं लेकिन मूल्यांकन नहीं होता।
III. शैक्षिक अनुसंधान का पहला चरण समस्या का चयन है।
(A) I & II
(B) II & III
(C) I & III
(D) I, II & III
Click to show/hide
98. मान लीजिए कोई लड़का 10 ms-1 की नियत चाल से चल रहे “मेरी गो राउंड” झूले पर सवारी करने का आनंद ले रहा है। इससे ज्ञात होता है कि वह लड़का –
(A) विराम में है
(B) त्वरित गति में है
(C) बिना त्वरण के गमन कर रहा है
(D) एक समान वेग से गमन कर रहा है
Click to show/hide
99. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व पत्ते के हरे वर्णक में स्थित रहता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) फॉस्फोरस
(C) लौह
(D) कैल्शियम
Click to show/hide
100. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक कौशलों के विकास के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है?
(A) विज्ञान-ओलिम्पियाड का आयोजन करना
(B) प्रयोगशाला-कार्य निष्पादित करना
(C) विज्ञान-प्रश्नोत्तरी का आयोजन करना
(D) क्षेत्र-भ्रमण का आयोजन करना
Click to show/hide
101. निम्नलिखित में से किसे एक प्रभावी गणित कक्षा की विशेषता के रूप में माना जाता है.
(A) शिक्षक द्वारा बोर्ड पर एक नई समस्या को हल करने के चरणों को बड़े करीने से प्रदर्शित किया जाता है।
(B) समूह कार्य और समूह समस्या समाधान को हतोत्साहित किया जाता है।
(C) इस बात पर जोर दिया जाता है कि गणित अनिवार्य रूप से एक ठोस विषय है।
(D) किसी समस्या से संपर्क करने के कई तरीकों को प्रोत्साहित किया जाता है।
Click to show/hide
102. 439 के लिए सही रोमन अंक है
(A) IVXXXIX
(B) CCCCXXXIX
(C) CDXXXIX
(D) CDXIL
Click to show/hide
103. यदि 1/11 = x/121 = 132/y तो (x + y)/11 का मान ज्ञात कीजिए
(A) 1463
(B) 209
(C) 336
(D) 133
Click to show/hide
104. यदि दो संख्याओं का अनुपात 5 : 6 है और उनका HCF 8 है, तो उनका LCM होगा
(A) 300
(B) 120
(C) 240
(D) 160
Click to show/hide
105. एक पंचभुज के विकर्णों की संख्या का एक धन के किनारों की संख्या से अनुपात है
(A) 4:5
(B) 1:2
(C) 5 : 12
(D) 5 : 6
Click to show/hide
106. x का मान ज्ञात कीजिए यदि –
(A)
(B)
(C)
(D)
Click to show/hide
107. जुड़वाँ अभाज्य संख्याएं हैं
(A) 15, 17
(B) 41, 43
(C) 31, 33
(D) 31, 417
Click to show/hide
108. यदि एक साइकिल के पहिये में 45 तीलियाँ हैं, तो दो क्रमागत तीलियों के एक जोड़े के बीच का कोण है-
(A) 12°
(B) 15°
(C) 8°
(D) 14°
Click to show/hide
109. नीचे दिखाये गये चित्र में ∠P + ∠Q + ∠R + ∠S + ∠T + ∠U का मान ज्ञात कीजिए :
(A) 90°
(B) 180°
(C) 360°
(D) 420°
Click to show/hide
110. एक त्रिभुजाकार पिरामिड के शीर्षों की संख्या होती
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Click to show/hide