UPTET Exam 2020 Paper 2 - Maths Answer Key

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (1) (Mathematics and Science) (Official Answer Key)

131. कैल्शिनेशन कौन प्रदर्शित करता है ?
(1) MgCO3→ MgO + CO2

(2) 2 Ag + 2 HCl + [O] → 2 AgCl + H2O
(3) 2 Zn + O2→ 2 ZnO
(4) 2 ZnS + 3O2 → 2 ZnO + 2 SO2

Show Answer/Hide

Answer – (1)

132. कौन-सी रंगहीन गैस लेड एसिटेट पेपर को काला कर देती है ?
(4) Br2
(1) SO2
(2) Cl2
(3) H2S

Show Answer/Hide

Answer – (3)

133. निम्न यौगिकों पर विचार कीजिए :
I. BF3
II. IF7
III. CO2
IV. PCl5
इन यौगिकों में इलेक्ट्रानस्नेही हैं
(1) I, II, III और IV
(2) I और II
(3) III और IV
(4) I, III और IV

Show Answer/Hide

Answer – (1)

134. निम्न में से कौन-सा नाभिकस्नेही योगज अभिक्रिया के लिए सबसे अधिक क्रियाशील है ?

Show Answer/Hide

Answer – (1)

135. आवर्त सारणी के एक वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर आने पर
A. विद्युत ऋणात्मकता के मान में कमी आती है
B. परमाणु त्रिज्या में वृद्धि होती है
C. आयनन एन्थैल्पी के मान में कमी आती है
(1) A, B और C
(2) केवल A
(3) केवल B
(4) केवल C

Show Answer/Hide

Answer – (1)

136. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत-चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(1) अवरक्त
(2) X-किरणें
(3) सूक्ष्मतरंग
(4) पराश्रव्य

Show Answer/Hide

Answer – (4)

137. पृथ्वी के चुम्बकीय भूमध्य रेखा पर नतिकोण का मान होता है
(1) 180°
(2) 0°
(3) 45°
(4) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

138. डेसीबल है
(1) एक वाद्य स्वरक
(2) एक वाद्ययंत्र
(3) शोर का तरंगदैर्घ्य
(4) ध्वनि स्तर की एक माप

Show Answer/Hide

Answer – (4)

139. किरचॉफ धारा नियम किसके संरक्षण पर आधारित है ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) संवेग
(3) द्रव्यमान
(4) आवेश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

140. m द्रव्यमान के एक कण की गतिज ऊर्जा E है । इसका संवेग होगा
(1)
(2) 1/2 mE
(3) 2 mE
(4)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

141. अयस्क कॉपर पाइराइट का सान्द्रण किया जाता है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) चुम्बकत्व विधि के द्वारा
(3) फेन उत्प्लवन विधि के द्वारा
(4) गुरुत्वीय विधि के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

142. 2-methyl propane में 3° – कार्बन की संख्या है
(1) 2
(2) 1
(3) 3
(4) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

143. निम्नलिखित यौगिक का आई.यू.पी.ए.सी. नाम क्या होगा ?

(1) Isopropyl methyl ether

(2) 1 – methoxy-1 – methyl ethane
(3) 2 – methoxy – 2 – methyl ethane
(4) 2 – methoxy propane

Show Answer/Hide

Answer – (4)

144. कार्बन के बाद श्रृंखलन हेतु बंध ऊर्जा है
(1) P
(2) N
(3) S
(4) Si

Show Answer/Hide

Answer – (4)

145. पदार्थ x के nx मोल को पदार्थ y के ny मोल में घोला गया।
A. पदार्थ x तथा y के मोल अंशों का योग 1 होता है
B. x का मोल अंश = x के मोलों की संख्या / विलयन के मोलों की संख्या

C. y का मोल अंश =
D. x का मोल अंश =
(1) A, B और C
(2) केवल D
(3) केवल A
(4) केवल A, B

Show Answer/Hide

Answer – (1)

146. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन, हार्मोन की तरह कार्य करता है ?
(1) विटामिन E

(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

147. पांच जगत वर्गीकरण विधि के अनुसार बैक्टीरिया और नील हरित शैवाल को सम्मिलित किया गया है
(1) पादप में
(2) प्रोटिस्टा में
(3) कवक में
(4) मोनेरा में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

148. निम्न में से कौन-सा ऊतक है ?
(1) फेफड़ा
(2) अण्डाशय
(3) रक्त
(4) वृक्क

Show Answer/Hide

Answer – (3)

149. अंडजनन की प्रक्रिया में जो हार्मोन अधिकतम होता है, उसका नाम है
(1) एल.एच.
(2) प्रोजेस्टेरान
(3) एस्ट्रोजेन
(4) एफ.एस.एच.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

150. हिप्पोकैम्पस है एक
(1) स्तनधारी
(2) सीलेन्टरेट
(3) प्रोटोकार्डेट
(4) मीन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!