उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2022 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी (January) 2022 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2022 – भाषा – 1 (हिन्दी) की उत्तरकुंजी (Language – I – Hindi with Official Answer Key).
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – I (CDP) Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – II (Language 1 – Hindi) Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – III (Language II – English) Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – III (Language II – Sanskrit) Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – V (EVS) Answer Key
UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5)
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – 1 (हिन्दी) (Language – I – Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C
UPTET Exam 23 Jan 2022
Paper – I
Part – II भाषा – 1 (हिन्दी)
(Language – I – Hindi)
प्रश्न सं. 31 – 35 : दिये गये गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के विकल्प छाँटिए :
आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे । घूमते भटकतें ही वे भारत पहुंचे थे। यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते, तो आज भारत में उनके वंशज न होते । भगवान बुद्ध घुमक्कड़ थे । भगवान महावीर घुमक्कड़ थे। वर्षाऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु में उन्होंने बुद्धत्व प्राप्त ‘किया। 35 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरन्तर घूमते ही रहे। अपने आप को समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाये रहे । अपने शिष्यों से उन्होंने कहा था “चरथ भिक्खवे” चारिक” हे भिक्षुओं ! घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्ध कभी भारत के बाहर नहीं गये किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान उत्तर में मंगोलिया पश्चिम में मकनियाँ और दक्षिण में बाली द्वीप तक धावा.मारा । श्रवण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया । दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया । जीवनपर्यन्त घूमते रहे । मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिये और शंकराचार्य, बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी बद्रिकाश्रम में घूमते रहे । कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।
31. घुमक्कड़ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?
(1) अक्कड़
(2) कड़
(3) अड़
(4) ड़
Click To Show Answer/Hide
32. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) पावापुरी
(2) पारसौली
(3) कुशीनगर
(4) वैशाली
Click To Show Answer/Hide
33. स्वच्छन्द में कौन-सी सन्धि है ?
(1) विसर्ग
(2) व्यंजन
(3) गुण
(4) दीर्घ
Click To Show Answer/Hide
34. महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी
(1) 12 वर्ष
(2) 80 वर्ष
(3) 45 वर्ष
(4) 35 वर्ष
Click To Show Answer/Hide
35. “श्रुति धर्म” का क्या अर्थ है?
(1) जैन धर्म
(2) वैदिक धर्म
(3) मुस्लिम धर्म
(4) बौद्ध धर्म
Click To Show Answer/Hide
36. का उच्चारण स्थान होता है।
(1) नासिक्य
(2) कंठ तलव्य
(3) मूर्धन्य
(4) कंठोष्ठ्य
Click To Show Answer/Hide
37. ‘चार गज मलमत’ में कौन-सा विशेषण है ?
(1) संख्यावाचक
(2) सार्वनामिक
(3) परिमाणबोधक
(4) गुणवाचक
Click To Show Answer/Hide
38. ‘समास’ का विलोम क्या है?
(1) व्यास
(2) साहसिक
(3) समस्या
(4) सामासिक
Click To Show Answer/Hide
39. ‘सुन्न’ का तत्सम रूप क्या है ?
(1) सून
(2) शून्य
(3) सूना
(4) सन्न
Click To Show Answer/Hide
40. ‘आँख की किरकिरी होने’ का अर्थ है
(1) अप्रिय लगना
(2) बहुत प्रिय होना
(3) कष्टदायक होना
(4) धोखा देना
Click To Show Answer/Hide
41. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(1) अनुग्रहीत
(2) अनुग्रहित
(3) अनग्रहीत
(4) अनुगृहीत
42. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है
(1) पैद्रिक
(2) पैतृक
(3) पैतरिक
(4) पैतृक
Click To Show Answer/Hide
43. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?
(1) दन्त
(2) दन्तालु
(3) तालु
(4) मूर्धा
Click To Show Answer/Hide
44. ‘अत्यंत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अत
(2) अति
(3) अत्य
(4) अ
Click To Show Answer/Hide
45. ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(1) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है
(2) पर्वत के पास की भूमि
(3) पर्वत का शिखर
(4) प्राणियों के पेट का एक अंग
Click To Show Answer/Hide