उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language – I : Hindi Answer Key).
UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D
UPTET Exam 2017
Paper – II
भाग – II – भाषा – I : हिंदी
(Part – II – Language – I : Hindi)
31. ‘विद्यार्थी’ में कौन-सी संधि है?
(a) दीर्घ संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि
Click To Show Answer/Hide
32. ‘कानन’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) पुष्प
(b) विहिप
(c) वन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
33. ‘वाक्य विग्रह’ का अर्थ है
(a) शब्दों को जोड़ना
(b) वाक्य रचना करना
(c) वाक्य खंडों को अलग-अलग करके उनका संबंध बताना
(d) संधि और समास बताना
Click To Show Answer/Hide
34. विनु पग चले सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना। इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) असंगति
(d) दृष्टांत
Click To Show Answer/Hide
35. ‘सुई’ का तत्सम रूप क्या है?
(a) सुज्जा
(b) सूचि
(c) सलाई
(d) सूची
Click To Show Answer/Hide
36. ‘परिसीमन’ का विलोम है
(a) ससीम
(b) निरसीमन
(c) असीमन
(d) ससीमन
37. ‘घूसर’ शब्द का पर्याय है
(a) अश्व
(b) मेघ
(c) गर्दभ
(d) अजा
Click To Show Answer/Hide
38. ‘धूर्तों अर्थात् जीवों द्वारा होने वाला (दुख)’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(a) आधिदैविक
(b) आधिभौतिक
(c) आधिदैहिक
(d) आत्मघाती
Click To Show Answer/Hide
39. ‘ऊंट की चोरी निहुरे-निहुरे’ का अर्थ है
(a) जान जोखिम में डालना
(b) बड़े काम छिपकर नहीं किए जा सकते
(c) उदंड व्यक्ति की दुष्टता
(d) किसी की वस्तु, किसी दूसरे को देना
Click To Show Answer/Hide
40. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है?
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रीहि
Click To Show Answer/Hide
41. अयोगवाह कहा जाता है
(a) महाप्राण को
(b) अनुस्वार एवं विसर्ग को
(c) संयुक्त व्यंजन को
(d) अल्पप्राण को
Click To Show Answer/Hide
42. एक ओर अजगरहिं लखि एक ओर मृगराय।
विकल बटोही बीच ही पर्यो मूरछा खाया।।
इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है
(a) रौद्र रस
(b) वीर रस
(c) भयानक रस
(d) करुण रस
Click To Show Answer/Hide
43. ‘से’ विभक्ति निम्न में से किस कारक के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) सम्प्रदान
(d) करण
Click To Show Answer/Hide
44. ‘उसने नहाकर भोजन किया’ इस वाक्य में ‘नहाकर’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) द्विकर्मक क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया
Click To Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में वाचन शिक्षण की विधि नहीं है
(a) ध्वनि साम्य विधि
(b) अनुध्वनि विधि
(c) व्याख्या विधि
(d) समवेत पाठ विधि