UPTET Exam 2017 Paper – I – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : B

UPTET Exam 2017
Paper – I
Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि
(Child Development & Teaching Method)

1. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(1) सीखने का उद्दीपक – अनुक्रिया सिद्धान्त — थॉर्नडाइक
(2) सीखने का क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त — बी० एफ० स्किनर
(3) सीखने का क्लासिकल सिद्धान्त — पैवलव
(4) सीखने का समग्र सिद्धान्त — हल

2. इनमें से किनका नाम ‘सुजननशास्त्र के पिता’ से जुड़ा हुआ है?
(1) क्रो एवं क्रो
(2) गाल्टन
(3) रॉस
(4) वुडवर्थ

3. ग्रन्थियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?
(1) क्रेशमर
(2) युग
(3) कैनन
(4) स्प्रैन्जर

4. “सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।” यह कथन है
(1) कोल एवं ब्रूस का
(2) ड्रेवहल का
(3) डीहान का
(4) क्रो एवं क्रो का

Read Also ...  UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part - II (Language 1 - Hindi) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. ‘विद्रोह की भावना’ की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से सम्बन्धित है?
(1) बाल्यावस्था
(2) शैशवावस्था
(3) पूर्व किशोरावस्था
(4) मध्य किशोरावस्था

6. सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती है
(1) सीखने का वक्र
(2) सीखने का पठारा
(3) स्मृति
(4) अवधान

7. बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र है
(1) मानसिक आयु x वास्तविक आयु
(2) वास्तविक आयु x 100/ मानसिक आयु
(3) मानसिक आयु x 100 / वास्तविक आयु
(4) वास्तविक आयु + मानसिक आयु

8. सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(1) कोहलर
(2) पैवलव
(3) थॉर्नडाइक
(4) गेस्टाल्ट

9. सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्रों के जोड़े होते हैं
(1) 22
(2) 23
(3) 24
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया।
(1) हल ने
(2) थॉर्नडाइक ने
(3) हेगार्टी ने
(4) स्किनर ने नर ने

11. कोलर निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?
(1) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(2) विकास का सिद्धान्त
(3) व्यक्तित्व का सिद्धान्त
(4) अधिगम का सिद्धान्त

12. बुद्धि के तरल क्रिस्टलीय प्रतिमान के प्रतिपादक कौन थे?
(1) कैटेल
(2) थॉर्नडाइक
(3) वर्नन
(4) स्किनर

13. शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है?
(1) समझ
(2) अनुप्रयोग
(3) सृजनात्मकता
(4) समस्या समाधान

Read Also ...  UPTET Exam Paper 2019 – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. गोलमैन निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?
(1) सामाजिक बुद्धि
(2) संवेगात्मक बुद्धि
(3) आध्यात्मिक बुद्धि
(4) सामान्य बुद्धि

15. निम्न में कौन शेष से भिन्न है?
(1) अधिगम के लिए अधिगम का सिद्धान्त
(2) समान अवयवों का सिद्धान्त
(3) ड्राइव रिडक्शन सिद्धान्त
(4) सामान्यीकरण का सिद्धान्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!