उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (B), सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय की उत्तरकुंजी (Part – IV, Social Studies / Other Subject Answer Key).
UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (B) सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय (Part – IV, Social Studies / Other Subject)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : D
UPTET Exam 2017
Paper – II
भाग – IV (B) सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय
(Part – IV (B) Social Studies / Other Subject)
भाग – IV(B) : सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय
91. भिलाई इस्पात कारखाना स्थित है
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) झारखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) ओडिशा में
Click To Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित शैलों में से कौन-सा अवसादी शैल का उदाहरण है?
(a) स्लेट
(b) संगमरमर
(c) शेल
(d) ग्रेनाइट
Click To Show Answer/Hide
93. पुच्छलतारे की पूंछ की दिशा सदैव होती है
(a) सूर्य की ओर
(b) सूर्य से दूर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर
Click To Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन-सा भ्रंश से संबंधित है?
(a) समपनति
(b) नतिलंब घाटी
(c) हॉगबैक
(d) ग्राबेन
Click To Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं है?
(a) आटाकामा
(b) अरबिया
(c) गोबी
(d) कालाहारी
96. तापक्रम विलोमता का अर्थ है
(a) बढ़ती ऊंचाई के साथ घटता तापक्रम
(b) बढ़ती ऊंचाई के साथ बढ़ता तापक्रम
(c) बढ़ती ऊंचाई के साथ स्थिर तापक्रम
(d) बढ़ती ऊंचाई के साथ अस्थिर तापक्रम
Click To Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित जलाशयों में से कौन-सा रिहन्द परियोजना से संबंधित है?
(a) गांधी सागर
(b) गोविन्द बल्लभ पंत सागर
(c) जवाहर सागर
(d) गोविन्द सागर
Click To Show Answer/Hide
98. शिपकी ला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रा है
(a) जम्मू एवं कश्मीर का
(b) उत्तराखंड का
(c) सिक्किम का
(d) हिमाचल प्रदेश का
Click To Show Answer/Hide
99. सामाजिक अध्ययन के अध्यापक को विषय-वस्तु के साथ-साथ ज्ञान होना चाहिए
(a) शिक्षा के उद्देश्यों का
(b) शिक्षण विधियों का
(c) शिक्षण तकनीक का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
100. भूगोल शिक्षण हेत सर्वाधिक उपयोगी सहायक सामग्री है
(a) कैलेंडर
(b) मानचित्र
(c) फ्लैश कार्ड
(d) बैरोमीटर
Click To Show Answer/Hide
101. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मौलिक अधिकारों से संबंधित है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV
Click To Show Answer/Hide
102. पंचायती राज को सुदृढ़ करने हेतु भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा संशोधन किया गया?
(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 73वां संशोधन
(d) 86वां संशोधन
Click To Show Answer/Hide
103. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है
(a) न्यूयॉर्क में
(b) लंदन में
(c) हेग में
(d) पेरिस में
104. जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन विषय भारतीय संविधान के अंतर्गत किस सूची में शामिल है?
(a) राज्य सूची
(b) संघ सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट विषय
Click To Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन-सा निदेशक सिद्धांत विदेश नीति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 48
(b) अनुच्छेद 49
(c) अनुच्छेद 50
(d) अनुच्छेद 51
Click To Show Answer/Hide