UPTET 2019 Answerkey Archives | TheExamPillar

UPTET 2019 Answerkey

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (1) (Mathematics and Science) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (1), गणित एवं विज्ञान की उत्तरकुंजी (Part – IV, Mathematics and Science Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (1), गणित एवं विज्ञान (Part – IV (1) Mathematics and Science)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – IV (1) गणित एवं विज्ञान
(Part – IV (I) Mathematics and Science)

91. यदि त्रिभुज ABC के अन्तःवृत्त का केन्द्र O हो और ∠BOC = 110° हो, तो ∠BAC का मान होगा
(1) 110°
(2) 20°
(3) 40°
(4) 55°

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वही संख्या प्राप्त हो जाए, तो वह संख्या होगी
(4) 225
(1) 325
(2) 300
(3) 270

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. 250, 340, 430 तथा 520 में सबसे बड़ी संख्या है
(1) 520
(2) 250
(3) 340
(4) 430

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. AB एक वृत्त का व्यास है और ABCD उसके भीतर का चक्रीय चतुर्भज है । यदि ∠ACD = 40° हो, तो ∠BAD का माप होगा
(1) 90°
(2) 50°
(3) 40°
(4) 80°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. यदि 0 ≤ x ≤ 5 तथा 5 ≤ y ≤ 10 हो, तब (x/y) का अधिकतम मान होगा
(1) 2
(2) 0
(3) 1
(4) 1/2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. समीकरण y = 7x – 2 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(1) इसके अनन्त हल हैं।
(2) इसके कोई हल नहीं है।
(3) इसका एक अद्वितीय हल है।
(4) इसके दो हल हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. (49)15 – 1 किस संख्या से पूर्णतः विभाजित है ?
i. 50
ii. 48
iii. 29
iv. 8
(1) i और iii
(2) i और ii
(3) ii और iv
(4) iii और iv

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98.   का मान होगा
(1) √3
(2) √3/2

(3) 1/√3
(4) √3/4

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. दो सतत विषम संख्याओं का गुणनफल 6723 है, तो छोटी संख्या का वर्गमूल है
(1) 91
(2) 9
(3) 7
(4) 729

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. यदि x2 + px – q तथा 5x2 – 3px – 15q का महत्तम समापवर्तक (x – 3) हो, तो p तथा q के मान होगें
(1) 5/3, 4
(2) 4, -3/5
(3) -5/3, 4
(4) -5/3, -4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

101. एक बेलन, अर्धगोला तथा शंकु जिनकी आधार और ऊँचाई एक समान है । उनके वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफलों में अनुपात है
(1) √2 : 1 : √3

(2) √2 : √2 : 1
(3) √3 : √3 : 1
(4) 1 : √3 : √3

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. यदि 15% लाभ और 15% हानि का अन्तर ₹ 450 हो, तो क्रय मूल्य है
(1) ₹2,200
(2) ₹1,200
(3) ₹1,500
(4) ₹2,000

Show Answer/Hide

Answer – (3)

103. यदि Δ ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है जिसमें ABC = 90° हो, तब Δ ABC के बारे में सत्य कथन है
(1) (BC)2 + (AC)2 = (AB)2
(2) (AC)2 = 2(AB)2
(3) 2(AC)2 = (AB)2
(4) (AB)2 + (AC)2 = (BC)2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. यदि कोई व्यक्ति किसी वृत्ताकार पथ का ⅘ वाँ भाग m मिनट में तय करता है, तब उसी चाल से उस पूर्ण पथ की एक परिक्रमा करने में व्यतीत समय है
(1) 5/4m मिनट
(2) m/4 मिनट
(3) 5m/4 मिनट
(4) 4m/5 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. यदि x + y = 2z है, तो का मान होगा
(1) xyz
(2) 0
(3) 1
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. यदि किसी गोले की त्रिज्या में 50% की वृद्धि की जाए, तो इसके पार्श्व क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(1) 200%

(2) 100%
(3) 125%
(4) 150%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. रेखायें x = 1 और y = 1 के प्रतिच्छेद बिन्दु का निर्देशांक है
(1) (0, 0)
(2) (0, 1)
(3) (1, 0)
(4) (1, 1)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108. यदि दो धनात्मक संख्याओं का समान्तर माध्य तथा गुणोत्तर माध्य क्रमश: 5 तथा 3 है, तो संख्याएँ ज्ञात करो ।
(1) 4, 8
(2) 2, 4
(3) 9, 1
(4) 4, 16

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. दो घनों के आयतनों का अनुपात 27 : 64 है, इसके सम्पूर्ण पृष्ठों के क्षेत्रफलों का अनुपात है
(1) 27 : 64
(2) 3 : 8
(3) 3 : 4
(4) 9 : 16

Show Answer/Hide

Answer – (4)

110. यदि हो, तो का मान है
A. 3√6
B. 18/√6
C.
D. 3√2
(1) A, B, D

(2) A, B, C
(3) A, C, D
(4) B, C, D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – III (Language – II Sanskrit) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – III, भाषा – II संस्कृत की उत्तरकुंजी (Part – III, Language – II Sanskrit Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – III, भाषा – II संस्कृत (Part – III, Language – II Sanskrit)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – III  भाषा – II संस्कृत (Part – III Language – II Sanskrit)

61. ‘ऐच्छत्’ क्रियापद में प्रयुक्त लकार है ।
(1) लङ्
(2) लोट
(3) लट्

(4) लृट्

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. ‘वागर्थाविव सम्पृक्तौ वागर्थप्रतिपत्तये ।
जगत: पितरौवन्दे पार्वतीपरमेश्वरौ ।।’
श्लोक में प्रयुक्त अलंकार है
(1) अनुप्रास
(2) उपमा
(3) यमक

(4) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. ‘नीतिः’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ।
(1) ङीप्
(2) क्तिन्
(3) क्त

(4) शतृ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. ‘श्रिया’ शब्द में प्रयुक्त विभक्ति है
(1) तृतीया
(2) द्वितीया
(3) प्रथमा

(4) चतुर्थी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. ‘अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है
(1) सुक्षत्रम्
(2) हरित्रातः
(3) प्रत्यग्नि

(4) अनुकूलम्

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. ‘मयूराः नृत्यन्ति’ वाक्य का वाच्य परिवर्तन होगा
(1) मयूरैः नृत्यते
(2) मयूराः नृत्यते
(3) मयूरेण नृत्यन्ति

(4) मयूरेण नृत्यते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. कुध्’ धातु के योग में विभक्ति होती है
(1) षष्ठी
(2) चतुर्थी
(3) द्वितीया

(4) पञ्चमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. ‘अप्यस्ति’ पद में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अपि
(2) अप्
(3) अ

(4) आ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. ‘अध्ययनकुशलः’ में प्रयुक्त समास है
(1) अव्ययीभाव
(2) द्विगु
(3) तत्पुरुष

(4) द्वन्द्व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. अव्यय शब्द नहीं है
(1) भूयः

(2) अन्तः
(3) प्रातः
(4) देवः

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. ‘षण्णाम्’ पद में सन्धि है
(1) ष्टुत्व सन्धि
(2) पूर्वसवर्ण सन्धि
(3) अनुस्वार सन्धि
(4) श्चुत्व सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. ‘त्रिभुवनम्’ में समास है
(1) द्विगु
(2) द्वन्द्व
(3) अव्ययीभाव

(4) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. ‘अङ्गना’ का अर्थ है
(1) आँगन
(2) स्त्री
(3) विकलांग

(4) न जाना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. ‘मनीषा’ का सन्धि-विच्छेद होगा
(1) मन + ईषा
(2) मनसि + ईषा
(3) मनस् + ईषा

(4) मनी + ईषा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. ‘चोरभयम्’ में समास है
(1) द्वितीया तत्पुरुष
(2) सप्तमी तत्पुरुष
(3) पञ्चमी तत्पुरुष

(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (2) (Social Studies / Other Subject) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (2), सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय की उत्तरकुंजी (Part – IV, Social Studies / Other Subject Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (2), सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय (Part – IV, Social Studies / Other Subject)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – IV (2) सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय
(Part – IV, Social Studies / Other Subject)

91. अधोलिखित में से किस लेखक की पुस्तक से कश्मीर के बारहवीं शताब्दी ईसवी के इतिहास का विवरण प्राप्त होता है ?
(1) जल्हण
(2) कालिदास
(3) कल्हण
(4) बिल्हण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर द्वितीय’ (सानी) की उपाधि धारण की थी?
(1) सिकन्दर लोदी
(2) इल्तुतमिश
(3) बलबन
(4) अलाउद्दीन खिलज़ी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. सुमेलित कीजिए :
A. राजा राम मोहन राय     I. रामकृष्ण मिशन
B. विवेकानन्द                   II. प्रार्थना समाज
C. दयानन्द सरस्वती          III. ब्रह्म समाज
D. एम. जी. रानाडे             IV. आर्य समाज
.    A B C D
(1) I II III IV
(2) III I IV II
(3) III IV II I
(4) IV I II III

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. निम्नलिखित में से किसे ‘मदर ऑफ इण्डियन रिवोल्यूशन’ कहा जाता है ?
(1) एनी बेसेन्ट
(2) प्रीतीलता वाडेदर
(3) कल्पना दत्त
(4) मैडम भीकाजी कामा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. ‘सुदर्शन झील’ का निर्माण किस शासक के काल में हुआ ?
(1) अशोक
(2) चन्द्रगुप्त
(3) समुद्रगुप्त
(4) बिन्दुसार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. पुष्यभूति राजवंश की वंशावली अधोलिखित किस राजा के नाम से प्रारम्भ होती है ?
(1) प्रभाकरवर्धन
(2) आदित्यवर्धन
(3) नरवर्धन
(4) राज्यवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. अधोलिखित में से कौन-सी ताम्रपाषाणिक ग्रामीण संस्कृति प्राचीनतम है ?
(1) जोर्वे संस्कृति
(2) मालवा संस्कृति
(3) अहार संस्कृति
(4) कायथा संस्कृति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. मौर्य साम्राज्य की स्थापना के पहले समस्त उत्तरी भारत विभक्त था
(1) बीस राजतंत्र शासन में
(2) सोलह महाजनपद व गणराज्यों में
(3) दस राजतंत्र शासन में
(4) दो शासन तंत्रों में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. आराम बाग अधोलिखित किस मुगल बादशाह ने बनवाया था ?
(1) जहाँगीर
(2) बाबर
(3) हुमायूँ
(4) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. 1916 में भारत में होम रूल आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
(1) जी. के. गोखले
(2) गांधीजी
(3) बी. जी. तिलक
(4) लाला लाजपत राय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

101. पूर्ववर्ती नदी है
(1) गोदावरी
(2) सतलुज
(3) गंगा
(4) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. पृथ्वी के बाह्य परत को कहते हैं
(1) पपड़ी (क्रस्ट)
(2) स्थल-मण्डल
(3) जल-मण्डल
(4) क्षोभ-मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म धारा है ?
(1) क्यूरोशिया धारा
(2) कुराइल धारा
(3) कनारी धारा
(4) लैब्राडोर धारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवहन का सबसे सस्ता साधन है ?
(1) सड़क परिवहन
(2) वायु परिवहन
(3) जल परिवहन
(4) रेल परिवहन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. गोदावरी नदी निकलती है
(1) अमरकंटक से
(2) महाबलेश्वर से
(3) नासिक से
(4) बेतूल से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. स्वेज़ नहर जोड़ती है
(1) भूमध्य सागर – लाल सागर
(2) भूमध्य सागर – अरब सागर
(3) भूमध्य सागर – अटलांटिक महासागर
(4) लाल सागर – अरब सागर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. निम्नलिखित में से कौन-सा/से ताप-व्युत्क्रमण के लिए आदर्श स्थितियाँ हैं?
A. बादलयुक्त आकाश
B. शांत एवं स्थिर वायु
C. लंबे ग्रीष्मकालीन दिन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(1) A, B व C
(2) केवल B
(3) केवल C
(4) केवल B व C

Show Answer/Hide

Answer – (2)

108. मेघालय का पठार विस्तार है
(1) प्रायद्वीपीय पठार
(2) तिब्बत का पठार
(3) हिमालय
(4) अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदन अभिकर्ता बालूका स्तूपों (बालू टिब्बा) के निर्माण के लिए उत्तरदायी है ?
(1) पवन
(2) नदी
(3) हिमनदी
(4) भूमिगत जल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

110. निम्नलिखित में से कौन-सी पृथ्वी के वायु-मण्डल की सबसे निचली परत है ?
(1) ताप-मण्डल
(2) क्षोभ-मण्डल
(3) मध्य-मण्डल
(4) समताप-मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – III (Language – II English) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – III, भाषा – II अंग्रेजी की उत्तरकुंजी (Part – III, Language – II English Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – III, भाषा – II अंग्रेजी (Part – III, Language – II English)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)
Part – III Language – II English

61. Fill in the blank with the right word the alternatives :
Sardar Patel ______ the farmers of B in their fight against the government
(1) led
(2) lad
(3) lead
(4) leed

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. Choose the masculine gender from options given below :
(1) Drake
(2) Roe
(3) Countess
(4) Peahen

Show Answer/Hide

Answer – (1)

63. Which of the following sentences has request ?
(1) How fast you ran !
(2) “Could I borrow some money from please ?”
(3) Wish you a happy journey together.
(4) “I got the concert tickets !”

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. Which of the following word does not silent letter/letters ?
(1) Psychology
(2) Doubt
(3) Knowledge
(4) Cattle

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. Which conjunction will be the most appropriate to join the following sentences ?
You will not succeed. You work harder
(1) none of these
(2) until
(3) unless
(4) than

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. Which of the following sentences has been punctuated correctly?
(1) Renu said, “Give me a pen, a pencil and a book.”
(2) Renu said Give me a pen, a pencil and a book.
(3) Renu said give me a pen a pencil and a book.
(4) Renu said “Give me a pen a pencil and a book.”

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. Fill in the blank in the following sentence with the correct alternative :
I did not inform ______ at all.
(1) None
(2) Nobody
(3) Anybody
(4) Any

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. The antonym of ‘Justice’ is
(1) Illjustice
(2) Unjustice
(3) Injustice
(4) Disjustice

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. The synonym of ‘Adroit’ is
(1) Potent
(2) Skilled
(3) Clever
(4) Powerful

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. Which alternative is the correct indirect form of the sentence ?
He said to me, “When will you come back ?”

(1) He asked me when he would go back.
(2) He asked me when I would go back.
(3) He asked me when you would go back.
(4) He asked to me when I would go back.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. Change the following sentence into Active voice :
The bird was killed by a cruel boy.
(1) A cruel boy was killed the bird.
(2) A boy killed the cruel bird.
(3) A cruel boy had killed the bird.
(4) A cruel boy killed the bird.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. Change the following sentence into Passive voice :
He kept me waiting.
(1) I was kept waiting by him.
(2) I was waited by him.
(3) I had been waited by him.
(4) I waited by him.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. Which of the following sentences has a ‘modal verb’?
(1) She comes here to study.
(2) You must improve your spelling.
(3) Seeing is believing.
(4) Her sister known to me.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. Fill in the blank in the following sentence with the correct word from the alternatives :
He solved all the questions with _____.
(1) easier
(2) ease
(3) easy
(4) easily

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. Fill in the blank with the correct form of pronoun in the following sentence :
Rama and ______ were present.
(1) I
(2) None of these
(3) Both (4) and (1)
(4) Me

Show Answer/Hide

Answer – (3)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – II (Language – I Hindi) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – II, भाषा – I हिंदी की उत्तरकुंजी (Part – II, Language – I Hindi Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – II, भाषा – I हिंदी  (Part – II, Language – I Hindi )
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

 

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – II  भाषा – I हिंदी (Part – II Language – I Hindi )

31. ‘मिट्टी का माधो’ होने का अर्थ है।
(1) समझदार होना
(2) मिट्टी की मूर्ति
(3) कृष्ण की मूर्ति

(4) बहुत ही मूर्ख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. ‘तद्धित’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) तत + धित
(2) तद् + धित
(3) तत् + हित
(4) तद + हित

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. ‘उद्विग्न’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) उद + दिन्न
(2) उत + दिग्न
(3) उत् + विग्न

(4) उत + विन्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

34. ‘बीती विभावरी ज़ागरी
अम्बर पनघट में डुबो रही
ताराघट उषा नागरी’
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(1) यमक
(2) उत्प्रेक्षा
(3) रूपक

(4) उपमा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. बिन घनस्याम धाम-धाम ब्रज मण्डल में,
उधौ नित बसति बहार बरसा की है।।
इसमें प्रयुक्त अलंकार है
(1) रूपक
(2) उपमा
(3) यमक

(4) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द एकवचन तथा बहुवचन दोनों में प्रयोग हो सकता है?
(1) मुनि
(2) बालिका
(3) लड़का

(4) बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. तत्सम और तद्भव का कौन-सा युग्म सही है ?
(1) कर्हाट – कड़ाह
(2) अष्ठ-आठ
(3) कुक्षि – कोख

(4) कपित्थ – कैथा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. निम्नलिखित शब्दों में किसमें उपसर्ग का निर्देश अशुद्ध है?
(1) निम् + अज्जित = निमज्जित
(2) नि + खरा = निखरा
(3) अध + सेरा = अधसेरा

(4) उत् + ग्रीव = उग्रीव

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. किस शब्द में तत्पुरुष समास है ?
(1) दौड़धूप
(2) मधुमक्खी
(3) पीताम्बस्का

(4) त्रिभुवन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. ‘सिर पर सवार रहना मुहावरे का अर्थ क्या है?
(1) पीछे पड़ना
(2) बाधक होना
(3) भाग जाना

(4) मरने-मारने पर उतारू होना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

41. ‘वह बहुत अच्छा लड़का है’ वाक्य में ‘वह’ कौन-सा सर्वनाम है?
(1) निजवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. ‘मनोहर जीवनभर पूरा सुख भोगता रहा’ इसमें कौन-सा विशेषण है?
(1) संख्यावाचक विशेषण
(2) परिमाणवाचक विशेषण
(3) गुणवाचक विशेषण

(4) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. दाँत और जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण को क्या कहते हैं ?
(1) मूर्द्धन्य
(2) दत्य
(3) दतोष्ठ्य

(4) कंठोष्ठ्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

44. निम्नलिखित ध्वनियों की निर्दिष्ट विशेषताओं में कौन-सा अशुद्ध है?
(1) च- तालव्य, महाप्राण
(2) ख – महाप्राण, कंठ्य
(3) त – अल्पप्राण, दंत्य

(4) म – ओष्ठ्य, सघोष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. ‘बाण’ का पर्यायवाची नहीं है।
(1) शिलीमुख

(2) विशिख
(3) आशुग

(4) सारंग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – I (Child Development & Teaching Method) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Part – I, Child Development & Teaching Method Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Part – I Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि
(Part – I Child Development & Teaching Method)

1. निम्नांकित में से कौन-सा समस्या समाधान में बाधक नहीं है ?
(1) सूझ
(2) भग्नाशा
(3) चिन्ता

(4) नकारात्मक मानसिक वृत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. निम्न में से कौन-सा एक संवेग है ?
(1) उद्दीपक
(2) स्मृति
(3) आमोद

(4) ध्यान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. ‘एफ.आई.ए.सी.एस.’ के साथ मूल रूप से कौन सम्बन्धित है ?
(1) हरबर्ट
(2) लिपिट
(3) फ्लैण्डर

(4) मॉरिसन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्न कथनों में से कौन-सा प्रश्न कौशल के लिए सही नहीं है?
(1) प्रश्न पूछने में उत्साहवर्धक तरीकों का प्रयोग करना
(2) प्रश्नों को प्रोत्साहन देना
(3) हाँ अथवा न उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाना
(4) सुनने में संवेदनशीलता विकसित करना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी तकनीकी है ?
(1) साक्षात्कार
(2) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण
(3) निर्धारण मापनी

(4) अवलोकन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. सृजनात्मक समस्या समाधान की वह अवस्था जिसमें व्यक्ति असंगत सूचनाओं पर ध्यान नहीं देता, उसे कहते हैं
(1) आयोजन
(2) अनुवादन
(3) प्रबोधन

(4) उद्भवन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. ‘बोली जाने वाली भाषा’ की सबसे छोटी इकाई है
(1) अर्थ विज्ञान
(2) रूपग्राम
(3) ध्वनिग्राम
(4) वाक्य विन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. ‘निम्न में से किस प्रश्न’ द्वारा सृजनात्मक चिन्तन को सर्वाधिक अच्छे ढंग से अनुमानित किया जा सकता है ?
(1) इसे कौन बता सकता है ?
(2) सही उत्तर बताएँ।
(3) क्या आप इसका उत्तर बता सकते हैं ?

(4) इसे कितने भिन्न तरीकों से हल किया जा सकता है ?

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. सूक्ष्म-शिक्षण है
(1) मूल्यांकन शिक्षण
(2) वास्तविक शिक्षण
(3) अवश्रेणीयन शिक्षण

(4) प्रभावशाली शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. सूची A तथा सूची B को सुमेलित कीजिए।
.   सूची-A           सूची – B
a. हल               I. आवश्यकता सिद्धान्त
b. मैक्डोगल     II. मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त
c. फ्रॉयड          III. मनो-विश्लेषण सिद्धान्त
d. मैस्लो           IV. प्रणोद-अवकलन सिद्धान्त
.     a b c d
(1) I II III IV
(2) IV II III I
(3) IV II I III

(4) IV I II III

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिक्रमित अनुदेशन का सिद्धान्त नहीं है।
(1) अभ्यास का सिद्धान्त
(2) छोटे-छोटे पदों का सिद्धान्त
(3) सक्रिय अनुक्रिया का सिद्धान्त

(4) पुनर्बलन का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. थॉर्नडाइक के उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्त (एस.-आर. थ्योरी) में सीखने की प्रक्रिया में क्या महत्त्वपूर्ण नहीं है ?
(1) क्रिया प्रसूत व्यवहार
(2) अन्तर्नोद
(3) अभिप्रेरक

(4) उद्दीपक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. निम्नलिखित में से किस प्रकार के अधिगम को गेनें ने अपनी अधिगम सोपानिकी में सर्वाधिक निम्न स्थान पर रखा है ?
(1) प्रत्यय अधिगम

(2) शाब्दिक अधिगम
(3) संकेत अधिगम

(4) श्रृंखला अधिगम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. शिक्षण के दौरान आवाज में उतार-चढ़ाव उदाहरण है
(1) उद्दीपन-परिवर्तन कौशल
(2) प्रस्तावना कौशल
(3) पुनर्बलन कौशल
(4) समापन कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. निम्न में से कौन-सा सम्प्रेषण प्रक्रिया का तत्व सही है ?
(1) माध्यम

(2) अन्त:क्रिया
(3) प्रतिपुष्टि

(4) पुनर्बलन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

UPTET Exam Paper 1 – Part – III (Language – II – English) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – भाग – III, भाषा – II : अंग्रेजी की उत्तरकुंजी (Part – III, Language – II : English Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – II : अंग्रेजी (Language – II : English)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

Click Here To Download Official Answer Key

 

Read Also … 

UPTET Exam Paper 2019
Part – III, Language – II : English

61. Which of the following words is not a co-ordinating conjunction ?
(1) if

(2) for
(3) and

(4) but

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. Fill in the blanks with appropriate prepositions :
His thirst ______ knowledge left him no leisure ______ anything else.
(1) on, on
(2) for, for
(3) by, by

(4) at, at

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. The word ‘fast’ in the sentence
‘He is a fast writer’ is
(1) an adverb
(2) an adjective
(3) a conjunction
(4) a noun

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. Which of the following is not a simple sentence ?
(1) She reads what she likes.
(2) He is a man of great knowledge.
(3) I have a very costly book in my house.

(4) She does not know good manners.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

65. The sentence
‘He will be playing the piano in the concert day after tomorrow’ is in
(1) Future Imperfect Tense
(2) Future Perfect Continuous Tense
(3) Future Indefinite Tense

(4) Present Indefinite Tense

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. In which of the following sentences is the subject of verb a feminine gender noun ?
(1) All the young men have arrived.
(2) All the old men have arrived.
(3) All the female members have arrived.

(4) All the male members have arrived.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. The method of teaching in which the teacher tries to establish a link between the foreign language word and the object without the interference of the learner’s mother tongue is called
(1) the bilingual method
(2) the grammar-translation method
(3) the direct method

(4) the structural method

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. If you are testing your students’ comprehension of written English, you are testing their understanding of what they have just
(1) listened to
(2) spoken
(3) written

(4) read

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. Choose the correct sentence :
(1) Please listen towards your teacher.
(2) Please listen of your teacher.
(3) Please listen to your teacher.

(4) Please listen your teacher.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. Find out the correct sentence/sentences :
(1) Both of the above
(2) None of the above
(3) I don’t believe him.

(4) I am not believing him.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. Which of the following sentences is in Passive voice ?
(1) Some boys were helping the wounded man.
(2) My watch was lost.
(3) Someone may steal the bicycle.

(4) The teacher scolded him for being late.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. Which of the following alternatives is the correct passive voice form of the following sentence ?
‘Do it’
(1) It will be done
(2) Let it be done
(3) It be done
(4) It is done

Show Answer/Hide

Answer – (2)

73. Which of the following words is plural ?
(1) Analysis
(2) Criteria
(3) Index
(4) Crisis

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. Which of the following nouns is in plural ?
(1) electronics
(2) billiards
(3) news

(4) mice

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. He was an orphan and lived with his uncle.
In the above given sentence identify the gender of the word ‘orphan’.
(1) Common Gender
(2) Feminine Gender
(3) Masculine Gender
(4) Neuter Gender

Show Answer/Hide

Answer – (1)

UPTET Exam Paper 1 – Part – II (Language – I – Hindi ) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language – I : Hindi Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam Paper 2019
Part – II भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(1) खेत
(2) प्रभु
(3) नाथ

(4) त्रिकुटी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है ?
(1) लाश
(2) औरत
(3) पतलून

(4) धड़ाम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. छछूदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ है
(1) मिथ्या आडम्बर
(2) अधिक पाने की लालच करना
(3) योग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना

(4) अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. ‘ऋग्वेद’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) ऋक् + वेद
(2) ऋ + गवेद
(3) ऋग + वेद

(4) ऋ + वेद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. ‘आपबीती’ शब्द में समास है
(1) द्वन्द्व समास
(2) द्विगु समास
(3) तत्पुरुष समास

(4) कर्मधारय समास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. ‘घोंसले में चिड़िया है’ में कौन-सा कारक है ?
(1) सम्बन्ध कारक
(2) सम्प्रदान कारक
(3) अधिकरण कारक

(4) अपादान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्रश्न सं. 37 एवं 38 के उत्तर दीजिए – 

गांधीवाद में राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्वों का समन्वय मिलता है । यही इस वाद की विशेषता है । आज संसार में जितने भी वाद प्रचलित हैं वह प्रायः राजनीतिक क्षेत्र में सीमित हो चुके हैं । आत्मा से उनका सम्बंध-विच्छेद होकर केवल बाह्य संसार तक उनका प्रसार रह गया है । मन की निर्मलता और ईश्वर निष्ठा से आत्मा को शुद्ध करना गांधीवाद की प्रथम आवश्यकता है । ऐसा करने से नि:स्वार्थ बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य सच्चे अर्थों में जन सेवा के लिए तत्पर हो जाता है । गांधीवाद में साम्प्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है । इसी समस्या को हल करने के लिए गांधीजी ने अपने जीवन
का बलिदान कर दिया था ।

37. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइये कि संसार के सारे वाद सीमित हैं
(1) साम्प्रदायिकता तक
(2) आत्मा तक
(3) धर्म तक

(4) राजनीतिक क्षेत्र तक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. उपर्युक्त गद्यांश में गांधीवाद का आधार किसे बताया गया है ?
(1) जनसेवा और अध्यात्म को
(2) ईश्वर निष्ठा और मन की निर्मलता को
(3) राजनीतिक अध्यात्म और साम्प्रदायिकता को
(4) राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्व को

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. ‘कनुप्रिया’ के रचनाकार कौन हैं ?
(1) रांगेय राघव
(2) भगवतीचरण वर्मा
(3) नागार्जुन

(4) धर्मवीर भारती

Show Answer/Hide

Answer – (4)

40. प्लुत स्वर कौन-सा है ?
(1) ओउम्
(2) ओम्
(3) ओम
(4) अउम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

41. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से डॉ. हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं का सही अनुक्रम है
(1) मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, निशा निमन्त्रण
(2) निशा निमन्त्रण, मधुबाला, मधुकलश, मधुशाला
(3) मधुबाला, मधुशाला, निशा निमन्त्रण, मधुकलश

(4) मधुकलश, मधुबाला, मधुशाला, निशा निमन्त्रण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. सुमेल कीजिए।
I. हिन्दी साहित्य सम्मेलन             A. 1893
II. काशी नागरी प्रचारिणी सभा    B. 1918
III. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा  C. 1910
.    I II III
(1) C B A
(2) B A C
(3) C A B
(4) A B C

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. ‘तुलसीदास’ के रचनाकार हैं
(1) केशवदास
(2) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(3) डॉ. रामविलास शर्मा
(4) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

44. ‘अन्या से अनन्या’ आत्मकथा किसकी है ?
(1) प्रभा खेतान
(2) सुषम वेदी
(3) उषा प्रियंवदा
(4) मन्नू भंडारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ किसका वाक्य है ?
(1) दादू
(2) नानक
(3) रैदास
(4) कबीर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

UPTET Exam Paper 2019 – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also … 

UPTET Exam Paper 2019
Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)

1. मानव-विकास का प्रारम्भ होता है
(1) पूर्व-बाल्यावस्था से
(2) उत्तर-बाल्यावस्था से
(3) शैशवावस्था से
(4) गर्भावस्था से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. ‘द कंडीशन्स ऑफ लर्निंग’ पुस्तक के लेखक है।
(1) बी. एफ. स्किनर
(2) आर. एम. गेने
(3) आई. पी. पावलव
(4) ई. एल. थार्नडाइक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, हमला व विरोध की अवस्था है।” यह कथन किसका है ?
(1) स्टेन्ले हॉल
(2) सिम्पसन
(3) क्रो एण्ड क्रो
(4) जरशील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. सूक्ष्म शिक्षण के भारतीय प्रतिमान में कुल कितना समय लगता है ?
(1) 40 मिनट
(2) 45 मिनट
(3) 30 मिनट
(4) 36 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. “सीखने का पठार सीखने की प्रक्रिया के मुख्य अभिलक्षण हैं जो उस स्थिति को प्रकट करते हैं जिसमें सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती ।” यह कथन किसका है ?
(1) हालिंगवर्थ
(2) रॉस
(3) स्किनर
(4) गेट्स व अन्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है, तो उसे
(1) बच्चे को नजरअन्दाज कर देना चाहिए
(2) बच्चे को परामर्श देना चाहिए
(3) तत्काल घर वापस भेज देना चाहिए

(4) बच्चे को दण्ड देना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ मुख्यतः सम्बन्धित है
(1) छात्रों के सर्वांगीण विकास से
(2) छात्रों के वृत्तिक विकास से
(3) छात्रों के मानसिक विकास से
(4) शैक्षिक संस्थानों के विकास से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्न में से किसने अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन नहीं किया ?
(1) स्किनर
(3) थार्नडाइक
(2) बी.एस. ब्लूम
(4) कोहलर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. शिक्षा में अवरोधन का तात्पर्य है
(1) बालक का विद्यालय न जाना
(2) बालक द्वारा विद्यालय छोड़ देना
(3) किसी बालक का एक वर्ष से अधिक समय तक एक ही कक्षा में रहना
(4) बालक का विद्यालय में प्रवेश न लेना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. निम्न में से किस कौशल में पूर्व ज्ञान का परीक्षण आता है ?
(1) प्रस्तावना कौशल

(2) समापन कौशल
(3) प्रदर्शन कौशल

(4) उद्दीपन-परिवर्तन कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. किसने बहुविमात्मक प्रज्ञा का प्रत्यय दिया ?
(1) स्पीयरमैन
(2) जॉन मेयर
(3) गार्डनर

(4) गोलमैन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. डिस्लेक्सिया में यह करने में कठिनाई होती है
(1) व्यक्त करने में
(2) खड़े होने में
(3) बोलने में

(4) पढने/वर्तनी में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. निम्न में से क्या समावेशी कक्षा में शिक्षक की भूमिका नहीं है ?
(1) शिक्षक को निःशक्त बच्चों पर ध्यान नहीं देना चाहिए
(2) शिक्षक को बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए
(3) शिक्षक को सीखने में अक्षम को अतिरिक्त समय देना चाहिए

(4) बच्चे की आवश्यकता के अनुरूप बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. कक्षा में छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए
(1) प्रेरित करना चाहिए
(2) रोक देना चाहिए
(3) अनुमति नहीं देनी चाहिए

(4) हतोत्साहित करना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. बच्चे की वृद्धि मुख्यतः सम्बन्धित है
(1) सामाजिक विकास से
(2) भावात्मक विकास से
(3) नैतिक विकास से

(4) शारीरिक विकास से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

error: Content is protected !!