131. सन्तुलित आहार में सुरक्षात्मक पोषक तत्व है।
(1) विटामिन व खनिज लवण
(2) कार्बोज
(3) वसा
(4) प्रोटीन
Click To Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित विधियों में से भोजन पकाने की सर्वोत्तम विधि क्या है ?
(1) सेंकना
(2) उबालना
(3) भूनना
(4) तलना
Click To Show Answer/Hide
133. ट्रिप्सिन एन्जाइम किस क्रिया में सहायक होता है ?
(1) न्यूक्लिक अम्ल के पाचन में
(2) प्रोटीन के पाचन में
(3) कार्बोहाइड्रेट के पाचन में
(4) वसा के पाचन में
Click To Show Answer/Hide
134. चेचक के विषाणु का नाम बताइए ।
(1) बैसिलस टाइफोसस
(2) वेरीयोला वाइरस
(3) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(4) विब्रियो कॉलेरी
Click To Show Answer/Hide
135. शेफर विधि का प्रयोग किया जाता है
(1) टाँग की हड्डी टूटने पर
(2) रोगी के पानी में डूबने पर
(3) पसली की हड्डी टूटने पर
(4) सामान्य मूर्छा आ जाने पर
Click To Show Answer/Hide
136. संपोषणीय विकास के संकल्पना की व्याख्या सर्वप्रथम किसमें की गयी है ?
(1) प्रथम पृथ्वी सम्मेलन रिपोर्ट
(2) मानव विकास रिपोर्ट
(3) विश्व विकास रिपोर्ट
(4) ब्रुटलैंड कमीशन रिपोर्ट
Click To Show Answer/Hide
137. निम्न में से किसे भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कहा जाता है ?
(1) कछुआ
(2) घडियाल
(3) मगर
(4) डाल्फिन गैंगेटिका
Click To Show Answer/Hide
138. किस वर्ष वन संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था ?
(1) 1980
(2) 1988
(3) 1986
(4) 1990
Click To Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से कौन-सा हरितगृह प्रभाव गैस नहीं है ?
(1) मिथेन
(2) नाइट्रोजन
(3) कार्बन-डाई-आक्साइड
(4) ओज़ोन
140. निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा संरक्षण की विधि नहीं है ?
(1) जैविक खाद
(2) फसल चक्र
(3) कीटनाशक रसायन
(4) मृदा अपरदन रोकना
Click To Show Answer/Hide
141. सिलाई मशीन कब भारी चलती है ?
(1) शटल में धागा अटक जाने पर
(2) तेल की कमी तथा सफाई नहीं करने पर
(3) बेल्ट बहुत ढीला होने पर
(4) प्रेशर फुट में ज्यादा दबाव होने पर
Click To Show Answer/Hide
142. वृद्धावस्था में कॅल्शियम की कमी से कौन-सा रोग हो जाता है ?
(1) ऑस्टियोमलेशिया
(2) रिकेट्स
(3) ऑस्टियोपोरोसिस
(4) एनीमिया
Click To Show Answer/Hide
143. हीमोग्लोबिन में प्रोटीन नामक तत्व कौन-सा है ?
(1) लिपोप्रोटीन
(2) हीम
(3) हीमोग्लोबिन
(4) ग्लोबिन
Click To Show Answer/Hide
144. आजकल यूरोप और भारत में किस जर्मन शिक्षाशास्त्री की पाठ योजना पद्धति प्रचलित है ?
(1) हरबर्ट
(2) फ्रोबेल
(3) माण्टेसरी
(4) डाल्टन
Click To Show Answer/Hide
145. योजना विधि आधारित है।
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) करके सीखने पर
(3) सुनने पर
(4) देखने पर
Click To Show Answer/Hide
146. पंचम सवारी ताल में कितनी मात्रायें होती हैं ?
(1) 15
(2) 16
(3) 12
(4) 14
Click To Show Answer/Hide
147. बन्दे मातरम देश गान का रचयिता कौन है ?
(1) अमीर खुसरो
(2) रबिन्द्र नाथ टैगोर
(3) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(4) बंकिम चन्द्र चटर्जी
Click To Show Answer/Hide
148. राग भैरव का गायन समय क्या है ?
(1) रात्रि
(2) प्रात: काल
(3) दोपहर
(4) सायंकाल
149. सामान्य मृदा में कार्बन : नाइट्रोजन अनुपात होता है…
(1) 20 : 1
(2) 5 : 1
(3) 10 : 1
(4) 15 : 1
Click To Show Answer/Hide
150. विशिष्ट मृदा में मृदा वर्ग कणों के आपेक्षिक अनुपात को कहते हैं
(1) मृदा समूह
(2) मृदा समुच्चय
(3) मृदा संरचना
(4) मृदा कणाकार
Click To Show Answer/Hide
Read Also : |
---|